Kolkata brought down five young players against Sunrisers, three from the 2018 Under-19 World Cup team, Shah Rukh Khan tweeted and said- Nice to see these kids winning the match. | सनराइजर्स के खिलाफ कोलकाता ने उतारे पांच युवा खिलाड़ी, तीन तो 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से,शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा- इन बच्चों को मैच जिताते हुए देखकर अच्छा लगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Kolkata Brought Down Five Young Players Against Sunrisers, Three From The 2018 Under 19 World Cup Team, Shah Rukh Khan Tweeted And Said Nice To See These Kids Winning The Match.

दुबई4 घंटे पहले

हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के लिए शनिवार को खेले, सात भारतीय खिलाड़ियों में पांच यंगस्टर्स (फोटो एजेंसी)

  • 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग तीन खिलाड़ियों समेत, हैदराबाद के खिलाफ केकेआर ने उतारे पांच युवा भारतीय खिलाड़ी
  • केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए, सभी यंगस्टर्स का टीम में स्वागत किया

आईपीएल के 13वें सीजन के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने, 70 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच में शुभमन गिल समेत पांच यंगस्टर, टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

कोलकाता की लगभग एकतरफा जीत के बाद, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर का एक ट्वीट आया। जिसपर टीम के मालिक शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, जिसके बाद फैंस ने भी उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।

केकेआर के मालिक शाहरुख और सीईओ वेंकी ने क्या कहा

सबसे पहले केकेआर के सीईओ वेंकी ने ट्विटर पर लिखा, “ 2018 के अंडर-19 विनिंग टीम से, हमने जिन तीन युवा खिलाड़ियों को ऑक्शन में लिया था,उन्हें पहली बार एक साथ खेलता देख बहुत खुश हुआ।

कौन हैं वो तीन खिलाड़ी

यहां केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर, शुभमन गिल, शिवम् मावी और कमलेश नागरकोटी के बारे में बात कर रहे हैं। ए तीनों खिलाड़ी 2018 के वर्ल्ड कप में, भारतीय टीम का हिस्सा थे।

हैदराबाद के खिलाफ गिल ने 62 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली थी। नगरकोटी पिछले मैच का हिस्सा नहीं थे। जबकि हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में, उन्होंने 2 ओवर में 17 रन दिए और मावी ने 2 ओवर में 15 रन दिए। हालांकि, इन दोनों युवा गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला।

वेंकी के ट्वीट पर केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, “बहुत खुशी हुई! इन युवा खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेला और जीत हासिल हुई। इस दौरान शाहरुख ने इन तीनों खिलाड़ियों समेत, नीतीश राना और वरुण चक्रवर्ती का भी केकेआर में वेलकम किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Crude steel output in India declined by above 4 pc to 84 point 8 lakh tonnes in August says WorldSteel | देश में क्रूड स्टील का उत्पादन अगस्त में 4% से ज्यादा घटकर 84.8 लाख टन पर आ गया : वर्ल्डस्टील

Sun Sep 27 , 2020
Hindi News Business Crude Steel Output In India Declined By Above 4 Pc To 84 Point 8 Lakh Tonnes In August Says WorldSteel नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक क्रूड स्टील का उत्पादन पिछले माह अमेरिका में 24.4%, जापान में 20.6%, दक्षिण कोरिया में 1.8%, जर्मनी में 13.4%, फ्रांस में […]

You May Like