IIM CAT 2020| Indian Institute of Management (IIM) open Correction window for CAT application form, candidates can do corrections till September 29, exam to be held on November 29 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने CAT एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ओपन की करेक्शन विंडो, 29 सितंबर तक करेक्शन कर सकते हैं कैंडिडेट्स, 29 नवंबर को होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • IIM CAT 2020| Indian Institute Of Management (IIM) Open Correction Window For CAT Application Form, Candidates Can Do Corrections Till September 29, Exam To Be Held On November 29

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के एप्लीकेशन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। IIM कैट का आयोजन इस साल 29 नवंबर को किया जाएगा। इससे पहले मौजूदा हालात के चलते कैट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाकर 23 सितंबर, 2020 तक कर दिया गया था।

27 सितंबर से खुलेगी विंडो

करेक्शन विंडो आज यानी 27 सितंबर, 2020 सुबह 10 बजे से लेकर 29 सितंबर, 2020 को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए करेक्शन कर सकते हैं। देश के प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कैट 2020, आयोजित की जाएगी।

28 अक्टूबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

परीक्षा के लिए 28 अक्टूबर, 2020 को एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा देश के 156 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में 29 नवंबर, 2020 को एक कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए कैट वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

जरूरी तारीखें:

  • CAT 2020 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 23 सितंबर, 2020
  • परीक्षा की तारीख: 29 नवंबर, 2020
  • रिजल्ट की तारीख: जनवरी 2021 (टेंटेटिव)

ऐसे करें करेक्शन:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद ‘रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन’ पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • अब करेक्शन करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CAIT's e-commerce marketplace to be operational next month; to deliver orders in 2 hours

Sun Sep 27 , 2020
CAIT in May had announced that the marketplace will not charge commissions and fees from sellers. Ease of Doing Business for MSMEs: Traders’ body Confederation of All India Traders (CAIT), which has been time and again revolting against Amazon and Flipkart for alleged malpractices in businesses, will finally be launching […]

You May Like