न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Updated Wed, 16 Sep 2020 06:18 PM IST
वैशाली के विधायक के समर्थक की जनता के साथ हाथापाई
– फोटो : Screengrab from twitter video
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कुछ ही महीने में होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने अपनी-अपनी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। बाढ़ और कोरोना की मार झेलने वाले बिहार में अब नेता एक बार फिर से जनता के दरवाजे पर पहुंचने लगे हैं। हालांकि कई जगह नेताओं को लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। इसका एक मामला प्रदेश के वैशाली जिले में देखने को मिला। जिले के महनार में जेडीयू के विधायक उमेश कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ जनता से मिलने और वोट मांगने पहुंचे। इससे पहले की वे लोगों से अगले पांच साल के लिए वोट मांगते, जनता ने उनसे उनके पांच सालों के विकास कार्यों का हिसाब मांग लिया।
इसी दौरान बातों-बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि विधायक के समर्थक और इलाके की जनता में हाथापाई की नौबत आ गई। नाराज जनता ने विधायक के सामने ही उनके समर्थकों की पिटाई कर दी। मामला बिगड़ते देख विधायक और उनके बॉडीगार्ड ने स्थिति को काबू में किया।
ऐसा ही एक मामला हाजीपुर में भी देखने को मिला, जहां बीजेपी विधायक को लोगों ने खराब सड़क के मुद्दे पर घेर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक अवधेश सिंह को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों की नाराजगी देख, उन्हें इलाके से भागना पड़ा।
उधर प्रदेश की विपक्षी पार्टी राजद की तरफ से जेडीयू विधायक का वीडियो ट्वीट कर दोनों ही पार्टियों पर कटाक्ष किया गया। राजद की तरफ से ट्वीट में कहा गया, ‘चुनाव आए तो मोदी-नीतीश की तरह उनके कामचोर चेलों को भी जनता की याद आने लगती है! तो जनता को भी 15 साल का तिरस्कार याद आ जाता है! और हो जाता है जूतमपैजार! महनार के जेडीयू विधायक उमेश कुशवाहा की ग्रामीणों ने चौथी बार पिटाई कर दी! साथ में पिटे चेले, बॉडीगार्ड! पर वीडियो बनने नहीं दिया!
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कुछ ही महीने में होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने अपनी-अपनी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। बाढ़ और कोरोना की मार झेलने वाले बिहार में अब नेता एक बार फिर से जनता के दरवाजे पर पहुंचने लगे हैं। हालांकि कई जगह नेताओं को लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। इसका एक मामला प्रदेश के वैशाली जिले में देखने को मिला। जिले के महनार में जेडीयू के विधायक उमेश कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ जनता से मिलने और वोट मांगने पहुंचे। इससे पहले की वे लोगों से अगले पांच साल के लिए वोट मांगते, जनता ने उनसे उनके पांच सालों के विकास कार्यों का हिसाब मांग लिया।
इसी दौरान बातों-बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि विधायक के समर्थक और इलाके की जनता में हाथापाई की नौबत आ गई। नाराज जनता ने विधायक के सामने ही उनके समर्थकों की पिटाई कर दी। मामला बिगड़ते देख विधायक और उनके बॉडीगार्ड ने स्थिति को काबू में किया।
ऐसा ही एक मामला हाजीपुर में भी देखने को मिला, जहां बीजेपी विधायक को लोगों ने खराब सड़क के मुद्दे पर घेर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक अवधेश सिंह को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों की नाराजगी देख, उन्हें इलाके से भागना पड़ा।
उधर प्रदेश की विपक्षी पार्टी राजद की तरफ से जेडीयू विधायक का वीडियो ट्वीट कर दोनों ही पार्टियों पर कटाक्ष किया गया। राजद की तरफ से ट्वीट में कहा गया, ‘चुनाव आए तो मोदी-नीतीश की तरह उनके कामचोर चेलों को भी जनता की याद आने लगती है! तो जनता को भी 15 साल का तिरस्कार याद आ जाता है! और हो जाता है जूतमपैजार! महनार के जेडीयू विधायक उमेश कुशवाहा की ग्रामीणों ने चौथी बार पिटाई कर दी! साथ में पिटे चेले, बॉडीगार्ड! पर वीडियो बनने नहीं दिया!
Source link
Wed Sep 16 , 2020
On Wednesday, the Maharashtra State Human Rights Commission(MSHRC) announced its verdict on the 45-minute mortuary access given to Rhea Chakraborty. The MSHRC ruled that there was no breach on part of the Mumbai police or the Cooper hospital when Rhea Chakraborty visited the mortuary to see Sushant Singh Rajput’s body […]