Two and a half lacs betel nut collected in Beur Jail, businessman had to be killed on loss of 2 crore land | बेउर जेल में मिलकर ली ढाई लाख की सुपारी, 2 करोड़ की जमीन में नुकसान होने पर कारोबारी के मर्डर करने की प्लानिंग थी

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Two And A Half Lacs Betel Nut Collected In Beur Jail, Businessman Had To Be Killed On Loss Of 2 Crore Land

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में कारोबारी की हत्या की साजिश रचने वाले अपराधी।

  • पटना के बेउर जेल में बंद एक अपराधी ने बड़ी साजिश रची थी
  • एक जमीन कारोबारी की हत्या की पूरी प्लानिंग सेट कर दी गई थी

कारोबारी रंजिश के तहत एक बड़ी साजिश रची गई थी। पटना में जमीन कारोबारी की हत्या की प्लानिंग थी। इसके लिए सबकुछ सेट हो चुका था। दिन, तारीख और समय तय कर दिया गया था। मोटी रकम देकर सुपारी किलर को हायर किया गया। लेकिन अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उसके पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया ।

दरअसल, अपराधियों की एक्टिविटी और इनकी प्लानिंग के बारे में पटना पुलिस को जानकारी मिल गई। इसके बाद बहादुरपुर समेत तीन थाना की पुलिस टीम को अलर्ट किया गया। इसी के बाद संदेह और गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बहादुरपुर एरिया में पुलिस ने पटना सिटी के नून का चौराहा के रहने वाले अपराधी मो‌. बिलाल को पकड़ा। उस वक्त वो बाइक से जा रहा था। इसके पास से एक पिस्टल और दो गोली भी बरामद हुई।

जेल में मुलाकात करने गया था सुमित उर्फ गोलू
पुलिस ने अपराधी बिलाल के साथ पूछताछ की। पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार बिलाल की निशानदेही पर बहादुरपुर के बाजार समिति इलाके में छापेमारी की गई। वहां से दूसरे अपराधी सुमित कुमार उर्फ गोलू को पकड़ा गया। फिर इसने काफी सारे राज उगले।

पूछताछ में इसने बताया कि कुछ दिनों पहले वो बेउर जेल में एक अपराधी से मिला था। जो हत्या के मामले में वहां कैद है। जेल में बंद अपराधी ने गोपालपुर के रहने वाले एक जमीन कारोबारी की हत्या करने के लिए उसे ढ़ाई लाख की सुपारी दी थी। फिर इसने बिलाल को हायर किया। इस पूरे मामले के पीछे गोपालपुर इलाके में ही जमीन का एक बड़ा प्लॉट है, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए है।

जल्द ही रिमांड पर लेगी पुलिस
सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार जल्द ही जेल में बंद अपराधी को पुलिस अपने रिमांड पर लेगी। इसके बाद उससे पूछताछ करेगी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि जमीन कारोबारी की हत्या की सुपारी देने के लिए जेल में कैद अपराधी से किसी दूसरे व्यक्ति ने उससे संपर्क किया था। वो शख्स कौन है? इस बारे में जानना बेहद जरूरी है। इसके लिए उसे रिमांड पर लिया जाएग।

पर्दे के पीछे से खेल खेलने वाला शख्स भी जमीन का ही कारोबार करता है और जिसकी हत्या की सुपारी दी गई थी, उसकी वजह से इसे नुकसान हो रहा था। जहां तक सुपारी किलर मो. बिलाल की बात है तो उसके उस पर हत्या के दो और आर्म्स एक्ट के तहत एक एफआईआर पहले से दर्ज है। बिलाल और सुमित पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput’s bank details show over Rs. 5.9 lakhs worth transactions including payment of rent, monthly bills, salaries of staff before his death : Bollywood News

Sat Sep 19 , 2020
Actor Sushant Singh Rajput’s untimely passing has shocked the nation. He was merely 34 years old and found hanging at his Bandra apartment on June 14. The Central Bureau Of Investigation, Narcotics Control Bureau, and Enforcement Directorate are currently probing different angles in his death case. As per the latest […]

You May Like