RRB Sarkari Naukri | NTPC Group D Recruitment 2019: 1,40,640 Vacancies For NTPC Groud D Posts, Railway Recruitment Board Notification For Details Like Eligibility, How To Apply | हिंदी-इंग्लिश के अलावा 13 रीजनल लेंग्वेज में भी आयोजित होगी परीक्षा, जानें किन- किन भाषाओं में होगा 15 दिसंबर से होने वाले एग्जाम का आयोजन

  • Hindi News
  • Career
  • RRB Sarkari Naukri | NTPC Group D Recruitment 2019: 1,40,640 Vacancies For NTPC Groud D Posts, Railway Recruitment Board Notification For Details Like Eligibility, How To Apply

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 15 दिसंबर से NTPC के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद ही कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स https://www.rrbcdg.gov.in/ के अलावा क्षेत्रीय आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

इस बार 15 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों (गार्ड, ऑफिस क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क आदि) के लिए 35,208 रिक्तियां को भरी जाएगी। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को बोर्ड ने इस बार नई सुविधा देने का फैसला किया है। इसके तहत इस बार परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में भी आयोजित होगी। यानी कि इस बार परीक्षा का आयोजन कुल 15 भाषाओं में किया जाएगा।

इन भाषाओं में होगी परीक्षा

  • हिंदी
  • इंग्लिश
  • असमी
  • बंगाली
  • गुजराती
  • कन्नड़
  • कोंकणी
  • मलयालम
  • मणिपुरी
  • मराठी
  • उड़िया
  • पंजाबी
  • तमिल
  • तेलुगू
  • उर्दू

रजिस्‍टर्ड ई-मेल पर एडमिट कार्ड के लिए भेजा जाएगा नोटिफिकेशन

परीक्षा के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंचने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग टाइम सामान्‍य तौर पर परीक्षा के टाइम से 1 घण्‍टा पहले होता है। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। इसके अलावा रजिस्‍टर्ड ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

कम्‍प्‍यूटर बेस्ड परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि CBT 1 और CBT 2 में दोनों ही परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। CBT-1 100 और CBT- 2 120 मार्क्स का होगा। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट के लिए एलिजिबल होंगे। ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट लिस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुजरने के बाद उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्‍ट बनेगी, जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। ध्यान दें कि इसमें CBT- 2 के नंबर भी जोड़े जाएंगे। वहीं, परीक्षा के हर चरण के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए मिले एडमिट कार्ड की मदद से कैंडिडेट CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी तरह फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI issues draft Rupee interest rate derivatives

Tue Sep 15 , 2020
The RBI has sought comment on the Draft Rupee Interest Rate Derivatives (Reserve Bank) Directions, 2020 by October 15. The Reserve Bank on Tuesday proposed allowing foreign portfolio investors (FPIs) to undertake exchange-traded rupee interest rate derivatives transactions subject to an overall ceiling of Rs 5,000 crore. Interest Rate Derivatives […]

You May Like