NATA 2020| Council of Architecture released result of NATA 2020 second test, exam was held on 12 September | काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने जारी किया NATA 2020 के सेकंड टेस्ट का रिजल्ट, 12 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • NATA 2020| Council Of Architecture Released Result Of NATA 2020 Second Test, Exam Was Held On 12 September

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के सेकंड टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। 12 सितंबर को आयोजित हुए NATA 2020 के सेकंड टेस्ट में शामिल हुए कैंडिडेट्स NATA के एग्जाम पोर्टल nata.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले सेकेंड टेस्ट के नतीजे 17 सितंबर को जारी होने थे, लेकिन, CoA ने परिणामों की घोषणा एक दिन के लिए टाल दी। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स नाटा एग्जाम पोर्टल पर अपने अकाउंट में ईमेल और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करना होगा।

4 सितंबर को जारी हुआ था फर्स्ट टेस्ट का रिजल्ट

इससे पहले नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के फर्स्ट टेस्ट के नतीजे 4 सितंबर को जारी हो चुके हैं। इसमें कुल 19,079 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। फर्स्ट टेस्ट 29 अगस्त को आयोजित किया गया था। वहीं, NATA के सेकंड टेस्ट का आयोजन 12 सितंबर हुआ था। पहले कार्यक्रम के अनुसार, फर्स्ट टेस्ट का आयोजन 1 अगस्त को किया जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देख NATA 2020 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया।

बीआर्क कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से सम्बद्ध संस्थानों में 5 साल के बैचलर्स इन ऑर्किटेक्चर (बीआर्क) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाएगा। काउंसिल ने इस साल बीआर्क पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शिक्षा मंत्रालय की अनुशंसाओं पर योग्यता मानदंडों में छूट है। इसके लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (मिनिमम स्टैंडर्ड्स ऑफ आर्किटेक्चरल एजुकेशन) रेगुलेशंस, 1983 के रेगुलेशन 4 के संदर्भ में 5 साल के पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित प्रावधान में परिवर्तन किया गया है।

ऐसे चेक करें अपना स्कोर कार्ड

  • सबसे पहले एनएटीए के एग्जाम पोर्टल nata.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर NATA Second Test Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
  • अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Emami’s e-commerce business grows 108% so far in FY21

Sat Sep 19 , 2020
The company has paid Rs 219 crore worth of dividend in FY20. FMCG major Emami, after leveraging its e- commerce business, has witnessed 108% growth so far in FY 21, though there has been 26% decline in its revenues during the first quarter of FY21 at Rs 481 crore. The […]

You May Like