On Jeetu Patwari’s tweet, Shivraj said – A poor leader of the party exposed the perverted mentality of Congress | शिवराज ने कहा कांग्रेस को धिक्कार है; पटवारी ने पीएम मोदी की आलोचना में कहा- एक बेटे के चक्कर में पांच बेटियां पैदा हो गईं

  • शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा- जीतू ने कांग्रेस की विकृत मानसिकता को उजागर कर दिया
  • मुख्यमंत्री ने यह भी कहा- क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी ने इस नेता को दिया है

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 01:18 AM IST

भोपाल. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया है। पटवारी ने सुबह इंदौर में कहा कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई। नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, रोजगारी और मंदी। परंतु अभी तक “विकास” पैदा नहीं हुआ। अब इस पर बयानबाजी तेज हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पार्टी के एक घटिया नेता ने कांग्रेस की विकृत मानसिकता को अपने ट्वीट में प्रदर्शित किया है। आज पूरा देश जब वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मना रहा हैं, ऐसे में यह ट्वीट करना कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्रियां पैदा हो गईं। क्या बेटियों का पैदा होना अपराध है। क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी ने इस नेता को दिया है।

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया है और पटवारी को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। 

सीएम शिवराज का ट्वीट-  

जीतू पटवारी का ट्वीट, जिस पर हंगामा मचा-

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- ‘क्या यही कांग्रेस की विकृत मानसिकता है, जिसने नैना साहनी को टुकड़े-टुकड़े कर तंदूर में जला दिया गया। क्या यही कांग्रेस की विकृत मानसिकता है, जिसने सरला मिश्रा को जिंदा जला कर खत्म कर दिया। क्या यही कांग्रेस की घटिया मानसिकता है, जो प्रीति श्रीवास्तव जैसी बेटी को गाड़ी में बांधकर उसकी हत्या करा देती है, कब तक कांग्रेस बेटियों को अपमानित करती रहेगी?’ 

‘यह नेता वही है जो मैडम सोनिया गांधी आपके बेटे को मोटरसाइकिल पर घुमाता है। यह वही नेता है जो कहता है पार्टी गई तेल लेने। अब आपकी पार्टी तेल लेने जाए, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बेटियों को अपमानित करने का हक आपको किसने दिया। इस घटिया कृत्य के लिए इस नेता को पार्टी से बाहर करो और मैडम सोनिया गांधी देश से माफी मांगो।’ 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का ट्वीट-

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान 
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि दुख की बात है कि इस तरह के माइंड सेट वाले ये लोग खुद को नेता बता रहे हैं। वे अपने अनुयायियों को क्या सिखाते हैं, मुझे आश्चर्य होता है। इस मामले में जीतू पटवारी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

असल में, इस मामले को महिला आयोग की अध्यक्ष के संज्ञान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा लाए। उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि कृपया एक चुने हुए प्रतिनिधि के इस बेहद गलत ट्वीट पर ध्यान दें, जो बेटियों को अवांछित तरीके से पेश कर रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress Made Tariq Anwar Its Candidate In Bihar Legislative Council Elections - बिहार विधान परिषद चुनाव : कांग्रेस ने तारिक अनवर को बनाया अपना उम्मीदवार

Thu Jun 25 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Thu, 25 Jun 2020 12:20 AM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free मेंकहीं भी, कभी भी। 70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार विधान परिषद चुनाव में तारिक अनवर कांग्रेस का चेहरा बनेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार […]

You May Like