- Hindi News
- Local
- Bihar
- 5 Days Ago, I Asked For Extortion Of One Lakh, If Not Given, Then The Nursing Home Operator Was Adopted With A Knife
पटना17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हमले में नर्सिंग होम संचालक के सिर पर गंभीर चोट आई है। आंख बाल-बाल बच गया।
- नर्सिंग होम संचालक को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- घटना के बाद चारों अपराधी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी
पटना के बिहटा में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने नर्सिंग होम संचालक को चाकू से गोद दिया। उसे गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
संचालक रामकमल भारती ने बताया कि वह लई बाजार पर खुशी क्लीनिक नाम से नर्सिंग होम चलाता है। 5 दिन पहले कुछ लोग आए और कहा कि नर्सिंग होम चलाना है तो एक लाख की रंगदारी देनी होगी। उनकी बातों को अनसुना कर दिया। 5 दिन बाद सोमवार को चार अपराधी क्लीनिक पर आ धमके। उन्होंने बाहर बुलाया और कहा कि एक लाख की रंगदारी का क्या हुआ। मैंने कहा कि रंगदारी नहीं दूंगा। बस इतना कहना था कि अपराधियों ने क्लीनिक संचालक को चाकू से गोद दिया।
पुलिस का कहना है कि नर्सिंग होम संचालक के बेटे ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नत्थूपुर का संजय सिंह, विक्रम का भोला सिंह व विम्पू सिंह और पडरियावां का सरोज दूबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चारों फरार हैं और सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0