Mumbai’s American Consulate released a funny video, diplomatic testing knowledge by understanding Hindi idioms | मुंबई के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने जारी किया मजेदार वीडियो, हिंदी मुहावरों को समझकर ज्ञान परख रहे राजनयिक

  • Hindi News
  • Career
  • Mumbai’s American Consulate Released A Funny Video, Diplomatic Testing Knowledge By Understanding Hindi Idioms

मुंबई20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज हिंदी दिवस है। इस मौके पर भारत और अमेरिका दोस्ती को दिखाने के लिए मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने एक मजेदार और अनूठा वीडियाे शेयर किया है। इस वीडियाे में हिंदी के मशहूर मुहावरों को अंग्रेजी में समझने की काेशिश की गई है। वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी राजनयिक एडम हॉल हिंदी के मुहावरों को लेकर अपना हिंदी ज्ञान परख रहे हैं।

चोर-चोर मौसेरे भाई पर अटके एडम हॉल
हिंदी दिवस पर वायरल हो रहे वीडियो में एडम ने ‘मुख में राम बगल में छुरी’, ‘खाली दिमाग शैतान का घर’, ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ जैसे मशहूर मुहावरों को समझने की कोशिश की, लेकिन एक मुहावरा चोर-चोर मौसेरे भाई पर वह अटक गए। एडम ने बताया कि उन्हें हिंदी बेहद पसंद है और वह बीते चार साल से इस भाषा को सीख रहे हैं।

हिंदी को लेकर पहला प्रयोग
वायरल वीडियो में हिंदी के मशहूर मुहावरों को एक अमेरिकी राजनयिक द्वारा अंग्रेजी में समझने का शायद पहला वीडियो है। वीडियो में हिंदी के मुहावरों के साथ अंग्रेजी में उसी अंदाज और भाव से कहे गए मुहावरों को भी बताया गया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रेम पलक्कड़ ने कहा, ‘कई भारतीय इन मुहावरों को नहीं समझ पाते हैं। हम आपकी मेहनत की तारीफ करते हैं।’ एक अन्य यूजर नितीना कातकर ने एडम को करेक्ट करते हुए कहा, मौसेरे का मतलब कजिन ब्रदर होता है।’

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mukesh Ambani Reliance Company Investment Update | Carlyle Group and Silver Lake Stake In Reliance (RIL) and Future Group Acquisition News | कार्लाइल ग्रुप कर सकता है रिलायंस रिटेल में करीब 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश, इससे पहले सिल्वर लेक ने किया था 7500 करोड़ के निवेश का एलान

Mon Sep 14 , 2020
Hindi News Business Mukesh Ambani Reliance Company Investment Update | Carlyle Group And Silver Lake Stake In Reliance (RIL) And Future Group Acquisition News नई दिल्ली8 मिनट पहले कॉपी लिंक मुकेश अबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने साल 2020 में रिटेल मार्केट में जबरदस्त पैठ बनाई […]

You May Like