IPL KKR; IPL UAE 2020 All-Time Records – Dinesh Karthik Team Runs Wickets‎ | Indian Premier League Records & Stats Of Kolkata Knight Riders (KKR) | केकेआर गंभीर के कप्तान रहते 7 सीजन में दो बार चैम्पियन बना, दोनों मौकों पर नरेन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL KKR; IPL UAE 2020 All Time Records Dinesh Karthik Team Runs Wickets‎ | Indian Premier League Records & Stats Of Kolkata Knight Riders (KKR)

19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइड राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था
  • दोनों मौकों पर ऑलराउंडर सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 24 और 21 विकेट हासिल किए

दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में यह तीसरा सीजन है। उन्हें 2018 में टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में पहले साल टीम ने क्वालिफायर खेला था। उस सीजन में कार्तिक ही टीम के टॉप स्कोरर थे। तब उन्होंने 16 मैच में 498 रन बनाए थे।

इस दौरान उन्होंने दो बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। पिछले सीजन में कार्तिक की अगुआई में टीम पांचवें नंबर पर रही और बतौर बल्लेबाज उन्होंने 14 मैच में 253 रन बनाए।

कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता 50% मैच जीती

कार्तिक की कप्तानी में टीम ने दो सीजन में कुल 30 मैच खेले। इसमें से 15 मैच जीते और 14 में उसे हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा। टीम का सक्सेस रेट 50% रहा।

गंभीर की कप्तानी में टीम दो बार चैम्पियन बनीं

आईपीएल में कोलकाता के सफर को देखें, तो टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार 2012 और 2014 में फाइनल में पहुंचीं और दोनों ही मौकों पर खिताब जीतने में कामयाब रही। 2012 में गंभीर टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 18 मैच में 590 रन बनाए, जबकि सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। 2014 में भी टीम चैम्पियन बनी और इस बार भी नरेन ही टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 विकेट हासिल किए।

कोलकाता टीम:

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध राणा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरूण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बेंटन, निखिल नायक, अली खान।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US law firm files class action suit against HDFC Bank for misleading claims

Fri Sep 18 , 2020
MUMBAI: A law firm in the US has filed a class action suit against HDFC Bank, claiming damages for the losses incurred by investors because of “materially false and misleading” representations made by India’s largest private sector lender. The suit by Rosen Legal specifically names the bank’s managing director and […]

You May Like