A big challenge for Neeraj, a German player, India has so far won two medals in athletics at the 1900 Paris Olympics. | नीरज के लिए जर्मन खिलाड़ी बड़ी चुनौती,भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे।

  • Hindi News
  • Sports
  • A Big Challenge For Neeraj, A German Player, India Has So Far Won Two Medals In Athletics At The 1900 Paris Olympics.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 कोटा हासिल कर लिए हैं। लेकिन इसमें पदक की सबसे बड़ी उम्मीद हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हैं। भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे। नॉर्मन प्रिचार्ड ने 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स में सिल्वर मेडल जीता था। आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा से क्यों पदक की उम्मीद है? उनकी तैयारी कैसी है? उनका हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है?
87.86 मीटर थ्रो के साथ क्वालिफाई- जनवरी में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट इवेंट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। यहां उन्होंने 87.86 मीटर का थ्रो किया था। वे सर्जरी के बाद वापसी कर रहे थे। 2018 में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता। रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने 85.38 मी का थ्रो फेंका था।

2018 में 4 डायमंड लीग में उतरे और सभी में चौथे पर रहे। 2016 वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

तैयारी 4 दिसंबर से भुवनेश्वर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। लॉकडाउन लगने से पहले वे तुर्की में ट्रेनिंग कर रहे थे। मई के अंत में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

चुनौती जर्मनी के रोहलर और जोहानेस होंगे। रोहलर ओलिंपिक चैंपियन हैं और पर्सनल बेस्ट 93.90 मीटर का है। जोहानेस का बेस्ट 97.76 मीटर है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gill and Siraj show that Indian domestic cricket is alive | गिल और सिराज ने दिखाया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट जीवित है

Thu Dec 31 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक चंद्रेश नारायणन मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्ट्रेंथ को दिखाया। डेब्यू कर रहे गिल और सिराज मैच के दौरान कभी […]

You May Like