सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला
खास बातें
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी को झटका लगा है। सितारों से लेकर फैंस और नेताओं से लेकर परिवार तक, हर कोई हैरान परेशान है। एक तरफ जहां लोगों को सुशांत के जाने का यकीन नहीं हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर फैंस अभिनेता को याद कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
लाइव अपडेट
11:44 PM, 14-Jun-2020
प्रियंका चोपड़ा बोलीं- तुम बहुत दर्द में होगे
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रियंका चोपड़ा ने एक भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं स्तब्ध हूं। तुम बहुत दर्द में रहे होगे। मैं आशा करती हूं दोस्त तुम जहां भी होगे शांति से होगे। बहुत जल्दी चले गए।
मैं सूर्योदय के समय खगोल विज्ञान के बारे में हमारी बातचीत को कभी नहीं भूलूंगी। शब्द समझ में नहीं आते। आपकी आत्मा को शांति मिले सुशांत। परिवार के प्रति मेरी संवेदना और हर कोई इस भारी नुकसान का शोक मना रहा है।’
I’m stunned. U must have been in so much pain. I hope u are at peace wherever u are my friend. Gone too soon.I’ll never forget our conversations about astrophysics at sunrise.Words cease to make sense. RIP Sushant. My condolences to the family & everyone grieving this huge loss💔 pic.twitter.com/tA5CmNsRJC
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 14, 2020
11:31 PM, 14-Jun-2020
कपिल शर्मा बोले- आपकी आत्मा को शांति मिले
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कॉमेडियन कपिल शर्मा भी बहुत आहत हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले दोस्त।’
may ur soul Rest In Peace my friend 💔 #ripsushantsinghrajput 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) June 14, 2020
11:01 PM, 14-Jun-2020
विक्की कौशल बोले- वो दर्द महसूस नहीं कर सकता
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता जो उन्होंने महसूस किया और उनके परिजन और दोस्त कर रहे हैं। ईश्वर सुशांत के परिजन और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
10:59 PM, 14-Jun-2020
कटरीना ने भी सुशांत को किया याद
कटरीना कैफ ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। कटरीना ने सुशांत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।
10:58 PM, 14-Jun-2020
जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए तस्वीर साझा की है। जान्हवी ने लिखा है कि अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। इसके साथ ही जान्हवी ने दिल टूटने का भी इमोजी साझा किया है।
10:49 PM, 14-Jun-2020
सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। गहलोत ने सुशांत को एक बेहतरीन अभिनेता बताते हुए उनकी आत्मा की शांति की बात लिखी है।
#SushantSinghRajput rose to become a prominent actor due to his talent. A young actor, who excelled in his roles, gone too soon.. May the departed soul RIP and God give strength to his family, friends & fans to bear this loss.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 14, 2020
10:41 PM, 14-Jun-2020
शशि थरूर ने सुशांत को बताया बेहतरीन शख्स
शशि थरूर ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। शशि ने न सिर्फ सुशांत को एक बेहरतीन अभिनेता बताया बल्कि साथ ही साथ एक अच्छा इंसान भी बताया। शशि ने याद दिलाया कि सुशांत ने कैसे केरल में बाढ़ के वक्त सबकी मदद की थी।
Deeply shocked &saddened by the news of #SushantSinghRajput‘s untimely &tragic passing. Aside from his talented acting, he was a kind-hearted man who donated Rs 1.25 crores to the CM’s relief fund during the Kerala floods. May his loved ones find the strength to bear this loss.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 14, 2020
10:37 PM, 14-Jun-2020
सिंगर और रैपर हनी सिंह ने भी सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। हनी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। हैरान हूं और दुखी हूं।’
Still can’t believe this is true. Shocked and saddened. Rest in peace 🙏🙏#SushantSinghRajput
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) June 14, 2020
10:34 PM, 14-Jun-2020
सिकंदर खेर का वीडियो वायरल
सिकंदर खेर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सिकंदर ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी।
Skiander Kher on sad demise of Sushant Singh Rajput.
Stop trolling ,bullying and back bitching. Spread love #SushantSinghRajput pic.twitter.com/tfNiltadgZ— Simran (@simram_hp) June 14, 2020
10:30 PM, 14-Jun-2020
सुशांत के डिप्रेशन पर ट्वीट
अभी तक की रिपोर्ट्स में पता लगा है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट सुशांत के डिप्रेशन पर भी सामने आए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर लिखा- हर मुस्कुराता चेहरे खुश नहीं होता
Not All Smiling Face Are Happy Always
#SushantSinghRajput pic.twitter.com/E3BlzXYZVI— Bil-Al🔥🇵🇰 (@__Biryani__) June 14, 2020
10:25 PM, 14-Jun-2020
फैंस को याद आए पवित्र रिश्ता वाले सुशांत
सोशल मीडिया पर फैंस सुशांत सिंह राजपूत को उनके टीवी शो पवित्र रिश्ता के माध्यम से भी याद कर रहे हैं। याद दिला दें कि बड़े पर्दे पर राज करने वाले सुशांत ने छोटे पर्दे से शुरुआत की थी।
RIP. I grew up watching him from this age when you played Manav in Pavitar Ristha. Gone too soon 😢#SushantSinghRajput pic.twitter.com/MlIeTWYLnq
— Anonymous Bassi (@JoginderBassi69) June 14, 2020
10:15 PM, 14-Jun-2020
रणवीर सिंह का टूटा दिल
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है।रणवीर ने सुशांत की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ रणवीर ने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा, लेकिन दिल टूटने का इमोजी बनाया है।
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 14, 2020
10:06 PM, 14-Jun-2020
दीपिका पादुकोण ने भी सुशांत से जुड़े हुए दो ट्वीट किए
दीपिका पादुकोण ने भी सुशांत से जुड़े हुए दो ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में जहां दीपिका ने डिप्रेशन पर बात की तो वहीं दूसरे ट्वीट में सुसाइड कमिट करने के वाक्य पर दीपिका ने तंज कसा। दीपिका के दोनों ही ट्वीट्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सुशांत को याद कर रहे हैं।
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 14, 2020
#YouAreNotAlone pic.twitter.com/3QZDg0VR4X
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 14, 2020
10:00 PM, 14-Jun-2020
योगी का सुशांत के लिए ट्वीट
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते हुए प्रतिभावान युवा कलाकार का इस प्रकार नश्वर संसार से विदा होना अचंभित करने वाला एवं दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दें। मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति’
सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते हुए प्रतिभावान युवा कलाकार का इस प्रकार नश्वर संसार से विदा होना अचंभित करने वाला एवं दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दें।
मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2020
09:49 PM, 14-Jun-2020
सोमवार को हो सकता है अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार होगा। हालांकि इस बात की कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन सुशांत से जुड़े करीबी सूत्रों का ऐसा ही कहना है।
09:40 PM, 14-Jun-2020
सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशांत के साथ धोनी और रजनीकांत हैं। बता दें कि ये वीडियो धोनी की बायोपिक के वक्त की है।
File Video! #RIPSSR good soul..#SushantSinghRajput & #MSDhoni in conversation with Thalaivar #Rajinikanth during Chennai visit. pic.twitter.com/ldt9ClxQwq
— Rajini🤘Followers (@RajiniFollowers) June 14, 2020
09:30 PM, 14-Jun-2020
अल्लू अर्जुन ने किया सुशांत को याद
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। अल्लू ने लिखा कि इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया है। आप एक बेहतरीन अभिनेता थे, जिनका काम वाकई मुझे पसंद था।
Deeply Saddened by this news . A Good actor who’s work I really admired. Condolences to his Family , near n dear ones . Very deeply disturbed . RIP #SushantSinghRajput pic.twitter.com/aKE9qiB1Ah
— Allu Arjun (@alluarjun) June 14, 2020
09:26 PM, 14-Jun-2020
श्रीसंत ने ट्वीट की फोटो
श्रीसंत ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। श्रीसंत ने एक तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में सुशांत और श्रीसंत किसी पार्टी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
RIP #SushantSinghRajput. Too soon to say goodbye. You were a true soul. You will be forever missed. 💔 pic.twitter.com/gJELZoTa2V
— Sreesanth (@sreesanth36) June 14, 2020
09:10 PM, 14-Jun-2020
सुशांत का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के कई पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कोई उनकी फिल्मों के वीडियो साझा कर रहा है तो कोई रियल लाइफ के। इस बीच सुशांत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शाहरुख खान को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। बता दें कि सुशांत, शाहरुख को काफी पसंद करते थे।
#SushantSinghRajput Big Tribute To @iamsrk Sir ❤❤❤❤
I’m sharing some of your happy moments. Be happy wherever you are.. ❤ pic.twitter.com/qtn81fSVie
— 😎SOURAV SRKIAN DAS😎 (@SrkianDas03) June 14, 2020
09:04 PM, 14-Jun-2020
सलमान खान का सुशांत के लिए ट्वीट
सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सलमान खान ने सुशांत के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तुम याद आओगे।’
U will be missed … #RIPSushant
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2020
08:47 PM, 14-Jun-2020
सुशांत के पुराने वीडियो वायरल
सुशांत सिंह राजपूत के कई पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सुशांत का एक और वीडियो सामने आया है।
Show me any hero in Bollywood with 0 % ego 💔💔 #ripsushantsinghrajput #SushantSinghRajput pic.twitter.com/OhYYJA3ZXU
— ❤️ Rahul M ❤️ (@RahulM55344938) June 14, 2020
08:33 PM, 14-Jun-2020
सुशांत को याद कर रो पड़े अनुपम खेर, लिखा- कुछ दुखो: को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है
संजना सिंह के अलावा अभिनेता अनुपम खेर भी सोशल मीडिया पर सुशांत के बारे में बात करते हुए रो पड़े। अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ दुखो: को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।’
08:32 PM, 14-Jun-2020
सुशांत को याद कर रो पड़ीं सजना, कहा- बहुत कुछ बाकी था
सोशल मीडिया पर संजना ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में संजना सुशांत के बारे में बात करते करते रो पड़ीं। संजना कहती हैं कि अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत। बता दें कि संजना और सुशांत हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स के हिंदी रीमेक में साथ काम कर रहे थे।
08:18 PM, 14-Jun-2020
प्रकाश राज ने लिखा, ‘तुम्हें बहुत आगे जाना था मेरे बच्चे..’
#SushantSinghRajput ..you had miles to go my boy … deeply hurt.. speechless… a great talent gone too soon. May your loved ones have the strength to bear this immense pain. RIP pic.twitter.com/DcidrSJKXf
— Prakash Raj (@prakashraaj) June 14, 2020
08:11 PM, 14-Jun-2020
राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने लिखा, ‘सुशांत के निधन का सुनकर दुख हुआ। एक बेहतरीन एक्टर बहुत जल्दी चला गया। परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ मेरी संवेदनाएं।’
I am sorry to hear about the passing of #SushantSinghRajput. A young & talented actor, gone too soon. My condolences to his family, friends & fans across the world.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2020
07:53 PM, 14-Jun-2020
सचिन तेंदुलकर ने दी श्रद्धांजलि
सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत को याद किया और लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह काफी युवा और बेहतरीन अभिनेता थे। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्म को शांति दे।’
Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020
07:49 PM, 14-Jun-2020
दद्दा मनोज वाजपेयी ने किया सुशांत से सवाल
मनोज वाजपेयी ने सुशांत के लिए ट्वीट में लिखा, ‘जिस सदमे और दुख को मैं अभी महसूस कर रहा हूं उसे बताने के लिए शब्द नहीं हैं। सिर्फ एक सवाल क्यों सुशांत?? मेरा ह्रदय उसके परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपना जवान बेटा खो दिया। तुम्हारे लिए बिहारी मटन बनाने का इंतजार करूंगा। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम्हारा दद्दा’
Falling short of words to describe the shock and grief I am in right now!! Just one question why Sushant ?? My heart goes out to his family who lost their young one!! Will wait to cook Bihari mutton for you my friend!! Rest in peace !!!!!Yours dadda!!! pic.twitter.com/0DuA3zdgrT
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) June 14, 2020
07:45 PM, 14-Jun-2020
राजकुमार राव बोले- ‘ये बहुत गलत है।
अभिनेता राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये बहुत गलत है। तुम बहुत जल्दी चले गए। मैं हमेशा एक्टिंग और सिनेमा पर हम दोनों को याद करूंगा। तुम्हारी याद आएगी भाई। भगवान उसके परिवार को और चाहने वालों को शक्ति दे। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले भाई।’
💔This is so unfair. Gone too soon.
I’ll always cherish our conversations on acting and cinema. You’ll be missed bhai.
May God give strength to his family and loved ones. Rest in Peace brother. #SushantSinghRajput pic.twitter.com/F2vmnulB3m— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) June 14, 2020
07:39 PM, 14-Jun-2020
पोस्टमार्टम के लिए शव को मॉर्चुरी लाया गया
सुशांत सिंह राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी लाया गया है। याद दिला दें कि इससे पहले कोविड 19 टेस्ट के लिए सुशांत का स्वैब लिया गया था।
07:34 PM, 14-Jun-2020
भाजपा नेता दिनेश शर्मा का ट्वीट
भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने ट्वीट किया, ‘अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी, केदारनाथ आदि बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था, उनकी मृत्यु सिनेमा जगत में अपूरणीय क्षति है, ईश्वर उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।’
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी, केदारनाथ आदि बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था, उनकी मृत्यु सिनेमा जगत में अपूरणीय क्षति है, ईश्वर उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/YHJce2srPW
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) June 14, 2020
07:31 PM, 14-Jun-2020
पुलिस का क्या है कहना
Actor Sushant Singh Rajput has died apparently due to hanging but police can tell the exact cause of his death only after receiving post mortem report. So far, we have not found any suspicious object: Abhishek Trimukhe, DCP Zone 9, Mumbai pic.twitter.com/AqKWwWpW4n
— ANI (@ANI) June 14, 2020
07:22 PM, 14-Jun-2020
रामविलास पासवान ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने शोक संदेश में कहा है कि हिंदी फिल्म जगत के युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की दुखद खबर से वे आहत हैं। उन्होंने काफी कम समय में अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता से बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया था। पासवान ने शोक व्यक्त करते हुए इश्वर से प्रार्थना की कि वे स्वजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हिन्दी फिल्म जगत के युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की दुखद खबर से आहत हूं। उन्होंने काफी कम समय में अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता से बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया था।
ईश्वर से प्रार्थना है कि परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।ॐ शांति: pic.twitter.com/kU9R5hHT8E— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) June 14, 2020
07:20 PM, 14-Jun-2020
नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी कर लेने के बाद अपनी संवेदना जाहिर की है। सीएम नीतीश कुमार ने अभिनेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सुशांत सिंह का निधन बेहद हृदयविदारक घटना है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फिल्मी जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है।
07:17 PM, 14-Jun-2020
सुशांत की छोटी बहन ने दिया पुलिस को बयान
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पुलिस को बयान दिया है कि अभिनेता को पैसे की कोई दिक्कत नहीं थी। सुशांत पर कोई कर्ज नहीं था। वहीं पुलिस अभिनेता के बैंक अकाउंट को भी खंगालेगी। वहीं पुलिस सुशांत के लैपटॉप और मोबाइल को भी जांच रही है।
07:10 PM, 14-Jun-2020
शिखर धवन ने भी किया सुशांत को याद
शिखर धवन ने सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा ‘बहुत ज्यादा हैरान करने वाला और इस पर विश्वास नहीं हो रहा। परिवार के प्रति संवेदना। सुशांत सिंह की आत्मा को शांति मिले।’
So shocking and unable to believe this.. Sincere condolences and prayers to the family of #SushantSinghRajput. RIP. May God bless your soul 🙏
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 14, 2020
07:06 PM, 14-Jun-2020
विराट कोहली बोले- यकीन कर पाना मुश्किल
विराट कोहली ने सुशांत के लिए लिखा, ‘सुशांत सिंह के बारे में सुनकर हैरान हूं। यकीन कर पाना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति दे।’
Shocked to hear about Sushant Singh Rajput. This is so difficult to process. May his soul RIP and may god give all the strength to his family and friends 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) June 14, 2020
07:04 PM, 14-Jun-2020
विरेंद्र सहवाग ने दी श्रद्धांजलि
विरेंद्र सहवाग ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘जीवन नाजुक है और हम नहीं जानते कि किसी पर क्या बीत रही है। दयालु हों. #सुशांतसिंह राजपूत ओम शांति।’
Life is fragile and we don’t know what one is going through. Be kind. #SushantSinghRajput Om Shanti pic.twitter.com/zJZGV96mmb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 14, 2020
07:00 PM, 14-Jun-2020
बहन का बयान दर्ज करेगी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत ने मौत से पहले एक दोस्त और बहन को कॉल किया था। हालांकि दोस्त ने कॉल पिक नहीं किया था, ऐसे में पुलिस अब बहन का बयान दर्ज करेगी।
06:58 PM, 14-Jun-2020
विवेक रंजन अग्निहोत्री का ट्वीट
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सुशांत के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई, डरता हूँ कहीं खुश्क न हो जाए समुन्दर, राख अपनी कभी आप बहाता नहीं कोई।’ वहीं उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि ये कैफी आजमी ने गुरु दत्त के निधन पर लिखा था।
Sushant Singh Rajput
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई
डरता हूँ कहीं खुश्क न हो जाए समुन्दर
राख अपनी कभी आप बहाता नहीं कोई– by Kaifi Azmi on the suicide death of Guru Dutt
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 14, 2020
06:53 PM, 14-Jun-2020
काले होंठ और गले पर वी शेप निशान से गहराई मौत की गुत्थी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अभी तक पुलिस ने आत्महत्या करार नहीं दिया है। अभिनेता की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ जहां अभिनेता करीब पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे तो वहीं पुलिस को शव के गले पर वी शेप निशान मिले हैं। इसके साथ ही शव के होंठ भी पूरे काले थे। ऐसे में पुलिस जांच कर रही है।
06:52 PM, 14-Jun-2020
नवंबर में होने वाली थी सुशांत सिंह राजपूत की शादी
सुशांत सिंह राजपूत के कजिन का कहना है कि नवंबर में अभिनेता की शादी होने जा रही था। हालांकि शादी किससे होने वाली थी इस बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन परिजनों का कहना है कि अभी तक सब ठीक है, लेकिन आत्महत्या की बात पर यकीन नहीं हो रहा है।
06:42 PM, 14-Jun-2020
नौकर से सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था- ‘पता नहीं अगली सैलरी दे पाऊंगा या नहीं’
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने बताया कि कुछ वक्त पहले ही सुशांत ने सभी का जो भी बकाया था, वो पूरा चुका दिया था। इसके साथ ही उन्हें (नौकर) को कहा था कि अब कोई उधार नहीं है और पता नहीं मैं अगली सैलरी दे पाऊंगा या नहीं तुम्हारी।
06:34 PM, 14-Jun-2020
कोविड 19 टेस्ट के लिए सुशांत सिंह राजपूत का लिया गया स्वैब
कोरोना काल में किसी भी शव का पोस्टमॉर्टम से पहले कोविड टेस्ट किया जाता है। ऐसे ही सुशांत सिंह राजपूत के स्वैब लिया गया है और अब उसको टेस्टिंग लैब भेजा जाएगा। बता दें कि अगर सुशांत की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आती है तो फिलहाल पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा।
06:28 PM, 14-Jun-2020
सोनम कपूर ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री सोनम कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है।
06:28 PM, 14-Jun-2020
प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं- कुछ खबरें दुखदायी होती हैं
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सुशांत के निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘कुछ खबरें कितनी दुखदायी होती हैं। नौजवान और प्रतिभाशाली अभिनेता #SushantSinghRajput के चले जाने की खबर सबको स्तब्ध कर देने वाली है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस कठिन घड़ी में परिजनों, दोस्तों को ये पीड़ा सहने की शक्ति दें।’
कुछ खबरें कितनी दुखदायी होती हैं।
नौजवान और प्रतिभाशाली अभिनेता #SushantSinghRajput के चले जाने की खबर सबको स्तब्ध कर देने वाली है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस कठिन घड़ी में परिजनों, दोस्तों को ये पीड़ा सहने की शक्ति दें।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 14, 2020
06:25 PM, 14-Jun-2020
फराह खान की सोशल मीडिया पर विनती
फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए मीडिया हाउस और सोशल मीडिया पर अभिनेता के शव की तस्वीरों को इस्तेमाल न करने की विनती की है। फराह ने कहा कि ये घटना है, मनोरंजन नहीं।
My friend #SushantSinghRajput has died tragically at a very young age!! STOP Circulating pictures of his death! This is a tragedy NOT entertainment!! Is this the world we live in now??!
— Farah Khan (@TheFarahKhan) June 14, 2020
06:18 PM, 14-Jun-2020
आत्महत्या का नहीं हो रहा यकीन
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है तो वहीं अभिनेता के कई परिजनो का कहना है कि सुशांत एक जिंदादिल शख्स थे। सुशांत के मामा का कहना है कि वो सुसाइड करने वालों में से नहीं थे, ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए।
बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते! उनकी मौत की सीबीआई जांच हो।
उनके पिताजी से पटना स्थित आवास पर मिला, वह सीबीआई जांच चाहते हैं, वह कहते हैं कि मौत के दो घंटे पहले उनकी बात हुई थी। खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी! उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया। pic.twitter.com/V41Sqcl1Yg
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 14, 2020
06:15 PM, 14-Jun-2020
कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि
कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। कुमार विश्वास ने लिखा, ‘स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़😢
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”#SushantSinghRajput pic.twitter.com/fasJ7se2P6— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
06:05 PM, 14-Jun-2020
रणदीप हुड्डा ने किया सुशांत को याद
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया है। रणदीप ने अपने ट्वीट में सीधे तौर पर कहा है कि उम्मीद हमेशा जिंदा रहती है और रहनी चाहिए।
No matter how many reasons one reasons, it’s still unreasonable ..only good times to remember .. #SushantSinghRajput hope there is peace bro .. 🙏🏽
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 14, 2020
06:03 PM, 14-Jun-2020
सुशांत- ऋतिक का डांसिंग वीडियो वायरल
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अभिनेता के पुराने वीडियोज वायरल होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में सुशांत और ऋतिक रोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों फिल्म कहो न प्यार है के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
These sweet memories will remain forever in our heart
R.I.P Sushant #SushantSinghRajputpic.twitter.com/ItQHtoun0m— 𝐀𝐣𝐚𝐲 𝐓𝐢𝐰𝐚𝐫𝐢 (@RealAjayTiwari) June 14, 2020
05:57 PM, 14-Jun-2020
मीडिया से अभिनेत्री मीरा चोपड़ा की विनती
मीडिया से अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने विनती करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें सामने न लाएं। ये बहुत असंवेदनशील है। बहुत से मीडिया हाउस ऐसा कर रहे हैं। प्लीज उन्हें डिलीट कर दें।
Plz stop putting the images of the dead body. Its highly insensitive. Lot of media handles doing it. Plz plz delete them. 🙏🙏🙏
— meera chopra (@MeerraChopra) June 14, 2020
05:52 PM, 14-Jun-2020
तेज प्रताप ने भी सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
प्रिय सुशांत,
ये भी कोई उम्र थी जाने की..? यक़ीन नहीं हो रहा आपके जाने की खबर सुनकर। ये हंसता हुआ चेहरा जिसकी हर लकीर में जीवन था!#SushantSinghRajput का यूँ अचानक दुनिया छोड़कर जाना हिन्दी फिल्म जगत के लिए अत्यंत दुखदाई एवं स्तब्धकारी है।भावपूर्ण श्रद्धांजलि..! pic.twitter.com/gAJWzhsfXe
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 14, 2020
05:46 PM, 14-Jun-2020
अमित शाह ने जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक जाहिर किया है। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपके जाने का दुख है, सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। परिवार और दोस्तों के साथ संवेदनाएं।’
Anguished to learn about the sad and untimely demise of the young and very talented actor Sushant Singh Rajput. He will always be remembered for his contribution to Indian cinema. My deepest condolences to his family, friends and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020
05:43 PM, 14-Jun-2020
2020 को कोस रहे हैं फैंस
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स 2020 को कोस रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स 2020 में जो भी सितारे चले गए उनके याद कर रहे हैं। इस लिस्ट में सुशांत के साथ मुख्य तौर से इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान शामिल हैं।
Life is so unfair…
Don’t know what is going on in 2020….
2020 is by far the worst year with lots of bitter memories..hoping for better years ahead..RIP🙏🏻🙏🏻
God bless his soul…#SushantSinghRajput pic.twitter.com/Z7wpl3ja9P— Zameer Ahmed (@AlmaniZamir) June 14, 2020
05:39 PM, 14-Jun-2020
7 साल के फिल्मी करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने कुल 11 फिल्मों में काम किया
सात साल के फिल्मी करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने कुल 11 फिल्मों में काम किया। उनकी 12वीं फिल्म ‘दिल बेचारे’ का प्रोडक्शन फिलहाल चल ही रहा था। सुशांत की हिट फिल्मों में ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ , ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘काय पो चे’ शामिल रहीं।
05:31 PM, 14-Jun-2020
हाइपरटेंशन और डिप्रेशन की दवाओं के पेपर मिले
सुशांत सिंह राजपूत के घर से हाइपरटेंशन और डिप्रेशन की दवाओं के पेपर मिले हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि घर से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके साथ ही मामले की जांच चल रही है।
05:25 PM, 14-Jun-2020
मनोज तिवारी ने वीडियो किया साझा
अभिनेता व नेता मनोज तिवारी ने सुशांत सिंह को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मनोज तिवारी कहते हैं, ‘सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर अस्तब्ध करने वाली है। सुशांत आप बहुत याद आओगे।’
बहुत याद आयोगे सुशांत #sushantsinghrajpoot ॐ शांति pic.twitter.com/WpCXjPCjjF
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) June 14, 2020
05:20 PM, 14-Jun-2020
बैचेन रहते थे सुशांत सिंह राजपूत
अभिनेता सानंद वर्मा ने सुशांत सिंह राजूत के साथ फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया था। हाल ही में बातचीत के दौरान सानंद वर्मा ने कहा कि फिल्म में काम करते हुए सुशांत बहुत खुश रहते थे। वो हर सीन को पूरे जज्बे के साथ करते थे। लेकिन मैं हमेशा कुछ न कुछ बैचेनी महसूस करता था, जिससे सुशांत जूझते रहते थे। हालांकि कभी ये उनपर हावी होती नहीं देखी, लेकिन उनमे एक बैचेनी रहती थी।
05:16 PM, 14-Jun-2020
अनुपम खेर का टूटा दिल
मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत….आख़िर क्यों?….क्यों? 💔
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020
05:05 PM, 14-Jun-2020
मायावती ने भी जाहिर किया दुख
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जाहिर किया है। मायावती ने लिखा, ‘युवा फिल्मी कलाकार सुशान्त सिंह राजपूत के आज असामयिक निधन की खबर अति-दुखद। गहरी संवेदना। पटना में जन्मे व फिजिक्स में नेशनल ओलम्पियाड विजेता सुशान्त टेलीविजन की दुनिया से आगे बढ़कर हिन्दी फिल्मजगत में पहुँचे थे। कुदरत उनके परिवार व फैन्स को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’
युवा फिल्मी कलाकार सुशान्त सिंह राजपूत के आज असामयिक निधन की खबर अति-दुखद। गहरी संवेदना। पटना में जन्मे व फिजिक्स में नेशनल ओलम्पियाड विजेता सुशान्त टेलीविजन की दुनिया से आगे बढ़कर हिन्दी फिल्मजगत में पहुँचे थे। कुदरत उनके परिवार व फैन्स को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे
— Mayawati (@Mayawati) June 14, 2020
04:59 PM, 14-Jun-2020
शाहरुख खान ने कहा- वो मुझे बहुत प्यार करता था।
शाहरुख खान ने भी सुशांत की मौत पर शोक जाहिर किया है। शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो मुझे बहुत प्यार करता था। मैं उसे बहुत मिस करूंगा। उसकी एनर्जी और वो खुशनुमा चेहरा..। ऊपरवाला सुशांत की आत्मा को शांति दे और सभी को इस दुख को सहने की शक्ति। ये अत्यंत दुखी कर देने वाली खबर है… और हैरान करने वाली भी।’
He loved me so much…I will miss him so much. His energy, enthusiasm and his full happy smile. May Allah bless his soul and my condolences to his near and dear ones. This is extremely sad….and so shocking!! pic.twitter.com/skIhYEQxeO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 14, 2020
04:48 PM, 14-Jun-2020
जूस लेकर कमरे में चले गए थे सुशांत सिंह राजपूत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार सुबह 10 बजे देखा गया था। 10 बजे के आसपास सुशांत जूस लेकर अपने कमरे में चले गए थे। वहीं इसके बाद वो कमरे से बाहर नहीं आए। करीब 12 बजे जब उनका गेट खटखटाया गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके साथ ही कॉल का भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद दरवाजे को तोड़ने की भी कोशिश की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चाबी बनाने वाले शख्स से दरवाजे की चाबी बनवाकर, गेट खोला गया। दरवाजा खोलते ही सुशांत कमरे में फांसी पर लटके नजर आए।
04:44 PM, 14-Jun-2020
शिवराज सिंह चौहान ने किया सुशांत को याद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जाहिर किया है। शिवराज ने लिखा, ‘रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई।। युवा अभिनेता #SushantSinghRajput के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!’
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई।।युवा अभिनेता #SushantSinghRajput के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2020
04:40 PM, 14-Jun-2020
सुशांत सिंह राजपूत के पुराने वीडियो वायरल
सुशांत सिंह राजपूत के पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में एक वीडियो सुशांत का सामने आया है, जब करीब दो साल पहले वो अपने गांव पहुंचे थे। सुशांत की एक झलक के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं अभिनेता ने बड़ी सादगी के साथ सभी का सत्कार किया था।
An ordinary boy’s journey to the hall of fame in Bollywood. #ripsushantsinghrajput
This video from his visit to his grandparents village in Khagaria district of Bihar two years ago. pic.twitter.com/kF8gNgfLH3
— Marya Shakil (@maryashakil) June 14, 2020
04:39 PM, 14-Jun-2020
मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचा सुशांत का पार्थिव शरीर
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर मुंबई के डॉ. आरएन कूपर म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल में पहुंच गया है। जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Mumbai: Body of actor #SushantSinghRajput brought to Dr RN Cooper Municipal General Hospital from his residence in Bandra. The actor committed suicide at his residence today. pic.twitter.com/JXoKXfdX5A
— ANI (@ANI) June 14, 2020
04:32 PM, 14-Jun-2020
मां के नाम था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट मां के लिए था। सुशांत ने मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत।’
04:26 PM, 14-Jun-2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
The tragic and shocking death of India’s rising star #SushantSinghRajput has left millions of his fans devastated. The masterly performances of his film and TV career will forever be remembered. May his friends and family have the strength to cope with this loss. RIP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020
04:21 PM, 14-Jun-2020
नेहा कक्कड़ बोलीं- काश जिंदगी में भी अंडू होता
सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर याद किया है। नेहा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘काश जिंदगी में भी कंप्यूटर की तरह अंडू का ऑप्शन होता।’
I wish LIFE had an UNDO like Computers……… 😔😔 RIP 🙏🏼 #SushantSinghRajput 💔
— Neha Kakkar (@iAmNehaKakkar) June 14, 2020
04:16 PM, 14-Jun-2020
सुशांत ने हर किरदार से जीता दिल
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की, उनके हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता। सुशांत की बेहतरीन फिल्मों में केदारनाथ, पीके, छिछोरे, काय पो चे आदि शामिल रहीं। सुशांत ने सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने डांस से भी सभी का दिल जीता था।
04:12 PM, 14-Jun-2020
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर पीएम मोदी ने भी दुख जाहिर किया है। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत….एक युवा अभिनेता का यू चले जाना बेहद दुखद है। मनोरंजन के जगत में उनकी तरक्की कई लोगों के लिए प्रेरक है। सुशांत के निधन से हैरान हूं। सुशांत के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
04:05 PM, 14-Jun-2020
दिशा पाटनी ने जाहिर किया दुख
अभिनेत्री दिशा पाटनी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए दुख जाहिर किया है। अपने पोस्ट के साथ दिशा ने कोई भी कैप्शन नहीं लिखा है। दिशा ने सुशांत के साथ अपनी तस्वीर साझा की है।
03:39 PM, 14-Jun-2020
उर्वशी रौतेला और शिर्ले सेतिया ने जाहिर किया शोक
सुशांत के अचानक जाने का किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। हर कोई सुशांत की आत्महत्या से हैरान है। ऐसे में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और गायक शिर्ले सेतिया ने भी दुख जाहिर किया है।
Depression is the biggest pandemic. I am benumb & trembling right now. Mentally destroyed… Gone too soon #SushantSinghRajput 😞 @itsSSR
My condolences with his family 🙏🏻 pic.twitter.com/GmIHxjWSIx— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) June 14, 2020
I have no words.. in shock!
Honestly, what is going on…Rest in peace #SushantSinghRajput 😢💔
— Shirley Setia (@ShirleySetia) June 14, 2020
03:38 PM, 14-Jun-2020
अदनान सामी ने जताया दुख
बॉलीवुड कि दिग्गज गायक अदनान सामी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। अदनान ने कहा कि अभी तो तुम्हारी जर्नी शुरू हुई थी और तुम्हें बहुत आगे जाना था।
Shocked beyond words… Numbed beyond expression! This tragic news is extremely difficult to digest… Your journey had just begun & far from complete… With a weeping & heavy heart, I bid you farewell… Your smile will be eternal. Rest in Peace.🙏 #SushantSinghRajput pic.twitter.com/E7aQTEHMb6
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) June 14, 2020
03:36 PM, 14-Jun-2020
अखिलेश यादव ने सुशांत को किया याद
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि दी है।
लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूँ अचानक जाना हिंदी फ़िल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है… ‘धोनी’ के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी.
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!#SushantSinghRajput pic.twitter.com/ZyliRga6Cc
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 14, 2020
03:33 PM, 14-Jun-2020
धोनी की बायोपिक की हो रही चर्चा
धोनी की बायोपिक की हो रही चर्चा
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के साथ ही फैंस को अभिनेता के बड़े पर्दे पर निभाए महेंद्र सिंह धोनी के किरदार की याद आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट देखने को मिल रहे हैं।
The Man who Reflected DHONI’s Life is No More 😭💔#SushantSinghRajput pic.twitter.com/w6q2t4Rowa
— Robin Robert ™ (@Peace_Brw) June 14, 2020
03:28 PM, 14-Jun-2020
फिल्म छिछोरे के वीडियो हो रहे वायरल
याद दिला दें कि फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या के खिलाफ ही आवाज उठाई थी। ऐसे में खुद अभिनेता के इस फैसले पर सभी हैरान हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म छिछोरे के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
#SushantSinghRajput
This was best line of Chhichhore and look now what we have.
😟
We will miss you #SushantSinghRajput pic.twitter.com/Y3daUVNKKt— nonehale (@Nonehal2) June 14, 2020
03:25 PM, 14-Jun-2020
रितेश देशमुख और ऋचा चड्ढा ने दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार के साथ ही रितेश देशमुख और ऋचा चड्ढा ने भी अभिनेता को सोशल मीडिय पर श्रद्धांजलि दी है।
Too young to go… too young… just call and talk if you feel sad… please ! Please! We’re all here. 💔
😭😭😭— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 14, 2020
Shocked beyond words !!!! #SushantSinghRajput no more …. deeply saddened!!
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 14, 2020
03:19 PM, 14-Jun-2020
अक्षय कुमार ने जताया दुख
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर सोशल मीडिया पर तमाम फैंस और सितारे अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने भी सुशांत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और लिखा, ‘इस खबर से मैं हैरान रह गया हूं।’ इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म छिछोरे का भी जिक्र किया है।
Honestly this news has left me shocked and speechless…I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor…may God give strength to his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
03:17 PM, 14-Jun-2020
डिप्रेशन से गुजर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। याद दिला दें कि हाल ही में सुशांत की मैनेजर दिशा की भी मौत हो गई थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया था कि दिशा की मौत कोई साजिश थी या फिर आत्महत्या।
03:16 PM, 14-Jun-2020
सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या
सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। वे 34 साल के थे, सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे। उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए।
03:08 PM, 14-Jun-2020
सुशांत के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने किया भावुक ट्वीट, लिखा- ‘बहुत जल्दी चले गए’
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, अभी तक इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं अभिनेता के निधन पर सोशल मीडिया पर फैंस और सितारे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।