petrol price today ; diesel price today ; petrol ; diesel ; petrol-diesel ; Petrol-diesel prices fall sharply, Delhi Petrol 81.72 and Diesel reached Rs 73.78 per liter | पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल 81.72 और डीजल 72.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Utility
  • Petrol Price Today ; Diesel Price Today ; Petrol ; Diesel ; Petrol diesel ; Petrol diesel Prices Fall Sharply, Delhi Petrol 81.72 And Diesel Reached Rs 73.78 Per Liter

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं और रुपए में मज़बूती लौटी है

  • राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 14 और डीजल के दाम में 15 पैसे की कटौती की गई है
  • इससे पहले शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की गई थी

सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर आज लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। सोमवार को पेट्रोल के भाव में 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 81.72 रुपए और डीजल की कीमत 72.78 रुपए पर आ गई है। इससे एक दिन पहले, रविवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। जबकि, बीते शनिवार को डीजल-पेट्रोल, दोनों सस्ते हुए थे।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 81.72 72.78
मुंबई 88.38 79.29
चेन्नई 84.72 78.12
कोलकाता 83.23 76.28
इंदौर 89.49 80.56
भोपाल 89.44

80.49

जयपुर 89.91 81.77
पटना 84.29 78.05

अभी और सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं और रुपए में मज़बूती लौटी है। ऐसे में एक्सपर्ट घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं। अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल और डीजल में 5 फीसदी कमी की जा सकती है। लिहाजा पेट्रोल और डीजल 2.5 से 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो सकता है।

सऊदी अरब ने घटाई कच्चे तेल की कीमत
सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए अपने तेल की कीमत घटा दी है। इससे यह पता चलता है कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने से तेल बाजार में हाल में बढ़ी मांग में फिर से कमजोरी आ रही है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी सऊदी अरब ने अपने तेल की कीमत घटाकर प्राइस वार शुरू कर दी थी, जिसके बाद क्रूड की वैश्विक कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई थी।

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WHO Reports 307,930 New Global Coronavirus Cases

Mon Sep 14 , 2020
India leads the world in new cases reported each day. (File) The World Health Organization reported a record one-day increase in global coronavirus cases on Sunday, with the total rising by 307,930 in 24 hours. The biggest increases were from India, the United States and Brazil, according to the agency’s […]