petrol diesel price today ; petrol diesel price 12 September ; petrol ; diesel ; Petrol-diesel became cheaper today, petrol in Delhi reached 81.86 and diesel at Rs 73.93 per liter | आज फिर सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में पेट्रोल 81.86 और डीजल 73.93 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Utility
  • Petrol Diesel Price Today ; Petrol Diesel Price 12 September ; Petrol ; Diesel ; Petrol diesel Became Cheaper Today, Petrol In Delhi Reached 81.86 And Diesel At Rs 73.93 Per Liter

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वैश्विक बाजार में अभी सुस्ती का आलम है। सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए अपने तेल की कीमत घटा दी है

  • राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 13 और डीजल के दाम में 12 पैसे की कटौती की गई है
  • गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की गई थी

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों 11 से 13 पैसे की कमी की गई है, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमतों में 10 से 12 पैसे तक की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 13 और डीजल के दाम में 12 पैसे की कटौती की गई है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81.86 और डीजल 72.93 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है।

गुरुवार को भी काम हुई थी दोनों के कीमत
गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई थी। 10 सितंबर को पेट्रोल की कीमतों 8 से 9 पैसे की कमी की गई थी, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमतों में 10 से 12 पैसे तक की कमी आई थी।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 81.86 72.93
मुंबई 88.51 79.45
चेन्नई 84.45 78.26
कोलकाता 83.36 76.43
इंदौर 89.63 80.72
भोपाल 89.59

80.65

जयपुर 89.12 81.99
पटना 84.43 78.18

18रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

सऊदी अरब ने घटाई कच्चे तेल के कीमत

सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए अपने तेल की कीमत घटा दी है। इससे यह पता चलता है कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने से तेल बाजार में हाल में बढ़ी मांग में फिर से कमजोरी आ रही है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी सऊदी अरब ने अपने तेल की कीमत घटाकर प्राइस वार शुरू कर दी थी, जिसके बाद क्रूड की वैश्विक कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US Hospitals Turn Down Remdesivir, Limit Use To Sickest COVID-19 Patients

Sat Sep 12 , 2020
Remdesivir was first authorized by the FDA in May for emergency use in COVID-19 patients.  U.S. hospitals have turned down about a third of their allocated supplies of the COVID-19 drug remdesivir since July as need for the costly antiviral wanes, the Department of Health and Human Services (HHS) confirmed […]