Cheapest Android Smartphone in India Under Rs 3000 with No Cost EMI Offer | ऑनलाइन मिलने वाले 5 सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन, इनमें वॉट्सऐप-फेसबुक भी चलेगा; सभी की कीमत 3000 रुपए से कम

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • इन स्मार्टफोन पर नो कोस्ट ईएमआई और दूसरे बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं
  • इनमें रियर के साथ सेल्फी या वीडियो चैटिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी मिलेगा

भारतीय टेक मार्केट में अब स्मार्टफोन की बड़ी रेंज मौजूद है। स्मार्टफोन को आप प्राइस सेगमेंट के साथ फीचर्स सेगमेंट के हिसाब से भी खरीद सकते हैं। यहां 5 हजार से लेकर 2 लाख या उससे भी ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। हालांकि, हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 3000 हजार रुपए से भी कम है।

ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। यानी इनमें वॉट्सऐप, फेसबुक जैसे ऐप्स भी काम करेंगे। वहीं, इनमें रियर और सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। यानी आप वीडियो चैट भी कर पाएंगे। यदि आपका महंगा फोन खराब हो गया है तब आप इन स्मार्टफोन से काम चला सकते हैं। साथ ही, दिवाली पर आप इन फोन के अपने यहां काम करने वाले लोगों को भी गिफ्ट कर सकते हैं। तो चलिए जल्दी से इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं…

1. HPL A35

इस स्मार्टफोन में 3.5-इंच का HVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में स्पैनट्रम प्रोसेसर के साथ 256MB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 512MB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1400mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

2. नुवा अल्फा NS35

इस स्मार्टफोन में 3.5-इंच का HVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में सिंगल कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1400mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

3. एम-टेक ओपल स्मार्ट

इस स्मार्टफोन में 3.5-इंच का HVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में 1GHz डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1350mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

4. नुवा ब्लू ND40

इस स्मार्टफोन में 4-इंच का WVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में मीडियाटेक डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1350mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

5. आईबॉल एंडी 4P क्लास X

इस स्मार्टफोन में 4-इंच का WVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में मीडियाटेक डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 8GB है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1400mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

नोट: इन सभी स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है। जिन पर नो कोस्ट EMI के साथ कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसके चलते इनकी कीमत और भी कम हो सकती है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amazon Launches New Security Cameras For Cars

Fri Sep 25 , 2020
Amazon’s new security camera for cars unveiled. Washington: Amazon’s new security camera for cars unveiled Thursday will allow motorists concerned about a police stop to record the incident by saying, “Alexa, I’m getting pulled over.” The new $200 Ring Car Cam will automatically start recording on the voice command, store […]