The criminals shot at the businessman, shot at 500 meters from the police station. | कारोबारी को घेरकर अपराधियों ने मारी गोली, थाने से 500 मीटर दूरी पर वारदात को दिया अंजाम

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • The Criminals Shot At The Businessman, Shot At 500 Meters From The Police Station.

पटना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पताल में बर्ती कराया गया है।

  • कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई फायरिंग के बाद सनसनी मच गई

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी को घेरकर गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कारोबारी का नाम शंकर गुप्ता उर्फ कल्लू(50) है और वह जमीन का कारोबार करता है। अपराधियों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया है। घटना खांजेकला थाना क्षेत्र के कृष्णा टॉकिज के पास की है।

अस्पताल पहुंचकर लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

अस्पताल पहुंचकर लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार शाम कल्लू घर से कहीं जाने के लिए बाइक से निकले थे। जैसे ही कृष्णा टॉकिज पहुंचे, बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। भीड़भाड़ वाले इस इलाके में फायरिंग से सनसनी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले।

सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के पीछे क्या वजह है यह अब तक पता नहीं चल सका है। परिजनों से बात की जा रही है। आशंका है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Falcon and The Winter Soldier starring Anthony Mackie and Sebastian Stan will arrive on Disney+ in 2021 : Bollywood News

Tue Sep 22 , 2020
Marvel Cinematic Universe has entered Phase 4 with Black Widow which has been pushed ahead due to the pandemic. Marvel Studios is making sure to shed the spotlight on the characters that did not get enough screentime in the MCU movies. With many films coming in 2020, thanks to Disney […]

You May Like