UP B.Ed JEE 2020: New date of entrance examination for admission in B.Ed course released, entrance test will be on July 29 | बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की नई तारीख जारी, अब 29 जुलाई को होगा एंट्रेंस टेस्ट

  • पहले 8 अप्रैल और फिर 22 अप्रैल को आयोजित होनी थी प्रवेश परीक्षा
  • सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर अब 16 की बजाय 60 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 05:18 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और उनसे संबद्ध कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (UP B.ed JEE 2020) के लिए फिर नई तारीख जारी की है। विश्वविद्यालय द्वारा की गई जनकारी के मुताबिक अब यह परीक्षा 29 जुलाई आयोजित की जाएगी। इससे पहले प्रवेश परीक्षा की तारीख 8 अप्रैल और फिर 22 अप्रैल 2020 तय की गई थी, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी।

अब 60 जिलों में होगी परीक्षा

इससे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए परीक्षा केंद्र बदलने के लिए एप्लिकेशन विंडो ओपेन की थी। यह विंडो पहले 14 जून और फिर बाद में 19 जून तक दोबारा खोली गई थी। यूनिवर्सिटी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 1.1 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए आवेदन किया है। साथ ही यह भी बताया कि यह परीक्षा अब राज्य के 60 जिलों में आयोजित की जाएगी, जबकि पहले यह 16 जिलों में ही आयोजित होनी थी। 

यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड 2020

इस साल उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 में 4 लाख 32 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती है और इस छठीं बार आयोजन करने जा रहा है। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दो लाख सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'The money's gone': Wirecard collapses owing $4 billion

Fri Jun 26 , 2020
(File photo: AP) FRANKFURT: Wirecard collapsed on Thursday owing creditors almost $4 billion after disclosing a gaping hole in its books that its auditor EY said was the result of a sophisticated global fraud. The payments company filed for insolvency at a Munich court saying that, with 1.3 billion euros […]

You May Like