20 Time Grand Slam champion Roger Federer has recorded song from Beatles classic album for commercial | 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर ने कमर्शियल के लिए रॉक बैंड बीटल्स का गाना गया, करियर का दूसरा साल जब वो कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीतेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • 20 Time Grand Slam Champion Roger Federer Has Recorded Song From Beatles Classic Album For Commercial

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

1998 में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू करने वाले स्विटजरलैंड के वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर अब तक सिंगल्स में 103 खिताब जीत चुके हैं। -फाइल

  • रोजर फेडरर ने 2017 में ग्रिगोर दिमित्रोव और टॉमी हास के साथ बैकहैंड बॉएज ग्रुप का एक गाना रिकॉर्ड किया था
  • फेडरर इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से ही टेनिस कोर्ट से दूर हैं, वे घुटने की चोट से उबर रहे हैं

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर ने एक कमर्शियल के लिए रॉक बैंड बीटल्स का क्लासिक गाना ‘विद ए लिटिल हेल्प फ्रॉम माई फ्रेंड्स’ गाया। उन्होंने यह गाना ज्यूरिख स्थित स्विस टेलीकॉम कंपनी के लिए रिकॉर्ड किया। यह उनके करियर का दूसरा साल है, जब वो कई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीतेंगे।

पिछले साल भी फेडरर कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए थे। उन्होंने मियामी मास्टर्स के अलावा दुबई ओपन जीता था।

फेडरर ने तीन साल पहले भी गाना रिकॉर्ड किया था

यह पहला मौका नहीं है, जब स्विटजरलैंड के इस टेनिस खिलाड़ी ने कोई गाना रिकॉर्ड किया है। इससे पहले, 39 साल के फेडरर ने 2017 में ग्रिगोर दिमित्रोव और टॉमी हास के साथ इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के दौरान बैकहैंड बॉएज ग्रुप का एक गाना गाया था। तीनों खिलाड़ियों ने 1982 के हिट एल्बम शिकागो का गाना ‘हार्ड टू से आय एम सॉरी’ गाया था। इस दौरान हास के ससुर और म्यूजिशियन डेविड फोस्टर प्यानो पर थे।

फेडरर ने इस साल यूएस ओपन नहीं खेला

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से ही फेडरर टेनिस कोर्ट से दूर हैं। वे घुटने की चोट से उबर रहे हैं। फेडरर ने कहा कि वे 2021 में टेनिस कोर्ट में वापसी करेंगे और इस तरह का यह उनके करियर का दूसरा साल होगा, जब वह एक भी खिताब नहीं जीतेंगे।

फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं

फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन जीता है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET PG 2021 Updates| NBE released schedule of examination for PG and MDS courses in medical, NEET PG to be held on January 10, 2021 | मेडिकल में PG और MDS के लिए होने वाली परीक्षा का NBE ने जारी किया शेड्यूल, 10 जनवरी को होगा NEET PG का आयोजन

Fri Sep 18 , 2020
Hindi News Career NEET PG 2021 Updates| NBE Released Schedule Of Examination For PG And MDS Courses In Medical, NEET PG To Be Held On January 10, 2021 एक घंटा पहले कॉपी लिंक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने पीजी और एमडीएस के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस […]

You May Like