Coronavirus Novel Corona Covid 19 25 Sept | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 | अमेरिका और अन्य 13 देशों के लोग मानते हैं कि ट्रम्प सरकार ने कोरोना से निपटने में लापरवाही दिखाई; दुनिया में अब तक 3.24 लाख केस

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Novel Corona Covid 19 25 Sept | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19

वॉशिंगटनएक घंटा पहले

न्यूयॉर्क के टेरीटाउन में मेडिकल टेक्नीशियन रीजेरॉन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के वेस्टचेस्टर कैंपस में टेस्टिंग करते हुए। अमेरिका में 2 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। -फाइल

  • दुनिया में 9.87 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.39 करोड़ से ज्यादा लोग अब स्वस्थ
  • अमेरिका में 71.85 लाख लोग संक्रमित, 2.07 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.24 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 39 लाख 19 हजार 32 से ज्यादा हो चुकी है। अब तक 9 लाख 87 हजार 156 मौतें हो चुकी हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

अमेरिका और अन्य 13 देशों के लोगों का मानना है कि कोरोना से निपटने के लिए ट्रम्प सरकार ने बेहद लापरवाही दिखाई है। पियू रिसर्च के सर्वे में ये बात समाने आई है। अमेरिका में अब तक 71 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और दो लाख से ज्यादा जान जा चुकी है। रिसर्च सोमवार को सामने आया।

इसमें 62% अमेरिकियों का कहना है कि कोरोना के प्रकोप से निपटने में अमेरिका की प्रतिक्रिया अन्य धनी देशों की तुलना में कम प्रभावी रही है। वहीं 25% ने कहा कि लगभग प्रभावी रही है, जबकि 13% ने ज्यादा प्रभावी बताया।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 71,87,636 2,07,555 44,38,908
भारत 58,28,754 92,419 47,61,174
ब्राजील 46,59,909 1,39,883 40,23,789
रूस 11,36,048 20,056 9,34,146
कोलंबिया 7,90,823 24,924 6,74,961
पेरू 7,88,930 31,938 6,44,345
मैक्सिको 7,15,457 75,439 5,14,760
स्पेन 704,209 31,118 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 6,78,266 14,766 5,36,589
साउथ अफ्रीका 6,67,049 16,283 5,95,916

मैक्सिको : एक दिन में 490 लोगों की मौत
मैक्सिको सरकार संक्रमण की दूसरी लहर रोकने में अब तक नाकाम साबित हुई है। गुरुवार को यहां 490 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई। देश में अब तक 75 हजार 439 लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इतना ही नहीं गुरुवार को करीब 5500 नए मामले भी सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 15 हजार 457 हो गया है। डब्ल्यूएचओ ने मैक्सिको में इतनी तेजी से बढ़ते संक्रमण पर विचार के लिए शनिवार को मीटिंग बुलाई है।

कोरोना अपडेट्स

  • नेशनल हेल्थ कमीशन ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के डायरेक्टर झेंग झोंगवेई ने शुक्रवार को कहा- चीन में 2020 के अंत तक वैक्सीन की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 61 करोड़ (610 मिलियन) तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, 2021 तक 100 करोड़ (1 बिलियन) से ज्यादा का प्रोडक्शन होगा।

फिनलैंड : स्निफर डॉग्स करेंगे संक्रमितों की पहचान
हेलसिंके एयरपोर्ट पर फिनलैंड सरकार ने संक्रमितों की पहचान के लिए स्निफर डॉग्स तैनात कर दिए हैं। इसके लिए इस डॉग यूनिट को स्पेशल मेडिकल ट्रेनिंग दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये स्निफर डॉग यूनिट 10 मिनट में 100 फीसदी सही तरीके से संक्रमितों की पहचान कर सकेगी। फिलहाल, इस यूनिट को यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंके की देखरेख में ट्रायल के तौर पर तैनात किया गया। कुछ दिनों बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। अगर नतीजे सही रहे तो यह प्रॉसेस जारी रहेगा। बता दें कि इसके पहले ये स्निफर डॉग यूनिट मलेरिया और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों की पहचान कर चुकी है।

एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को एक कपड़ा दिया जाएगा। इससे वे अपना गला और चेहरा पोछेंगे। कपड़े को एक बॉक्स में रखा जाएगा। एक अलग बूथ में डॉग हैंडलर इस बॉक्स को कई अन्य बॉक्स के साथ रखेगा। डॉग इसमें से कोरोनावायरस वाले बॉक्स की पहचान करेगा। एक बार में एक डॉग एक बॉक्स की पहचान करेगा।

फ्रांस में टकराव
फ्रांस सरकार ने देश के टूरिस्ट प्लेस मार्सिले में बार और रेस्टोरेंट्स बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने इसे मानने से इनकार कर दिया है। यहां कारोबारियों के संगठन ने इसे सामूहिक सजा बताते हुए कहा कि इससे शहर की पहचान और सम्मान पर असर पड़ेगा। हेल्थ मिनिस्टर ओलिवर वेरन ने कहा- देश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार फिर अस्पताल फुल होते जा रहे हैं। लिहाजा, सख्त कदम उठाने होंगे। लेकिन, इन कदमों का विरोध तेज हो गया है।

फ्रांस सरकार ने देश के टूरिस्ट प्लेस मार्सिले में बार और रेस्टोरेंट्स बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने इसे मानने से इनकार कर दिया है। (फाइल)

फ्रांस सरकार ने देश के टूरिस्ट प्लेस मार्सिले में बार और रेस्टोरेंट्स बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने इसे मानने से इनकार कर दिया है। (फाइल)

कनाडा : दूसरी लहर शुरू हो चुकी है
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल रही है। बुधवार को जारी बयान में ट्रूडो ने कहा- यह कहना सही नहीं है कि वायरस की दूसरी लहर शुरू होने वाली है। मैं साफ तौर पर बताना चाहता हूं कि हमारे देश में इसकी दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। कनाडा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बुधवार को बताया कि देश में एक लाख 47 हजार मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को 19 नए मामले सामने आए। सितंबर की शुरुआत से अब तक 20 हजार मामले सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते ही 7500 मामले सामने आए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Party Candidates For Assembly Seats In Bihar Election - गुप्तेश्वर पांडेय का दावा, बिहार में कहीं से भी जीत सकता हूं चुनाव

Fri Sep 25 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Fri, 25 Sep 2020 07:42 AM IST गुप्तेश्वर पांडेय – फोटो : पीटीआई पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें तीन दिन पहले वीआरएस ले […]