Bihar Assembly Elections: Election Commission Visit To Continue Today Also – बिहार चुनाव: आज भी दौरा करेगी चुनाव आयोग की टीम, तारीखों का एलान जल्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Tue, 15 Sep 2020 05:55 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम पटना पहुंच गई है। टीम ने अलग अलग जिलों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। टीम आज भी बिहार में रहेगी। चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन और चंद्रभूषण कुमार की टीम ने सोमवार को दो दौर की बैठक में मुजफ्फरपुर और पटना में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।

टीम ने जिला प्रशासन को कोरोना और बाढ़ के चलते चुनावी तैयारियों सुदृढ़ तरीके से अंजाम देने को कहा है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। लिहाजा चुनाव आयोग की टीम स्थितियों का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद पूरे आयोग का राज्य दौरा होगा। इसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी।

सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने कोरोना संक्रमण और बाढ़ प्रभावित 16 जिलों तथा नक्सल प्रभावित इलाकों में कर्मचारियों और सुरक्षा बलों की उपलब्धता का समग्रता के साथ आकलन किया है। बिहार में 16 जिलों तथा करीब 69 लाख आबादी इस साल बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में है, उस पर कोरोना की मार भी तेजी से जारी है। ऐसे में चुनाव आयोग का दौरा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खासा अहम है।

आज भी चुनाव आयोग की टीम बिहार में ही रहेगी इस दौरान वह भागलपुर का दौरा करेगी। इसके बाद आयोग की टीम दिल्ली लौटेगी जहां वह पूरे हालात की रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपेगी।

बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम पटना पहुंच गई है। टीम ने अलग अलग जिलों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। टीम आज भी बिहार में रहेगी। चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन और चंद्रभूषण कुमार की टीम ने सोमवार को दो दौर की बैठक में मुजफ्फरपुर और पटना में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।

टीम ने जिला प्रशासन को कोरोना और बाढ़ के चलते चुनावी तैयारियों सुदृढ़ तरीके से अंजाम देने को कहा है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। लिहाजा चुनाव आयोग की टीम स्थितियों का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद पूरे आयोग का राज्य दौरा होगा। इसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी।

सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने कोरोना संक्रमण और बाढ़ प्रभावित 16 जिलों तथा नक्सल प्रभावित इलाकों में कर्मचारियों और सुरक्षा बलों की उपलब्धता का समग्रता के साथ आकलन किया है। बिहार में 16 जिलों तथा करीब 69 लाख आबादी इस साल बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में है, उस पर कोरोना की मार भी तेजी से जारी है। ऐसे में चुनाव आयोग का दौरा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खासा अहम है।

आज भी चुनाव आयोग की टीम बिहार में ही रहेगी इस दौरान वह भागलपुर का दौरा करेगी। इसके बाद आयोग की टीम दिल्ली लौटेगी जहां वह पूरे हालात की रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

EXCLUSIVE: Fukrey stars Varun Sharma and Manjot Singh to feature in Dinesh Vijan’s debut web-production Chutzpah : Bollywood News

Tue Sep 15 , 2020
Many production houses are venturing into digital space since the demand for the content has seen a spike over the years, especially during this lockdown amid the pandemic. As filmmakers are trying new ways of content creation, producer Dinesh Vijan of Maddock Films will venture into web-production. According to a […]

You May Like