Denmark Open Badmintion Tournament PV Sindhu Saina Nehwal Kidambi srikant News and Update | ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, नवंबर में एशिया चैम्पियनशिप में खेल सकती हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Denmark Open Badmintion Tournament PV Sindhu Saina Nehwal Kidambi Srikant News And Update

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु नवंबर में एशिया ओपन- I और एशिया ओपन- II में खेल सकती हैं। -फाइल फोटो

  • कोरोना के कारण डेनमार्क ओपन अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है, पहले यह 13 से 18 अक्टूबर तक होना था
  • साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप, किंदाबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और सुभंकर डेनमार्क ओपन में खेलेंगे

भारतीय शटलर और ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन से नाम वापस ले लिया है। हालांकि, कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। पहले यह टूर्नामेंट 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंस में होने वाला था।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) ने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए खिलाड़ियों की राय मांगी है। इसी दौरान सिंधु ने टूर्नामेंट में नहीं खेलने की बात कही। हालांकि वह नवंबर में होने वाले एशिया ओपन- I और एशिया ओपन- II में खेल सकती हैं।

साइना समेत दूसरे भारतीय खिलाड़ी डेनमार्क ओपन खेलेंगे

बाई ने डेनमार्क ओपन के लिए खिलाड़ियों को इंट्री फॉर्म भेजकर सहमति मांगी थी। इसमें उन्हें यह लिखकर देना था कि कोरोना के बीच वह टूर्नामेंट के लिए यात्रा करने के लिए तैयार है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप और सुभंकर डे ने अपनी सहमति भेज दी है। जबकि सिंधु ने अपनी सहमति नहीं दी है।

सिंधु ने थॉमस कप से भी नाम वापस ले लिया था, लेकिन बाद में राजी हो गईं

2021 तक के लिए टल चुके थॉमस और उबेर कप से भी सिंधु ने अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया(बाई) के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा के अनुरोध पर खेलने के लिए तैयार हो गई थी।पहले यह टूर्नामेंट 3 से 12 अक्टूबर तक होना था। इंडोनेशिया समेत कोरिया, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, सिंगापुर और हांगकांग जैसे बड़े देश भी टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi High Court orders private and government schools to provide gadgets and internet connection to poor and disadvantaged children for online studies | दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दिया आदेश, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गरीब बच्चों को उपलब्ध कराएं गैजेट्स और इंटरनेट कनेक्शन

Fri Sep 18 , 2020
Hindi News Career Delhi High Court Orders Private And Government Schools To Provide Gadgets And Internet Connection To Poor And Disadvantaged Children For Online Studies एक घंटा पहले कॉपी लिंक दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने प्राइवेट […]

You May Like