Explosion in oil tanker on highway near Wenling City; 10 killed and 117 injured | वेनलिंग शहर के पास हाईवे पर तेल टैंकर में धमाका; 19 की मौत और 172 घायल

  • स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट से आसपास के घरों और फैक्ट्रियों को नुकसान पहुंचा
  • पुलिस के मुताबिक, सावधानी के मद्देनजर हाईवे को बंद कर दिया गया, कई लोग अब भी वहां फंसे हैं

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 09:27 PM IST

बीजिंग. चीन के झेजियांग राज्य में वेनलिंग शहर के पास शनिवार को हाईवे पर एक तेल टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 172 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट से आसपास के घरों और फैक्ट्रियों को नुकसान पहुंचा। कुछ कार और दूसरी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। धमाके के बाद हाईवे के आसपास के इलाके में धुआं फैल गया।

पुलिस के मुताबिक, सावधानी के मद्देनजर हाईवे को बंद कर दिया गया है। कई लोग अब भी वहां फंसे हैं। बचावकर्मी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। 

वेनलिंग शहर के पास धमाके के बाद मौके पर आग बुझाने में जुटे बचावकर्मी।

टैंकर से मलबा उड़कर आसपास के घरों पर गिरा

सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इनमें से एक में लोगों का शोरगुल सुनाई दे रहा है और टैंकर से आग निकलती नजर आ रही है। सरकारी टीवी चैनल ”सीजीटीएन” ने भी इस हादसे का वीडियो पोस्ट किया। इसमें नजर आ रहा है कि टैंकर का मलबा उड़कर आसपास के घरों पर गिर गया। 

चीन में सड़क हादसे ज्यादा होते हैं
चीन में ट्रैफिक नियमों को अक्सर तोड़ा जाता है। यहां इन नियमों का सख्ती से पालन भी नहीं कराया जाता। यही वजह है कि यहां सड़क हादसे होते रहते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 2015 में ही यहां 58 हजार लोगों की मौत हुई है। पिछले साल पूर्वी चीन में टायर से लदे ट्रक का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 36 लोगों की मौत हुई थी और 36 अन्य घायल हो गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Editors: BBC Arabic and the complexities of the Arab world

Mon Jun 15 , 2020
By Faris Couri, editor of the BBC Arabic Service It is no secret that recent Arab uprisings have placed enormous burdens on the shoulders of BBC Arabic journalists responsible for reporting news from the region. Covering the Arab world is not always an easy task – we need to mix […]

You May Like