Dictator Kim Jong-Un News Update | North Korea Expressed Regret Over Killing Of South Korean Officer | किम जोंग ने अपने समुद्री क्षेत्र में दक्षिण कोरिया के अफसर की हत्या होने पर अफसोस जाहिर किया, कहा- मैं पड़ोसी देश के लोगों के लिए दुखी

  • Hindi News
  • International
  • Dictator Kim Jong Un News Update | North Korea Expressed Regret Over Killing Of South Korean Officer

प्योंगयोंग13 घंटे पहले

किम जोंग उन ने इसी महीने चीन की ओर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को गोली मारने का आदेश दिया था।- फाइल फोटो

  • उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव जारी है, किम जोंग ने इस साल जून में दक्षिण कोरिया से सभी तरह का संपर्क तोड़ने का ऐलान किया था
  • एक हफ्ते पहले उत्तर कोरिया के सैनिकों ने अपने समुद्री क्षेत्र में घुसने पर दक्षिण कोरिया के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के एक अफसर की निर्मम हत्या पर अफसोस जाहिर की है। दक्षिण कोरिया के अफसरों के मुताबिक, उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण कोरिया को इस बारे में एक चिट्‌ठी भेजी गई है। इसमें तानाशाह ने लिखा है कि वह अपने समुद्री क्षेत्र में हुई हत्या के लिए दुखी है। वह इसलिए भी दुखी है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने अपने देश के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कुछ नहीं किया।

पिछले कुछ समय से उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ा है। उत्तर कोरिया ने इस साल 16 जून को दक्षिण कोरिया से सभी तरह का संपर्क बंद करने का ऐलान किया था। उत्तर कोरिया की सेना ने जुलाई में केयसोंग शहर स्थित ऑफिस को बम से उड़ा दिया। यह ऑफिस उ.कोरिया और द.कोरिया के बीच अच्छे संबंध कायम करने के लिए 2018 में खोला गया था।

दक्षिण कोरिया के अफसर को 10 से ज्यादा गोलियां मारी गई थी
योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया का एक व्यक्ति एक हफ्ते पहले उत्तर कोरिया में समुद्र के रास्ते घुसने की कोशिश कर रहा था। उसके पास देश के सीमा में आने की इजाजत नहीं थी। वह किसी तैरने वाली चीज पर बैठकर उत्तर कोरिया के समुद्री क्षेत्र में आया था। उत्तर कोरिया के सुरक्षाबलों ने उस पर 80 मीटर की दूरी से दो ब्लैंक फायर किया था। इसके बाद 40 से 50 मीटर की दूरी से उस पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाईं गई थी। बाद में उसका शव दक्षिण कोरिया में समुद्र किनारे मिला था। इस हत्या पर दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की आलोचना की थी।

तानाशाह ने चीन से आने वालों को गोली मारने का हुक्म दिया था

किम जोंग ने देश में वायरस की रोकथाम के लिए इसी महीने चीन की तरफ से आने वालों को गोली मारने के आदेश दिया था। चीन और नॉर्थ कोरिया मित्र देश हैं, किम कई बार चीन जा चुके हैं। नॉर्थ कोरिया ने अब तक एक भी कोरोना केस की पुष्टि नहीं की है। इसके बावजूद वहां पर इसकी रोकथाम के लिए कई अस्पताल बनाने की बातें सामने आ चुकी हैं। चीन के किसी भी व्यक्ति के नॉर्थ कोरिया में घुसने पर गोली मारने के आदेश की जानकारी साउथ कोरिया में तैनात अमेरिकी कमांडर ने दी थी।

किम जोंग उन से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. किम पर नया दावा:साउथ कोरिया के अफसर ने कहा- नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन कोमा में, बहन ने देश की बागडोर संभाली

2. कोमा में होने के दावे के बीच नजर आया तानाशाह:नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग ने तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया, कहा- इससे मामूली नुकसान हुआ

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Where were the lamps, where are they and where do they want to reach | चिराग कहां थे, कहां हैं और खुद को कहां देखना चाहते हैं

Sat Sep 26 , 2020
पटना8 मिनट पहले कॉपी लिंक कल : बॉलीवुड की ओर चिराग पासवान… यह 2010 से थोड़ा पहले का दौर था, जब कंप्यूटर इंजीनियर चिराग, बॉलीवुड का रुख कर चुके थे। 2011 में कंगना के साथ उनकी फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ रिलीज हुई। हीरो के रूप में लाॅन्चिंग के हिसाब […]

You May Like