Railway to charge ‘user fee’ at busy stations | ट्रेन में सफर करना पड़ेगा महंगा; अब रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने के लिए भी देने होंगे एक्स्ट्रा चार्ज, अधिक व्यस्त और रिडेवेलप वाले रेलवे स्टेशन पर लगेगा यूजर चार्ज

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नई दिल्ली और मुम्बई रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से कायाकल्प होगा

  • पहली बार होगा जब रेल यात्रियों से इस तरह का शुल्क वसूला जाएगा
  • करीब 1050 रेलवे स्टेशनों में यूजर चार्ज लगाया जा सकता है

आपको ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। दरअसल, केन्द्र सरकार अब एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर भी यूजर चार्ज लगाने पर विचार कर रही है। भारतीय रेलवे रिडेवेलप और अधिक व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों से चार्ज वसूलेगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बी के यादव ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से राजस्व जुटाने के लिए यह निर्णय किया गया है। इसके प्रभाव में आने के बाद यह पहली बार होगा जब रेल यात्रियों से इस तरह का शुल्क वसूला जाएगा।

कितना यूजर चार्ज लगेगा?

रेलवे के मुताबिक, शुरुआत में बड़े शहरों के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर यूजर चार्ज लगेगा। इस समय देश के 7000 रेलवे स्टेशन ऐसे हैं इनमें से लगभग 10-15 प्रतिशत स्टेशनों पर ही यूजर चार्ज लागू किया जाएगा। यानी करीब 1050 रेलवे स्टेशनों में यूजर चार्ज लगाया जा सकता है। हालांकि, कितना यूजर चार्ज लगेगा यह नहीं बताया गया है लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह शुल्क मामूली होगा। बता दें कि रेलवे उन स्टेशनों पर यूजर चार्ज वसूलने का एक नोटिफिकेशन जारी करेगा जिन्हें रीडिवेलप किया जा रहा है या जिन्हें रीडिवेलप कर दिया गया है।

दिल्ली-मुंबई रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि पीपी मॉडल के तहत इन स्टेशनों को वैश्विक स्तर का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपील है कि देश-विदेश की निजी कंपनियां इस बिडिंग प्रोसेस में हिस्सा लें। अमिताभ कांत ने कहा कि नई दिल्ली और मुम्बई रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। देश की जीडीपी में 1.5 से 2 फीसदी का योगदान रेलवे कर सकता है और ये संभव भी है। बता दें कि इस बैठक में नई दिल्ली और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया।

रेलवे का निजीकरण नहीं कर रहे हैं

अमिताभ कांत ने अपने बयान में कहा है कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जा रहा है। निजी कंपनियां कुछ सालों के लिए ट्रेनें चलाएंगी। तकनीक और निवेश होगा। देश मे आधुनिकता की आवश्यकता है। आईसीआईसीआई, एचडीएफसी जैसे बैंक देश मे आए तो जैसे एसबीआई बंद नहीं हुआ वैसे ही निजी रेल से कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि कंपटीशन बढ़ेगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

USA Coronavirus News Updates: CDC Virus Testing Guidance Not Published, Reviewed by US Officials | अमेरिका में हेल्थ डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर कोरोना टेस्ट संबंधी सलाह वैज्ञानिकों ने नहीं दी थी, व्हाइट हाउस की टास्क फोर्स पर शक

Fri Sep 18 , 2020
Hindi News International USA Coronavirus News Updates: CDC Virus Testing Guidance Not Published, Reviewed By US Officials वॉशिंगटन2 घंटे पहले कॉपी लिंक फोटो कन्सास के एक मेडिकल केयर सेंटर की है। हेल्थ वर्कर एक संदिग्ध की जांच कर रही है। (फाइल) पिछले महीने सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) की वेबसाइट […]