युवक व युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोलन। जिले के कंडाघाट और सोलन शहर के कोटलानाला क्षेत्र में वीरवार को युवक व एक युवती द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

इससे कुछ दिन पूर्व भी एक युवक व युवती ने शहर के अलग – अलग क्षेत्रों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी अभी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

सोलन के कोटलाना में फंदा लगाने वाली युवती की पहचान पुष्पा उम्र 23 के रूप में हुई है जो सिरमौर जिला की रहने वाली थी और सोलन में एक शोरूम में काम करती थी। सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

कंडाघाट में मृतक की पहचान 21 वर्षीय अर्जुन के तौर पर हुई है। इसने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

डीएसपी मुख्यालय योगेश जोशी ने कहा कि पुलिस ने दोनों आत्महत्याओं के मामले में जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी मामले में कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं। कोई सुसाइड नोट या अन्य कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज नकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: अर्जुन कपूर से पहले सुशांत सिंह राजपूत को मिली थी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ट्रोलर्स के निशाने पर एक्टर

यह खबर भी पढ़े: 46 साल की हुई करिश्मा कपूर, बहन रिद्धिमा ने फोटो शेयर कर यूं किया विश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The world's largest basketball league NBA will be held for the first time in the history of 74 years without fans, all matches in one city | दुनिया की सबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग एनबीए 74 साल के इतिहास में पहली बार बिना फैंस के होगी, सभी मैच एक शहर में

Fri Jun 26 , 2020
एनबीए खिलाड़ियों का मैच से पहले दो बार कोविड-19 टेस्ट हाेगा, 48 घंटे का सेल्फ आइसोलेशन भी जरूरी 73 गेम बाकी, कुछ टीमों को 8 और कुछ टीमों को 10 मैच खेलने हैं, मैच 3 एरिना में होंगे, एक टीम के 37 लोगों को ही एंट्री मिलेगी दैनिक भास्कर Jun […]