Said Chahal changed the match, Devdutt said he learned a lot from Virat Bhaiya | कहा चहल ने मैच बदल दिया, देवदत्त ने कहा विराट भइया से खूब सीखा

  • Hindi News
  • Sports
  • Said Chahal Changed The Match, Devdutt Said He Learned A Lot From Virat Bhaiya

दुबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चहल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया (फोटो ट्विटर)

  • कोहली ने कहा अगर आपके पास स्किल है तो आप किसी भी विकेट पर अच्छा कर सकते हैं
  • देवदत्त ने कहा मैं बहुत नर्वस था लेकिन एक दो बॉल खेलने के बाद अच्छा महसूस हुआ

सोमवार को दुबई में खेले गए आईपीएल-13 के तीसरे म मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद सिर्फ 153 रन ही बना सकी। मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल की तारीफ की और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन का श्रेय कोहली को दिया है।

कोहली ने क्या कहा

पोस्ट मैच सेरेमनी में कोहली ने कहा, “पिछले साल परिणाम दूसरा था। हमने आज धैर्य बनाए रखा।”

बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने इस जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 16वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया और फिर अगली गेंद पर विजय शंकर को पवेलियन भेजा।

कोहली ने चहल को लेकर कहा, “चहल आए और हमारे लिए मैच बदल दिया। आज उन्होंने बताया कि अगर आपके पास स्किल है तो आप किसी भी विकेट पर अहम साबित हो सकते हो। वह आए और अटैकिंग लाइन पर गेंदबाजी की।” विराट ने ट्वीट करके भी टीम की तारीफ की है।

देवदत्त ने क्या कहा

हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मैच देवदत्त का डेब्यू मैच था। देवदत्त ने 42 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। देवदत्त ने अपनी शानदार पारी श्रेय विराट को दिया है।

देवदत्त ने कहा “ मैं बहुत नर्वस हुआ जब मैं सुना की मुझे आरसीबी के लिए डेब्यू करना है, जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं पहले सैटल हुआ, जब मैंने शुरुआत की दो तीन गेंदें खेलीं मुझे अच्छा महसूस हुआ।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIT Guwahati Organizes 22nd Convocation Program through Video-Conferencing, for Students receives Degree and Medal through their Virtual Avatar | IIT गुवाहाटी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया 22वां कॉन्वोकेशन प्रोग्राम, स्टूडेंट्स के वर्चुअल अवतार को मिले डिग्री और मेडल

Tue Sep 22 , 2020
Hindi News Career IIT Guwahati Organizes 22nd Convocation Program Through Video Conferencing, For Students Receives Degree And Medal Through Their Virtual Avatar 34 मिनट पहले कॉपी लिंक IIT गुवाहाटी के वर्चुअल कॉन्वोकेशन सेरेमनी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर स्टूडेंट के लिए […]

You May Like