Bihar Assembly Election 2020 Update, Vidhan Sabha News; Police Headquarters Transfer Posting Order To Police Stations | बिहार में अब जाति, धर्म और वर्ग देखकर थानों में पोस्टिंग होगी, पुलिस मुख्यालय ने आदेश पत्र जारी किया; भाजपा-राजद-कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण फैसला

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Assembly Election 2020 Update, Vidhan Sabha News; Police Headquarters Transfer Posting Order To Police Stations

पटना18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस मुख्यालय, पटना।

  • पीएचक्यू से जारी पत्र के मुताबिक-सभी थानों और चेक पोस्ट पर हर वर्ग का ख्याल रखने का आदेश
  • हर हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगा रिव्यू , पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से पालन करने का निर्देश

बिहार विधानसभा चुनाव सामने देख अब थानों की कमान योग्यता देखकर नहीं बल्कि जाति, धर्म और वर्ग देखकर दी जाएगी। जी हां, आपने सही पढ़ा योग्यता का महत्व कम और जाति, धर्म को महत्व ज्यादा मिलेगा। यह किसी नेता का बयान नहीं है, बल्कि पुलिस मुख्यालय से यह बात आदेश पत्र जारी करके कही गई है।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक सभी थानों और चेक पोस्ट पर हर वर्ग का ख्याल रखने का आदेश दिया गया है। आईजी पुलिस हेडक्वार्टर नैय्यर हसनैन खान की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर कहा गया है कि पुलिस थानों और आउटपोस्टों में पोस्टिंग करते वक्त सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व का ख्याल रखना होगा।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी पत्र।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी पत्र।

पीएचक्यू की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पहले के आदेशों का उल्लंघन का मामला सामने आया है। इस आदेश को लेकर हर हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रिव्यू किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश है कि इस आदेश को पूरी गंभीरता से लें और इसका पालन करें।

भाजपा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण फैसला
भाजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी बोले- यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। जाति-धर्म को देखकर पुलिसिंग नहीं की जा सकती है। इससे न्याय और समाज दोनों प्रभावित होगा। सरकार को एक बार फिर से पुनः विचार करना चाहिए।

राजद बोली- सरकार को लाभ दिलाने की कोशिश
राजद नेता वीरेंद्र ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की यह घोषणा सरकार को लाभ दिलाने के लिए है। नीतीश सरकार 15 साल से सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। सरकार लोगों के दिमाग को डायवर्ट करने के लिए जो भी घोषणा करे, लेकिन जनता इस बार जाल में फंसने वाली नहीं है। अगर इस तरह की घोषणा करनी थी तो पहले करनी चाहिए थी।

कांग्रेस ने कहा- लोगों को न्याय नहीं मिल पाएगा
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा- किसी भी थाने में जाति-धर्म को देखकर नियुक्ति करना गलत है। समाज में हर जाति, समुदाय, धर्म के लोग रहते हैं। जब जाति-धर्म देखकर पोस्टिंग होगी तो न्याय कर पाना मुश्किल हो जाएगा। बिहार सरकार से इस आदेश पर एक बार फिर से विचार करें, ताकि लोगों को न्याय मिल सके।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Star Trek: Generations Time Travel Works

Fri Sep 18 , 2020
Even if you’re successful, there’s a bit of a problem in that while you can travel anywhere and anywhen through the powers of the temporal ribbon, you’re more than likely to not want to do so. The Nexus, as described above by paraphrasing the wise Guinan (Whoopi Goldberg), is a […]