Bank of India gets shareholders approval for raising Rs 8,000 crore | इक्विटी-बॉन्ड के जरिए 8 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा बैंक ऑफ इंडिया, ईजीएम में शेयरधारकों ने दी मंजूरी

नई दिल्ली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैलेंस शीट के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक बैंक ऑफ इंडिया का कुल घाटा 23.782.39 करोड़ रुपए था।

  • पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए जुटाया जा रहा है फंड
  • घाटे की शेयर प्रीमियम अकाउंट से भरपाई को भी मिली मंजूरी

सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शुमार बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार करोड़ रुपए की राशि जुटाने की योजना बना रहा है। बैंक के शेयरधारकों ने फंड जुटाने की इस योजना को मंजूरी दे दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है।

कई तरीकों से जुटाया जाएगा फंड

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया की एक्सट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) का आयोजन किया गया। इस बैठक में शेयरधारकों को फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी। यह पूंजी इक्विटी शेयर, टियर-1/टियर-2 बॉन्ड या अन्य तरीकों से जुटाई जाएगी। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह इक्विटी शेयर डिस्काउंट या बाजार भाव पर प्रीमियम के साथ ऑफर किए जा सकते हैं।

शेयर प्रीमियम से होगी घाटे की भरपाई

बैलेंस शीट के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक बैंक ऑफ इंडिया का कुल घाटा 23.782.39 करोड़ रुपए था। ईजीएम में इस घाटे की शेयर प्रीमियम अकाउंट से भरपाई को भी मंजूरी दी गई। 31 मार्च 2020 तक बैंक के शेयर प्रीमियम अकाउंट में 35,331.77 करोड़ रुपए की राशि थी।

बेसिल-3 गाइडलाइंस को लागू करने के लिए जुटाया जा रहा है फंड

अगस्त में बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि भारत के बैंकिंग सिस्टम में 2013 से बेसिल-3 की गाइडलाइंस लागू हैं। इन गाइडलाइंस को अलग-अलग फेस में लागू किया जा रहा है। 30 सितंबर से इन गाइडलाइंस को पूरी तरह से लागू किया जाना है। इन गाइडलाइंस के अनुसार पूजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह फंड जुटाया जा रहा है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sikh Girl Pakistan | Sikh Girl kidnaped in Pakistan (Hassan abdal) may have married after converting to Islam PM Imran Khan Manage silence. | पाक में एक और सिख लड़की अगवा, धर्म परिवर्तन के बाद शादी कराई; पिछले साल सिख धर्मगुरू की बेटी के साथ भी यही हुआ था

Mon Sep 21 , 2020
Hindi News International Sikh Girl Pakistan | Sikh Girl Kidnaped In Pakistan (Hassan Abdal) May Have Married After Converting To Islam PM Imran Khan Manage Silence. इस्लामाबाद9 घंटे पहले पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता ने इस बारे में लिखित शिकायत दी थी। लड़की की तलाश जारी है। -फाइल […]