कानपुर। कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां पर देर रात से लापता सात वर्षीय मासूम बच्ची का शव एक मंदिर के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला है। घटना को देखकर प्रथम दृष्टया तंत्र मंत्र के नाम पर बच्चे की बलि के साथ नृसंश हत्या का प्रतीत हो रही है। हत्यारे की क्रूरता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मासूम के शरीर से दिल और फेफड़ा गायब है। घटना की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौजूद है और ग्रामीणों को समझाते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भदरस गांव निवासी करन कुरील की सात वर्षीय बच्ची श्रेया शनिवार को दीपावली पर्व के चलते शाम करीब छह बजे पटाखा लेने के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि बच्ची को गांव ही एक किशोर पटाखा दिलाने के लिए ले गया था। इसके बाद रात तक बच्ची घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन रात के अंधेरे में उसका कुछ पता नहीं चल सका।
रविवार को सुबह भोर होते ही परिजन गांव वालों के साथ बच्ची की खोजबीन में जुट गए। बच्ची को खोजते हुए ग्रामीणों को लापता बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में काली मंदिर के पास ही स्थित गन्नू बाबू के खेत में देख ग्रामीण व परिजन अवाक रह गए। बच्ची के शरीर से गले से नीचेे का पूरा हिस्सा गायब था। साथ ही गाल पर भी गहरा छेद कर काफी हिस्सा निकाल लिया था। शरीर से दिल और फेफड़ा समेत पूरा पेट फटा देख लोग सहम गए। इस दौरान बच्ची के हाथ व पैर पर रंग लगा होने पर ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र के नाम पर बलि दिए जाने की आशंका जताई।
मामले की जानकारी मिलते ही घाटमपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह के साथ भारी पुलिस बल मौके पहुंच गया। मामला नरबलि से जुड़ता देख थाना प्रभारी ने आलाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए डॉग व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली की शाम से लापता बच्ची का शव मिला है। घटना में कई बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे क्या कारण है उनका पता जल्द ही लगाते हुए घटना का खुलासाा किया जााएग।
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान के 49 प्रतिशत लोगों ने इमरान सरकार को महंगाई के लिए ठहराया जिम्मेदार
यह खबर भी पढ़े: शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने इस खास अंदाज में रोहनप्रीत संग मनाई पहली दिवाली