CBIC suspends licenses of 56 customs brokers | ​​​​​​​सीबीआईसी ने जाली निर्यातकों से जुड़े 56 कस्टम्स ब्रोकर्स के लाइसेंस नीलंबित किए

नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस मामले में 62 ऐसे कस्टम्स ब्रोकर्स की जांच की गई थी, जिन्होंने 1,431 अज्ञात निर्यातकों के 15,290 से ज्यादा निर्यात कंसाइनमेंट्स हैंडल किए थे

  • अधिकारियों ने अब तक अज्ञात निर्यातकों के 226 करोड़ रुपए के आईजीएसटी रिफंड ब्लॉक किए हैं
  • सीबीआईसी ने सभी आयात कंसाइनमेंट्स की 100% जांच के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने रविवार को कहा कि उसने जाली निर्यातकों से जुड़े 56 कस्टम्स ब्रोकर्स के लाइसेंस नीलंबित कर दिए हैं। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एनालिटिक्स एंड रिस्क मैनेजमेंट (डीजीएआरएम) ने जालसाजी करने वाले निर्यातकों से जुड़े कस्टम्स ब्रोकर्स के आंकड़ों का विश्लेषण किया था। इसी के आधार पर 56 कस्टम्स ब्रोकर्स के लाइसेंस नीलंबित किए गए हैं।

नीलंबित किए गए 37 ब्रोकर्स दिल्ली के हैं

सीबीआईसी ने एक बयान में कहा कि 56 कस्टम्स ब्रोकर्स के लाइसेंस अगस्त 2019 से लेकर अब तक के लिए नीलंबित किए गए हैं। इनमें से 37 ब्रोकर्स दिल्ली के हैं। इस मामले में 62 कस्टम्स ब्रोकर्स की जांच की गई थी। इन ब्रोकर्स ने 1,431 अज्ञात निर्यातकों के 15,290 से ज्यादा निर्यात कंसाइनमेंट्स हैंडल किए थे।

अज्ञात निर्यातकों ने आईजीएसटी रिफंड का भी दावा किया था

एक मामले में एक कस्टम्स ब्रोकर ने 99 अज्ञात एक्सपोर्टर्स के निर्यात हैंडल किए थे। इन अज्ञात निर्यातकों ने 121.79 करोड़ रुपए के आईजीएसटी रिफंड का दावा किया था। सीबीआईसी ने कहा कि इन कस्टम्स ब्रोकर्स की गतिविधियां कुछ समय से संदेह के घेरे में थीं।

नीलंबित कस्टम्स ब्रोकर्स कारोबार नहीं कर पाएंगे

इस मामले में अधिकारी अब तक 226 करोड़ रुपए के आईजीएसटी रिफंड को ब्लॉक कर पाए हैं। 56 कसटम्स ब्रोकर्स के लाइसेंस नीलंबित हो चुके हैं और बाकी की जांच चल रही है। नीलंबित किए जा चुके कस्टम्स ब्रोकर्स कारोबार नहीं कर पाएंगे।

आयात में भी हेराफेरी की आशंका

सीबीआईसी ने कहा कि सभी आयात कंसाइनमेंट्स की 100 फीसदी जांच के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है, क्योंकि माना जा रहा है कि संदिग्त कस्टम्स ब्रोकर्स आयात में भी हेराफेरी कर रहे होंगे। मध्य जुलाई तक 7,516 निर्यातक सीबीआई के जोखिम वाले निर्यातकों की सूची में शामिल थे।

प्रमुख बंदरगाहों की माल ढुलाई अगस्त में लगातार 5वें महीने घटी, अप्रैल से अगस्त तक का कार्गो वॉल्यूम 17% गिरा

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Landslides at 9 different places, 9 missing, 22 missing after heavy rains in Sindhupal Chowk district | सिंधुपाल चौक जिले में भारी बारिश के बाद दो अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन, 9 की मौत, 22 लापता

Sun Sep 13 , 2020
Hindi News International Landslides At 9 Different Places, 9 Missing, 22 Missing After Heavy Rains In Sindhupal Chowk District काठमांडू4 घंटे पहले नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले में रविवार को भूस्खलन के बाद टूटी सड़क के किनारे खड़े स्थानीय लोग। सिंधुपाल चौक जिले के अफसरों के मुताबिक बारहबीस म्युनिसिपैलिटी में […]