Researchers from Shillong’s North-Eastern Hill University created ‘Book Sanitizing Machine, Ultraviolet Ray and Heat Technology to Sanitize Books’ | शिलॉन्ग की नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के रिसचर्स ने बनाई ‘बुक सैनेटाइजिंग मशीन, अल्ट्रावॉयलेट रे और हीट टेक्नोलॉजी से किताबें सैनेटाइज होंगी

  • Hindi News
  • Career
  • Researchers From Shillong’s North Eastern Hill University Created ‘Book Sanitizing Machine, Ultraviolet Ray And Heat Technology To Sanitize Books’

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC) ने 1 अक्टूबर से देश भर के कॉलेज- यूनिवर्सिटी में नए सेशन की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण की स्थिति स्टूडेंट्स और अभिभावकों के बीच चिंता का कारण बनी हुई है।

देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 58 लाख के पार पहुंच गई है। इस संक्रमण के बीच स्टूडेंट्स सुरक्षित रहकर कैम्पस में पढ़ सकें, इसके लिए संस्थान अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएं भी कर रहे हैं। शिलांग स्थित नॉर्थ- ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी( NEHU) के शोधकर्ताओं ने स्टूडेंट्स को संक्रमण से बचाने के लिए इसी दिशा में एक बेहतरीन इनोवेशन करते हुए बुक सैनेटाइजिंग मशीन विकसित की है।

45 मिनट में सैनेटाइज हो सकेंगी 150 किताबें

यूनिवर्सिटी के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बेसिक साइंस और सोशल साइंसेस डिपार्टमेंट्स ने मिलकर किताबों को सैनेटाइज करने की मशीन डेवलप की है। मशीन से एक राउंड में 150 किताबें सैनेटाइज हो सकेंगी। ये एक राउंड लगभग 45 मिनट का होगा। किताबों को सैनेटाइज करने की लागत की बात करें तो एक किताब को सैनेटाइज करने का खर्च लगभग 20 पैसा है।

किताबों के डैमेज होने का खतरा भी नहीं

मशीन को डेवलप करने वाली टीम के एक सदस्य डॉ. असीम सिन्हा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में बताया, मशीन में रीडिंग मटेरियल के डैमेज होने का भी कोई खतरा नहीं है। ये एक कंपोजिट मशीन है, जो किताबों को सैनेटाइज करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट रे और हीट टेक्नोलॉजी से किताबों को सैनेटाइज करेगी। ये सैनेटाइजिंग मशीन पूरी तरह ऑटो कंट्रोल्ड मोड में काम करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 25 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | बीएसई सेंसेक्स में 835 और निफ्टी 244 अंकों की बढ़त के साथ बंद, ऑटो, आईटी और मेटल स्टॉक्स शेयरों में भी शानदार तेजी, बजाज फिनसर्व का शेयर 6% उछला

Fri Sep 25 , 2020
Hindi News Business BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 25 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates मुंबई25 मिनट पहले कॉपी लिंक बीएसई स्माल कैप इंडेक्स 2 फीसदी और मिड-कैप इंडेक्स 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का […]

You May Like