- Hindi News
- Career
- Union Education Minister Will Again Hold A Virtual Meeting On Sunday, The 12th Exam And Other Entrance Exam Can Be Decided
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कल यानी रविवार 23 मई को कल एक मीटिंग आयोजित करेंगे। इस मीटिंग में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अन्य एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन पर चर्चा की जाएगी। बैठक में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और राज्य परीक्षा बोर्डों के अध्यक्ष और स्टॉक होल्डर शामिल होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
The Hon’ble Prime Minister has desired that any decision affecting the careers of his beloved students has to be taken in wide consultations with all State Governments & Stakeholders. I recently held a meeting with the State Education Secretaries in this regards. (1/4)
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 22, 2021
सुबह 11.30 बजे होगी मीटिंग
इस बारे में शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट कर जानकारी दी कि राज्य सरकार के सभी शिक्षा मंत्रियों और सचिवों से आगामी परीक्षाओं के संबंध में विचार- विमर्श के लिए बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। यह वर्चुअल मीटिंग 23 मई, 2021 रविवार को सुबह 11.30 बजे आयोजित होगी।
पहले भी आयोजित हो चुकी है बैठक
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल इस विषय पर एक बैठक आयोजित कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने सभी राज्यों से सुझाव मांगे थे। इस दौरान सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों से शामिल होने के निर्देश दिए गए थे।
देश में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से ही बोर्ड परीक्षाओं सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके तहत CBSE बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट करने का फैसला किया है।