- Hindi News
- Career
- UGC NET 2020| National Testing Agency Has Released The Admit Card For The Examination, The Examination Will Be Held On 24 And 25 September, Download The Card From Ugcnet.nta.nic.in
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 24 और 25 सितंबर को आयोजित होने वाले इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लंबे समय से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के मन में आशंका थी कि कहीं परीक्षा टाल न दी जाए। लेकिन, अब परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कराई जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन बाद में एनटीए ने परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ा दिया।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें।
0