BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 22 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | बीएसई में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट, दो दिन मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रु. घटा; ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 22 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू मार्केट में भारी गिरावट है।

  • कल बीएसई 811 अंकों की गिरावट के साथ 38,034 पर और निफ्टी 282 अंक नीचे 11,222 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 43.24 अंक ऊपर 10,980 पर बंद हुआ था

बाजार में कारोबार में बिकवाली बढ़ी है। बीएसई 387 अंक नीचे 37,646.86 पर और निफ्टी 114 अंक नीचे 11,136.90 के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले सुबह बीएसई 166.57 अंक ऊपर 38,200.71 पर और निफ्टी 79.55 अंक ऊपर 11,301.75 पर खुला था। बाजार में ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में गिरावट है।

जी एंटरटेनमेंट और मारुति के शेयरों में 4-4 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा अदानी पोर्ट और भारती इंफ्राटेल के शेयर में 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। इसके निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में आईटी और फार्मा स्टॉक्स शामिल हैं। इसमें सिप्ला के शेयर में 2 और एचसीएल टेक के शेयर 1 फीसदी की बढ़त है। भारी बिकवाली के चलते मार्केट कैप 159 लाख करोड़ रु. से 7 लाख करोड़ रु. घटकर 152 लाख करोड़ रु. हो गया है।

सोमवार को घरेलू मार्केट का हाल

सोमवार को बीएसई 811.68 अंक नीचे 38,034.14 पर और निफ्टी 282.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.20 पर बंद हुआ था। कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यूरोपीयन देशों में दोबारा लॉकडाउन की खबर से बाजार में दूसरे हाफ के बाद भारी बिकवाली रही । इससे पहले शुक्रवार को भी ग्लोबल मार्केट में बिकवाली रही, जिससे घरेलू बाजार पर दबाव बना। कल बाजार में सबसे ज्यादा गिरने वाले सूचकांकों में निफ्टी मेटल, ऑटो, फार्मा इंडेक्स शामिल रहे। निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 9 फीसदी तक नीचे गिरकर बंद हुआ था।

11:10 AM निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.63 फीसदी की गिरावट है। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट केनरा बैंक के शेयर में है। शेयर 5 फीसदी से नीचे कारोबार कर रहा है।

भारतीय रेलवे ने 44 वंदे भारत ट्रेन सेटों के निर्माण के लिए फिर से टेंडर मंगाया है। सोमवार को रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए जारी किए गए नए टेंडर में घरेलू निर्माताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके जरिए सरकार महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया परियोजना को बढ़ावा देना चाहती है। यह कदम 44 वंदे भारत ट्रेन सेटों के निर्माण के टेंडर को रद्द करने के लगभग एक महीने बाद सामने आया है।

10:24 AM निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2.12 फीसदी की गिरावट है। अशोक लेलैंड और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 3-3 फीसदी की गिरावट है।

09:44 AM बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में केवल एक इंडेक्स में बढ़त है।

09:34 AM बीएसई 224.81 अंक नीचे 37,809.33 पर और निफ्टी 80.25 अंक नीचे 11,170.30 पर कारोबार कर रहा है।

टेलीकॉम कंपनियों को 31 मार्च से पहले एजीआर की रकम का 10 प्रतिशत का पेमेंट करना होगा। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों को यह पेमेंट करना होगा। टेलीकॉम विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। टेलीकॉम कंपनियों पर कुल 1.47 लाख करोड़ रुपए का एजीआर बकाया है।

09:31 AM निफ्टी 50 में 64 अंकों से ज्यादा की गिरावट है। इसमें सबसे ज्यादा अदानी पोर्ट के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट है।

09:27 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 7 में बढ़त है। एचसीएल टेक का शेयर 2 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 166.57 अंक ऊपर 38,200.71 पर और निफ्टी 79.55 अंक ऊपर 11,301.75 के स्तर पर खुला।

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Apple CEO Tim Cook Impressed By Remote Work, Predicts Permanent Changes

Tue Sep 22 , 2020
Tim Cook was also asked how long he foresees running the Cupertino, California-technology giant. Apple Inc. Chief Executive Officer Tim Cook said he’s been impressed by employees’ ability to operate remotely and predicted that some new work habits will remain after the pandemic. During an interview at The Atlantic Festival […]