UPMSP, Uttar Pradesh Board 10th 12th Exam 2020 results | Uttar Pradesh Board 10th 12th Exam result 2020 News Updates | Uttar Pradesh Board 10th 12th latest updates | शनिवार दोपहर 12.30 बजे घोषित होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे ऐलान

  • इस साल 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक की गई आयोजित
  • परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 56,11,072 स्टूडेंट्स में से 4,80,591 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 07:05 PM IST

उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम कल यानी 27 जून दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। नतीजों की घोषणा राज्य के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ के लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे। 

18 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा

इस साल 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक आयोजित की गई थी। बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना के कारण बने हालातों से पहले ही पूरी हो गई थीं। लेकिन संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से आंसर शीट के मूल्यांकन में हुई देरी के कारण इस साल रिजल्ट की घोषणा में भी देरी हुई है।

स्टूडेंट्स को मिलेगी डिजिटल मार्कशीट 

मौजूदा हालात के मद्देनजर बोर्ड की ओर से पहली बार स्टूडेंट्स को डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। यह डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने के दो- तीन दिन बाद स्कूल के प्रिंसिपल के जरिए मिल जाएगा। साथ ही यूपी बोर्ड इस बार इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थी को पहली बार कंपार्टमेंट में शामिल होने का मौका भी दे रहा है।

4.80 लाख ने छोड़ दी परीक्षा

कक्षा रजिस्टर्ड उपस्थित अनुपस्थित
10वीं 30,24,632 27,44,976 2,79,656
12वीं 25,86,440 23,85,505 2,00,935
कुल 56,11,072 51,30,481 4,80,591

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं कक्षा के लिंक क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर आदि भरें।
  • जानकारी भरते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BPCL Privatisation: 'No going back'; check oil minister's 'very clear answer' on disinvestment decision

Fri Jun 26 , 2020
BPCL will give buyers ready access to 15.3 per cent of India’s oil refining capacity and 22 per cent of the fuel market share in the world’s fastest-growing energy market. Oil Minister Dharmendra Pradhan on Friday said there is no going back on the decision to privatise the country’s largest […]

You May Like