India Pakistan Border Firing Latest News | Jammu Kashmir Situation Update | Pakistan Army Soldiers Killed By Indian Army | BSF और आर्मी के 4 जवान शहीद, 6 नागरिकों की मौत; जवाबी कार्रवाई में पाक के 3 कमांडो और 5 सैनिक ढेर

  • Hindi News
  • National
  • India Pakistan Border Firing Latest News | Jammu Kashmir Situation Update | Pakistan Army Soldiers Killed By Indian Army

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

श्रीनगर16 मिनट पहले

पाकिस्तानी सेना की फायरिंग के जवाब में भारतीय सेना ने भी उनके बंकर तबाह कर दिए। आर्मी ने उड़ी सेक्टर में तबाह किए बंकर का वीडियो जारी किया है।

दिवाली पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार सुबह ही पाकिस्तानी सेना ने LOC पर सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान की फायरिंग में BSF और आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए, 6 नागरिकों की भी मौत हुई है। सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 3 कमांडो और 5 जवान ढेर कर दिए।

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ, केरन, गुरेज सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया। कुपवाड़ा से लेकर बारामूला तक पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है।

  • पाकिस्तान की फायरिंग में बारामूला सेक्टर में BSF के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हुए। राकेश डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के गंगानगर के रहने वाले थे।
  • उड़ी सेक्टर में 2 सेना के जवान और गुरेज सेक्टर में एक जवान शहीद हुआ।
  • फायरिंग में मारे गए 6 नागरिकों में से 3 उड़ी सेक्टर के रहने वाले हैं।
  • 4 अन्य जवान और 8 नागरिक गंभीर रूप से घायल हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
शहीद सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल। वे उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के गंगानगर के रहने वाले थे।

शहीद सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल। वे उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के गंगानगर के रहने वाले थे।

पाकिस्तान के बंकर और लॉन्च पैड तबाह किए

जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी बंकरों को भी तबाह कर दिया है। इसके अलावा फ्यूल डम्प और लॉन्च पैड भी तबाह किए गए हैं। करीब 12 पाकिस्तानी सैनिक जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हैं।

केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश

कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आज LOC स्थित केरन सेक्टर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं। इसके बाद ही सभी जवानों को अलर्ट कर दिया गया था। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया। आशंका है कि सीजफायर की आड़ में पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।

नवंबर में 128 बार सीजफायर वॉयलेशन

इस हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है। इंडियन आर्मी के सूत्रों के मुताबिक, इस साल पाकिस्तान की तरफ से 4052 बार सीज फायर का उल्लंघन किया गया है। इनमें 128 बार नवंबर और 394 बार अक्टूबर में सीज फायर हुआ है। पिछले साल 3233 बार सीज फायर का उल्लंघन हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वीर जवानों के लिए घर में दीया जलाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात जवानों के लिए ट्वीट किया। लिखा, ”साथियों हमें अपने उन जांबाज सैनिकों को भी याद रखना है जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं। भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं। हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं। हमें घर में भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में एक दीया जलाना है। मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है। आपके लिए कामना कर रहा है। मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं। जिनके बेटे-बेटियां आज सरहद पर हैं। हर वो व्यक्ति जो देश की किसी न किसी जिम्मेदारी की वजह से अपने घर पर नहीं है। अपने परिवार से दूर है। मैं हृदय से ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New road to be opended in Patna to bypass Income Tax Golamber from Veerchand Patel to Baily Road | आयकर गोलंबर गए बिना वीरचंद पटेल पथ से बेली रोड निकलने के लिए एक नई रोड जल्द मिलेगी

Fri Nov 13 , 2020
Hindi News Local Bihar New Road To Be Opended In Patna To Bypass Income Tax Golamber From Veerchand Patel To Baily Road Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप पटनाएक घंटा पहले कॉपी लिंक आयकर गोलंबर पर ट्रैफिक का भार कम करने के […]

You May Like