Sushant Singh Rajput Death News Live Updates In Hindi: Latest News In Hindi – Sushant Singh Rajput Live Updates: सुशांत के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने किया भावुक ट्वीट, लिखा- ‘बहुत जल्दी चले गए’

सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला

खास बातें

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी को झटका लगा है। सितारों से लेकर फैंस और नेताओं से लेकर परिवार तक, हर कोई हैरान परेशान है। एक तरफ जहां लोगों को सुशांत के जाने का यकीन नहीं हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर फैंस अभिनेता को याद कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

लाइव अपडेट

11:44 PM, 14-Jun-2020

प्रियंका चोपड़ा बोलीं- तुम बहुत दर्द में होगे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रियंका चोपड़ा ने एक भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं स्तब्ध हूं। तुम बहुत दर्द में रहे होगे। मैं आशा करती हूं दोस्त तुम जहां भी होगे शांति से होगे। बहुत जल्दी चले गए। 
मैं सूर्योदय के समय खगोल विज्ञान के बारे में हमारी बातचीत को कभी नहीं भूलूंगी। शब्द समझ में नहीं आते। आपकी आत्मा को शांति मिले सुशांत। परिवार के प्रति मेरी संवेदना और हर कोई इस भारी नुकसान का शोक मना रहा है।’

 

11:31 PM, 14-Jun-2020

कपिल शर्मा बोले- आपकी आत्मा को शांति मिले

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कॉमेडियन कपिल शर्मा भी बहुत आहत हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले दोस्त।’
 

11:01 PM, 14-Jun-2020

विक्की कौशल बोले- वो दर्द महसूस नहीं कर सकता

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता जो उन्होंने महसूस किया और उनके परिजन और दोस्त कर रहे हैं। ईश्वर सुशांत के परिजन और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
 

10:59 PM, 14-Jun-2020

कटरीना ने भी सुशांत को किया याद

कटरीना कैफ ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। कटरीना ने सुशांत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।
 

10:58 PM, 14-Jun-2020

जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए तस्वीर साझा की है। जान्हवी ने लिखा है कि अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। इसके साथ ही जान्हवी ने दिल टूटने का भी इमोजी साझा किया है।
 

10:49 PM, 14-Jun-2020

सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। गहलोत ने सुशांत को एक बेहतरीन अभिनेता बताते हुए उनकी आत्मा की शांति की बात लिखी है।
 

10:41 PM, 14-Jun-2020

शशि थरूर ने सुशांत को बताया बेहतरीन शख्स

शशि थरूर ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। शशि ने न सिर्फ सुशांत को एक बेहरतीन अभिनेता बताया बल्कि साथ ही साथ एक अच्छा इंसान भी बताया। शशि ने याद दिलाया कि सुशांत ने कैसे केरल में बाढ़ के वक्त सबकी मदद की थी।
 

10:37 PM, 14-Jun-2020

सिंगर और रैपर हनी सिंह ने भी सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। हनी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। हैरान हूं और दुखी हूं।’
 

10:34 PM, 14-Jun-2020

सिकंदर खेर का वीडियो वायरल

सिकंदर खेर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सिकंदर ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी।
 

10:30 PM, 14-Jun-2020

सुशांत के डिप्रेशन पर ट्वीट

अभी तक की रिपोर्ट्स में पता लगा है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट सुशांत के डिप्रेशन पर भी सामने आए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर लिखा- हर मुस्कुराता चेहरे खुश नहीं होता
 

10:25 PM, 14-Jun-2020

फैंस को याद आए पवित्र रिश्ता वाले सुशांत

सोशल मीडिया पर फैंस सुशांत सिंह राजपूत को उनके टीवी शो पवित्र रिश्ता के माध्यम से भी याद कर रहे हैं। याद दिला दें कि बड़े पर्दे पर राज करने वाले सुशांत ने छोटे पर्दे से शुरुआत की थी।
 

10:15 PM, 14-Jun-2020

रणवीर सिंह का टूटा दिल

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है।रणवीर ने सुशांत की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ रणवीर ने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा, लेकिन दिल टूटने का इमोजी बनाया है।
 

10:06 PM, 14-Jun-2020

दीपिका पादुकोण ने भी सुशांत से जुड़े हुए दो ट्वीट किए

दीपिका पादुकोण ने भी सुशांत से जुड़े हुए दो ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में जहां दीपिका ने डिप्रेशन पर बात की तो वहीं दूसरे ट्वीट में सुसाइड कमिट करने के वाक्य पर दीपिका ने तंज कसा। दीपिका के दोनों ही ट्वीट्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सुशांत को याद कर रहे हैं।
 

 

10:00 PM, 14-Jun-2020

योगी का सुशांत के लिए ट्वीट

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते हुए प्रतिभावान युवा कलाकार का इस प्रकार नश्वर संसार से विदा होना अचंभित करने वाला एवं दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दें। मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति’
 

 

09:49 PM, 14-Jun-2020

सोमवार को हो सकता है अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार होगा। हालांकि इस बात की कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन सुशांत से जुड़े करीबी सूत्रों का ऐसा ही कहना है।

09:40 PM, 14-Jun-2020

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशांत के साथ धोनी और रजनीकांत हैं। बता दें कि ये वीडियो धोनी की बायोपिक के वक्त की है।
 

09:30 PM, 14-Jun-2020

अल्लू अर्जुन ने किया सुशांत को याद

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। अल्लू ने लिखा कि इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया है। आप एक बेहतरीन अभिनेता थे, जिनका काम वाकई मुझे पसंद था।
 

09:26 PM, 14-Jun-2020

श्रीसंत ने ट्वीट की फोटो

श्रीसंत ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। श्रीसंत ने एक तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में सुशांत और श्रीसंत किसी पार्टी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
 

09:10 PM, 14-Jun-2020

सुशांत का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के कई पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कोई उनकी फिल्मों के वीडियो साझा कर रहा है तो कोई रियल लाइफ के। इस बीच सुशांत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शाहरुख खान को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। बता दें कि सुशांत, शाहरुख को काफी पसंद करते थे।

 

09:04 PM, 14-Jun-2020

सलमान खान का सुशांत के लिए ट्वीट

सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सलमान खान ने सुशांत के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तुम याद आओगे।’

 

08:47 PM, 14-Jun-2020

सुशांत के पुराने वीडियो वायरल

सुशांत सिंह राजपूत के कई पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सुशांत का एक और वीडियो सामने आया है।
 

08:33 PM, 14-Jun-2020

सुशांत को याद कर रो पड़े अनुपम खेर, लिखा- कुछ दुखो: को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है

संजना सिंह के अलावा अभिनेता अनुपम खेर भी सोशल मीडिया पर सुशांत के बारे में बात करते हुए रो पड़े। अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ दुखो: को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।’
 

 

08:32 PM, 14-Jun-2020

सुशांत को याद कर रो पड़ीं सजना, कहा- बहुत कुछ बाकी था

सोशल मीडिया पर संजना ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में संजना सुशांत के बारे में बात करते करते रो पड़ीं। संजना कहती हैं कि अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत। बता दें कि संजना और सुशांत हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स के हिंदी रीमेक में साथ काम कर रहे थे। 

 

 

 

. . You gave me a forever, within a limited number of days, and for that. I’m forever grateful. -The Fault In Our Stars A forever of learnings, and of memories. I refreshed my web pages a 100 times hoping I’m reading some sort of horrible joke. I’m not equipped to process any of this. I don’t think I ever will be. I’m definitely not equipped to articulate my feelings, this is me failing, but trying. After 2 years of seemingly all the possible difficulties one single film can face, with all sorts of crap constantly being written, and being relentlessly pursued. We were supposed to FINALLY see our film – my first film, and what you told me you believed was your best film yet, together. In the middle of our 16 hour shoot days, you’d tell me that being and becoming Manny, made you happy. But you’d also fleetingly mention being anyone other than yourself made you happy. I was too ill equipped to understand the depth of what you meant. Amidst your struggle, you somehow found a way and had a desire to yell out to me from the opposite side of set screaming “Rockstar, itni achi acting thodi na karte hain paagal!” ; To guide me over things big & small through our film’s process, To tell me to conserve my energy on set; To discuss even the smallest nuance you thought could change the narrative of a scene and would whole heartedly accept my disagreement; To discuss ways in which we could together forge a brighter educational future for the children of India. You were a force Manny, and you always will be. We’re going to spend an eternity to try and make sense of what you’ve left us behind with, and I personally never will be able to. I simply wish you never left us behind in the first place. Just know, you have a country full of millions, looking up at you, smiling at you, thankful for you. As you smile back at us, from up above. The fact that you get to spend the rest of your time by your mother’s side, I know you gives the only happiness you wanted in the world. John Green wrote this, in our beloved book, The Fault In Our Stars, from my character to yours, but here is me, Sanjana, saying this to you, Sushant : #RIPSushantSinghRajput

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) on

08:18 PM, 14-Jun-2020

प्रकाश राज ने लिखा, ‘तुम्हें बहुत आगे जाना था मेरे बच्चे..’

बॉलीवुड में विलेन बनकर सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने भी सुशांत के लिए ट्वीट किया है। प्रकाश ने लिखा, ‘तुम्हें बहुत आगे जाना था मेरे बच्चे, दिल दुखा है.. कुछ कह नहीं पा रहा… एक टैलेंट बहुत जल्दी चला गया। तुम्हारे सभी अपनों को ये दुख सहने की शक्ति मिले।’
 

08:11 PM, 14-Jun-2020

राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि

राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने लिखा, ‘सुशांत के निधन का सुनकर दुख हुआ। एक बेहतरीन एक्टर बहुत जल्दी चला गया। परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ मेरी संवेदनाएं।’
 

07:53 PM, 14-Jun-2020

सचिन तेंदुलकर ने दी श्रद्धांजलि

सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत को याद किया और लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह काफी युवा और बेहतरीन अभिनेता थे। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्म को शांति दे।’
 

07:49 PM, 14-Jun-2020

दद्दा मनोज वाजपेयी ने किया सुशांत से सवाल

मनोज वाजपेयी ने सुशांत के लिए ट्वीट में लिखा, ‘जिस सदमे और दुख को मैं अभी महसूस कर रहा हूं उसे बताने के लिए शब्द नहीं हैं।  सिर्फ एक सवाल क्यों सुशांत?? मेरा ह्रदय उसके परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपना जवान बेटा खो दिया। तुम्हारे लिए बिहारी मटन बनाने का इंतजार करूंगा। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम्हारा दद्दा’
 

07:45 PM, 14-Jun-2020

राजकुमार राव बोले- ‘ये बहुत गलत है।

अभिनेता राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये बहुत गलत है। तुम बहुत जल्दी चले गए। मैं हमेशा एक्टिंग और सिनेमा पर हम दोनों को याद करूंगा। तुम्हारी याद आएगी भाई। भगवान उसके परिवार को और चाहने वालों को शक्ति दे। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले भाई।’
 

07:39 PM, 14-Jun-2020

पोस्टमार्टम के लिए शव को मॉर्चुरी लाया गया

सुशांत सिंह राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी लाया गया है। याद दिला दें कि इससे पहले कोविड 19 टेस्ट के लिए सुशांत का स्वैब लिया गया था।

07:34 PM, 14-Jun-2020

भाजपा नेता दिनेश शर्मा का ट्वीट

भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने ट्वीट किया, ‘अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी, केदारनाथ आदि बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था, उनकी मृत्यु सिनेमा जगत में अपूरणीय क्षति है, ईश्वर उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।’
 

07:31 PM, 14-Jun-2020

पुलिस का क्या है कहना

डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, जाहिर तौर पर उनकी मौत फांसी लगने से हुई है। लेकिन पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण बता सकती है। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
 

07:22 PM, 14-Jun-2020

रामविलास पासवान ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने शोक संदेश में कहा है कि हिंदी फिल्म जगत के युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की दुखद खबर से वे आहत हैं। उन्होंने काफी कम समय में अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता से बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया था। पासवान ने शोक व्यक्त करते हुए इश्वर से प्रार्थना की कि वे स्वजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
 

07:20 PM, 14-Jun-2020

नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी कर लेने के बाद अपनी संवेदना जाहिर की है। सीएम नीतीश कुमार ने अभिनेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सुशांत सिंह का निधन बेहद हृदयविदारक घटना है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फिल्मी जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है।

07:17 PM, 14-Jun-2020

सुशांत की छोटी बहन ने दिया पुलिस को बयान

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पुलिस को बयान दिया है कि अभिनेता को पैसे की कोई दिक्कत नहीं थी। सुशांत पर कोई कर्ज नहीं था। वहीं पुलिस अभिनेता के बैंक अकाउंट को भी खंगालेगी। वहीं पुलिस सुशांत के लैपटॉप और मोबाइल को भी जांच रही है।

07:10 PM, 14-Jun-2020

शिखर धवन ने भी किया सुशांत को याद

शिखर धवन ने सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा ‘बहुत ज्यादा हैरान करने वाला और इस पर विश्वास नहीं हो रहा। परिवार के प्रति संवेदना। सुशांत सिंह की आत्मा को शांति मिले।’
 

07:06 PM, 14-Jun-2020

विराट कोहली बोले- यकीन कर पाना मुश्किल

विराट कोहली ने  सुशांत के लिए लिखा, ‘सुशांत सिंह के बारे में सुनकर हैरान हूं। यकीन कर पाना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति दे।’
 

07:04 PM, 14-Jun-2020

विरेंद्र सहवाग ने दी श्रद्धांजलि

विरेंद्र सहवाग ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘जीवन नाजुक है और हम नहीं जानते कि किसी पर क्या बीत रही है।  दयालु हों. #सुशांतसिंह राजपूत ओम शांति।’
 

07:00 PM, 14-Jun-2020

बहन का बयान दर्ज करेगी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत ने मौत से पहले एक दोस्त और बहन को कॉल किया था। हालांकि दोस्त ने कॉल पिक नहीं किया था, ऐसे में पुलिस अब बहन का बयान दर्ज करेगी। 

06:58 PM, 14-Jun-2020

विवेक रंजन अग्निहोत्री का ट्वीट

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सुशांत के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई,  डरता हूँ कहीं खुश्क न हो जाए समुन्दर, राख अपनी कभी आप बहाता नहीं कोई।’ वहीं उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि ये कैफी आजमी ने गुरु दत्त के निधन पर लिखा था।
 

06:53 PM, 14-Jun-2020

काले होंठ और गले पर वी शेप निशान से गहराई मौत की गुत्थी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अभी तक पुलिस ने आत्महत्या करार नहीं दिया है। अभिनेता की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ जहां अभिनेता करीब पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे तो वहीं पुलिस को शव के गले पर वी शेप निशान मिले हैं। इसके साथ ही शव के होंठ भी पूरे काले थे। ऐसे में पुलिस जांच कर रही है। 

06:52 PM, 14-Jun-2020

नवंबर में होने वाली थी सुशांत सिंह राजपूत की शादी

सुशांत सिंह राजपूत के कजिन का कहना है कि नवंबर में अभिनेता की शादी होने जा रही था। हालांकि शादी किससे होने वाली थी इस बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन परिजनों का कहना है कि अभी तक सब ठीक है, लेकिन आत्महत्या की बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

06:42 PM, 14-Jun-2020

नौकर से सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था- ‘पता नहीं अगली सैलरी दे पाऊंगा या नहीं’

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने बताया कि कुछ वक्त पहले ही सुशांत ने सभी का जो भी बकाया था, वो पूरा चुका दिया था। इसके साथ ही उन्हें (नौकर) को कहा था कि अब कोई उधार नहीं है और पता नहीं मैं अगली सैलरी दे पाऊंगा या नहीं तुम्हारी।

06:34 PM, 14-Jun-2020

कोविड 19 टेस्ट के लिए सुशांत सिंह राजपूत का लिया गया स्वैब

कोरोना काल में किसी भी शव का पोस्टमॉर्टम से पहले कोविड टेस्ट किया जाता है। ऐसे ही सुशांत सिंह राजपूत के स्वैब लिया गया है और अब उसको टेस्टिंग लैब भेजा जाएगा। बता दें कि अगर सुशांत की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आती है तो फिलहाल पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा।

06:28 PM, 14-Jun-2020

सोनम कपूर ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेत्री सोनम कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

 

 

06:28 PM, 14-Jun-2020

प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं- कुछ खबरें दुखदायी होती हैं

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सुशांत के निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘कुछ खबरें कितनी दुखदायी होती हैं।  नौजवान और प्रतिभाशाली अभिनेता #SushantSinghRajput के चले जाने की खबर सबको स्तब्ध कर देने वाली है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस कठिन घड़ी में परिजनों, दोस्तों को ये पीड़ा सहने की शक्ति दें।’
 

06:25 PM, 14-Jun-2020

फराह खान की सोशल मीडिया पर विनती

फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए मीडिया हाउस और सोशल मीडिया पर अभिनेता के शव की तस्वीरों को इस्तेमाल न करने की विनती की है। फराह ने कहा कि ये घटना है, मनोरंजन नहीं। 

 

06:18 PM, 14-Jun-2020

आत्महत्या का नहीं हो रहा यकीन

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है तो वहीं अभिनेता के कई परिजनो का कहना है कि सुशांत एक जिंदादिल शख्स थे। सुशांत के मामा का कहना है कि वो सुसाइड करने वालों में से नहीं थे, ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए। 

 

06:15 PM, 14-Jun-2020

कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि

कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। कुमार विश्वास ने लिखा, ‘स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़ 
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”
 

06:05 PM, 14-Jun-2020

रणदीप हुड्डा ने किया सुशांत को याद

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया है। रणदीप ने अपने ट्वीट में सीधे तौर पर कहा है कि उम्मीद हमेशा जिंदा रहती है और रहनी चाहिए। 

 

06:03 PM, 14-Jun-2020

सुशांत- ऋतिक का डांसिंग वीडियो वायरल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अभिनेता के पुराने वीडियोज वायरल होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में सुशांत और ऋतिक रोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों फिल्म कहो न प्यार है के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
 

05:57 PM, 14-Jun-2020

मीडिया से अभिनेत्री मीरा चोपड़ा की विनती

मीडिया से अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने विनती करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें सामने न लाएं। ये बहुत असंवेदनशील है। बहुत से मीडिया हाउस ऐसा कर रहे हैं। प्लीज उन्हें डिलीट कर दें।
 

05:52 PM, 14-Jun-2020

तेज प्रताप ने भी सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पार्टी के नेता व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर सुशांत को याद किया है। तेजप्रताप ने लिखा, ‘ प्रिय सुशांत, ये भी कोई उम्र थी जाने की..? यक़ीन नहीं हो रहा आपके जाने की खबर सुनकर। ये हंसता हुआ चेहरा जिसकी हर लकीर में जीवन था! #SushantSinghRajput का यूँ अचानक दुनिया छोड़कर जाना हिन्दी फिल्म जगत के लिए अत्यंत दुखदाई एवं स्तब्धकारी है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि..!’
 

05:46 PM, 14-Jun-2020

अमित शाह ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक जाहिर किया है। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपके जाने का दुख है, सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। परिवार और दोस्तों के साथ संवेदनाएं।’
 

05:43 PM, 14-Jun-2020

2020 को कोस रहे हैं फैंस

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स 2020 को कोस रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स 2020 में जो भी सितारे चले गए उनके याद कर रहे हैं। इस लिस्ट में सुशांत के साथ मुख्य तौर से इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान शामिल हैं।
 

05:39 PM, 14-Jun-2020

7 साल के फिल्मी करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने कुल 11 फिल्मों में काम किया

सात साल के फिल्मी करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने कुल 11 फिल्मों में काम किया। उनकी 12वीं फिल्म ‘दिल बेचारे’ का प्रोडक्शन फिलहाल चल ही रहा था। सुशांत की हिट फिल्मों में ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ , ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘काय पो चे’ शामिल रहीं।

05:31 PM, 14-Jun-2020

हाइपरटेंशन और डिप्रेशन की दवाओं के पेपर मिले 

सुशांत सिंह राजपूत के घर से हाइपरटेंशन और डिप्रेशन की दवाओं के पेपर मिले हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि घर से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके साथ ही मामले की जांच चल रही है।

05:25 PM, 14-Jun-2020

मनोज तिवारी ने वीडियो किया साझा

अभिनेता व नेता मनोज तिवारी ने सुशांत सिंह को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मनोज तिवारी कहते हैं, ‘सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर अस्तब्ध करने वाली है। सुशांत आप बहुत याद आओगे।’
 

05:20 PM, 14-Jun-2020

बैचेन रहते थे सुशांत सिंह राजपूत

अभिनेता सानंद वर्मा ने सुशांत सिंह राजूत के साथ फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया था। हाल ही में बातचीत के दौरान सानंद वर्मा ने कहा कि फिल्म में काम करते हुए सुशांत बहुत खुश रहते थे। वो हर सीन को पूरे जज्बे के साथ करते थे। लेकिन मैं हमेशा कुछ न कुछ बैचेनी महसूस करता था, जिससे सुशांत जूझते रहते थे। हालांकि कभी ये उनपर हावी होती नहीं देखी, लेकिन उनमे एक बैचेनी रहती थी।

05:16 PM, 14-Jun-2020

अनुपम खेर का टूटा दिल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जाहिर किया है। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत….आख़िर क्यों?….क्यों?’ इसके साथ ही अनुपम ने दिल टूटने का इमोजी भी बनाया है।
 

05:05 PM, 14-Jun-2020

मायावती ने भी जाहिर किया दुख

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जाहिर किया है। मायावती ने लिखा, ‘युवा फिल्मी कलाकार सुशान्त सिंह राजपूत के आज असामयिक निधन की खबर अति-दुखद। गहरी संवेदना। पटना में जन्मे व फिजिक्स में नेशनल ओलम्पियाड विजेता सुशान्त टेलीविजन की दुनिया से आगे बढ़कर हिन्दी फिल्मजगत में पहुँचे थे। कुदरत उनके परिवार व फैन्स को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’ 
 

04:59 PM, 14-Jun-2020

शाहरुख खान ने कहा- वो मुझे बहुत प्यार करता था।

शाहरुख खान ने भी सुशांत की मौत पर शोक जाहिर किया है। शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो मुझे बहुत प्यार करता था। मैं उसे बहुत मिस करूंगा। उसकी एनर्जी और वो खुशनुमा चेहरा..। ऊपरवाला सुशांत की आत्मा को शांति दे और सभी को इस दुख को सहने की शक्ति। ये अत्यंत दुखी कर देने वाली खबर है… और हैरान करने वाली भी।’

04:48 PM, 14-Jun-2020

जूस लेकर कमरे में चले गए थे सुशांत सिंह राजपूत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार सुबह 10 बजे देखा गया था। 10 बजे के आसपास सुशांत जूस लेकर अपने कमरे में चले गए थे। वहीं इसके बाद वो कमरे से बाहर नहीं आए। करीब 12 बजे जब उनका गेट खटखटाया गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके साथ ही कॉल का भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद दरवाजे को तोड़ने की भी कोशिश की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चाबी बनाने वाले शख्स से दरवाजे की चाबी बनवाकर, गेट खोला गया। दरवाजा खोलते ही सुशांत कमरे में फांसी पर लटके नजर आए।

04:44 PM, 14-Jun-2020

शिवराज सिंह चौहान ने किया सुशांत को याद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जाहिर किया है। शिवराज ने लिखा, ‘रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई।। युवा अभिनेता #SushantSinghRajput के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!’
 

04:40 PM, 14-Jun-2020

सुशांत सिंह राजपूत के पुराने वीडियो वायरल

सुशांत सिंह राजपूत के पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में एक वीडियो सुशांत का सामने आया है, जब करीब दो साल पहले वो अपने गांव पहुंचे थे। सुशांत की एक झलक के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं अभिनेता ने बड़ी सादगी के साथ सभी का सत्कार किया था।

 

04:39 PM, 14-Jun-2020

मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचा सुशांत का पार्थिव शरीर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर मुंबई के डॉ. आरएन कूपर म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल में पहुंच गया है। जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
 

 

04:32 PM, 14-Jun-2020

मां के नाम था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट मां के लिए था। सुशांत ने मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत।’

 

04:26 PM, 14-Jun-2020

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जाहिर किया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत के राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। फिल्मों और टीवी में निभाए आपके किरदारों को हमेशा याद रखा जाएगा। आपके परिवार और दोस्तों को इस दुख से जूझने की शक्ति मिले। 
 

04:21 PM, 14-Jun-2020

नेहा कक्कड़ बोलीं- काश जिंदगी में भी अंडू होता

सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर याद किया है। नेहा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘काश जिंदगी में भी कंप्यूटर की तरह अंडू का ऑप्शन होता।’
 

04:16 PM, 14-Jun-2020

सुशांत ने हर किरदार से जीता दिल

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की, उनके हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता। सुशांत की बेहतरीन फिल्मों में केदारनाथ, पीके, छिछोरे, काय पो चे आदि शामिल रहीं। सुशांत ने सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने डांस से भी सभी का दिल जीता था।

04:12 PM, 14-Jun-2020

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर पीएम मोदी ने भी दुख जाहिर किया है। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत….एक युवा अभिनेता का यू चले जाना बेहद दुखद है। मनोरंजन के जगत में उनकी तरक्की कई लोगों के लिए प्रेरक है। सुशांत के निधन से हैरान हूं। सुशांत के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’
 

04:05 PM, 14-Jun-2020

दिशा पाटनी ने जाहिर किया दुख

अभिनेत्री दिशा पाटनी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए दुख जाहिर किया है। अपने पोस्ट के साथ दिशा ने कोई भी कैप्शन नहीं लिखा है। दिशा ने सुशांत के साथ अपनी तस्वीर साझा की है।
 

03:39 PM, 14-Jun-2020

उर्वशी रौतेला और शिर्ले सेतिया ने जाहिर किया शोक

सुशांत के अचानक जाने का किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। हर कोई सुशांत की आत्महत्या से हैरान है। ऐसे में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और गायक शिर्ले सेतिया ने भी दुख जाहिर किया है।
 

 

03:38 PM, 14-Jun-2020

अदनान सामी ने जताया दुख

बॉलीवुड कि दिग्गज गायक अदनान सामी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। अदनान ने कहा कि अभी तो तुम्हारी जर्नी शुरू हुई थी और तुम्हें बहुत आगे जाना था।
 

03:36 PM, 14-Jun-2020

अखिलेश यादव ने सुशांत को किया याद

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि दी है।
 

03:33 PM, 14-Jun-2020

धोनी की बायोपिक की हो रही चर्चा

धोनी की बायोपिक की हो रही चर्चा

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के साथ ही फैंस को अभिनेता के बड़े पर्दे पर निभाए महेंद्र सिंह धोनी के किरदार की याद आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट देखने को मिल रहे हैं।
 

03:28 PM, 14-Jun-2020

फिल्म छिछोरे के वीडियो हो रहे वायरल

याद दिला दें कि फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या के खिलाफ ही आवाज उठाई थी। ऐसे में खुद अभिनेता के इस फैसले पर सभी हैरान हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म छिछोरे के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
 

03:25 PM, 14-Jun-2020

रितेश देशमुख और ऋचा चड्ढा ने दी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार के साथ ही रितेश देशमुख और ऋचा चड्ढा ने भी अभिनेता को सोशल मीडिय पर श्रद्धांजलि दी है।

 

 

03:19 PM, 14-Jun-2020

अक्षय कुमार ने जताया दुख

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर सोशल मीडिया पर तमाम फैंस और सितारे अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने भी सुशांत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और लिखा, ‘इस खबर से मैं हैरान रह गया हूं।’ इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म छिछोरे का भी जिक्र किया है।
 

 

03:17 PM, 14-Jun-2020

डिप्रेशन से गुजर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। याद दिला दें कि हाल ही में सुशांत की मैनेजर दिशा की भी मौत हो गई थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया था कि दिशा की मौत कोई साजिश थी या फिर आत्महत्या।

03:16 PM, 14-Jun-2020

सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। वे 34 साल के थे, सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे। उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए।

03:08 PM, 14-Jun-2020

सुशांत के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने किया भावुक ट्वीट, लिखा- ‘बहुत जल्दी चले गए’

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, अभी तक इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं अभिनेता के निधन पर सोशल मीडिया पर फैंस और सितारे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | दिल्ली में तीसरे दिन भी 2 हजार से ज्यादा पॉजिटिव, रेलवे ने राज्यों में 204 आइसोलेशन कोच तैनात किए; देश में अब 3.24 लाख केस

Mon Jun 15 , 2020
देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 9254 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3830 लोगों की जान गई लॉकडाउन से भारत में कोरोना का पीक नवंबर में शिफ्ट हुआ, तब आईसीयू बेड-वेंटिलेटर की कमी की आशंका लद्दाख में पिछले 24 घंटे में 198 मरीज बढ़े, यह केंद्र शासित प्रदेश के […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP