- शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा- जीतू ने कांग्रेस की विकृत मानसिकता को उजागर कर दिया
- मुख्यमंत्री ने यह भी कहा- क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी ने इस नेता को दिया है
दैनिक भास्कर
Jun 25, 2020, 01:18 AM IST
भोपाल. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया है। पटवारी ने सुबह इंदौर में कहा कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई। नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, रोजगारी और मंदी। परंतु अभी तक “विकास” पैदा नहीं हुआ। अब इस पर बयानबाजी तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पार्टी के एक घटिया नेता ने कांग्रेस की विकृत मानसिकता को अपने ट्वीट में प्रदर्शित किया है। आज पूरा देश जब वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मना रहा हैं, ऐसे में यह ट्वीट करना कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्रियां पैदा हो गईं। क्या बेटियों का पैदा होना अपराध है। क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी ने इस नेता को दिया है।
वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया है और पटवारी को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।
सीएम शिवराज का ट्वीट-
आज एक तरफ पूरा देश रानी दुर्गावती के बलिदान को याद कर रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस बेटियों को अपमानित कर रही है।
क्या कांग्रेस की इसी विकृत मानसिकता की बलि नैना साहनी, सरला मिश्रा, प्रीति मिश्रा जैसी अनेक बेटियां चढ़ा दी गईं?
धिक्कार है कांग्रेस की ऐसी निकृष्टम विचारधारा पर! pic.twitter.com/1zU81IJL0w
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 24, 2020
जीतू पटवारी का ट्वीट, जिस पर हंगामा मचा-
पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई!
1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी !
परंतु अभी तक “विकास” पैदा नहीं हुआ!— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 24, 2020
मुख्यमंत्री ने आगे कहा- ‘क्या यही कांग्रेस की विकृत मानसिकता है, जिसने नैना साहनी को टुकड़े-टुकड़े कर तंदूर में जला दिया गया। क्या यही कांग्रेस की विकृत मानसिकता है, जिसने सरला मिश्रा को जिंदा जला कर खत्म कर दिया। क्या यही कांग्रेस की घटिया मानसिकता है, जो प्रीति श्रीवास्तव जैसी बेटी को गाड़ी में बांधकर उसकी हत्या करा देती है, कब तक कांग्रेस बेटियों को अपमानित करती रहेगी?’
‘यह नेता वही है जो मैडम सोनिया गांधी आपके बेटे को मोटरसाइकिल पर घुमाता है। यह वही नेता है जो कहता है पार्टी गई तेल लेने। अब आपकी पार्टी तेल लेने जाए, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बेटियों को अपमानित करने का हक आपको किसने दिया। इस घटिया कृत्य के लिए इस नेता को पार्टी से बाहर करो और मैडम सोनिया गांधी देश से माफी मांगो।’
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का ट्वीट-
Respected Chairman @NCWIndia Ms @sharmarekha Ji,
Namaskar
Please take note of this highly misogynistic tweet of an elected representative which projects daughters as unwanted & in most regressive manner.
This should not go unpunished!
Thanks https://t.co/vdqkWKjbPO— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 24, 2020
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि दुख की बात है कि इस तरह के माइंड सेट वाले ये लोग खुद को नेता बता रहे हैं। वे अपने अनुयायियों को क्या सिखाते हैं, मुझे आश्चर्य होता है। इस मामले में जीतू पटवारी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
असल में, इस मामले को महिला आयोग की अध्यक्ष के संज्ञान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा लाए। उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि कृपया एक चुने हुए प्रतिनिधि के इस बेहद गलत ट्वीट पर ध्यान दें, जो बेटियों को अवांछित तरीके से पेश कर रहा है।