Qatar Airways lost 1 point 9 billion dollars in fy20 amid Coronavirus pandemic | कोरोनावायरस महामारी के बीच कतर एयरवेज को 2019-20 में 1.9 अरब डॉलर का घाटा

  • Hindi News
  • Business
  • Qatar Airways Lost 1 Point 9 Billion Dollars In Fy20 Amid Coronavirus Pandemic

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घाटे के लिए कंपनी ने चार अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और मिस्र द्वारा कतर के खिलाफ अवैध एयरस्पेस ब्लॉकेड, बहुमत शेयरधारकों द्वारा एयर इटली का लिक्विडेशन, अकाउंटिंग पॉलिसी एवं रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स में बदलाव और कोरोनावायरस संकट को मुख्य जिम्मेदार कारण बताया

  • कतर एयरवेज का कुल रेवेन्यू और अन्य ऑपरेटिंग इनकम 6.4% बढ़कर 51.1 अरब कतारी रियाल दर्ज किया गया
  • पैसेंजर रेवेन्यू 8.9% बढ़ा और कैपेसिटी में 3.2% की बढ़ोतरी हुई
  • यात्रियों की संख्या 9.8% बढ़कर 3.24 करोड़ पर पहुंच गई

कतर एयरवेज समूह ने रविवार को मार्च में समाप्त कारोबारी साल में 1.9 अरब डॉलर का घाटा दर्ज किया। कंपनी ने इस घाटे के लिए कई कारणों को जिम्मेदार ठहराया। इनमें चार अरब देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और मिस्र द्वारा कतर का बायकॉट, कोरोनावायरस महामारी और एयर इटली का लिक्विडेशन भी शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन 2019-20 विमानन कंपनी के इतिहास के सबसे कठिन वर्षों में से एक रहा। कतर के खिलाफ अवैध एयरस्पेस ब्लॉकेड, बहुमत शेयरधारकों द्वारा एयर इटली का लिक्विडेशन, अकाउंटिंग पॉलिसी एवं रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स में बदलाव और कोरोनावायरस संकट जैसे कारणों से उसने कारोबारी साल 2019-20 के लिए 7 अरब कतारी रियाल (क्यूएआर) (1.9 अरब डॉलर) का घाटा दर्ज किया। एयर इटली में कतर एयरवेज की 49 फीसदी हिस्सेदारी थी।

विरोधी परिस्थितियां नहीं होतीं तो कंपनी का परफॉर्मेंस पिछले साल के मुकाबले बेहतर होता

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये विरोधी परिस्थितियां नहीं होतीं, तो ऑपरेटिंग और नेट आधार पर समूह का परफॉर्मेंस इससे पिछले साल के परफॉर्मेंस से बेहतर होता। उदाहरण के तौर पर ग्रुप का कुल रेवेन्यू और अन्य ऑपरेटिंग इनकम एक साल पहले के मुकाबले 6.4 फीसदी बढ़कर 51.1 अरब कतारी रियाल दर्ज किया गया। पैसेंजर रेवेन्यू 8.9 फीसदी बढ़ा और कैपेसिटी में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। यात्रियों की संख्या 9.8 फीसदी बढ़कर 3.24 करोड़ पर पहुंच गई।

कंपनी 6 महादेशों के 90 से अधिक गंतव्यों के लिए हर सप्ताह 650 से ज्यादा उड़ानों का संचालन कर रही है

कोरोनावायरस महामारी के दौरान कतर एयरवेज के गंतव्यों की संख्या कभी भी 30 से नीचे नहीं घटी। कंपनी ने इस दौरान 5 महादेशों में अपनी सेवा जारी रखी। अभी कंपनी 6 महादेशों में 90 से अधिक गंतव्यों के लिए हर सप्ताह 650 से ज्यादा उड़ानों का संचालन कर रही है।

शेयर ट्रेडर्स को आईटीआर फाइल करते समय अलग-अलग शेयरों में हुए लाभ के अलग-अलग विवरण देने की जरूरत नहीं : वित्त मंत्रालय

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajasthan Dungarpur Udaipur Kherwara Violent Protest 4rt day, Latest News Updates; Agitation Over Teachers Exam Turns Violent In Rajasthan | 4 दिन से हिंसक प्रदर्शन: उपद्रवी पहाड़ियों पर जमे हैं, हाईवे पर पत्थर बिखराए, कॉलोनी में खड़ा वाहन फूंका; 3300 के खिलाफ केस

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Local Rajasthan Rajasthan Dungarpur Udaipur Kherwara Violent Protest 4rt Day, Latest News Updates; Agitation Over Teachers Exam Turns Violent In Rajasthan डूंगरपुर/उदयपुर3 घंटे पहले उदयपुर के खेरवाड़ा में पुलिस हाईवे पर गश्त कर रही है। उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर उपद्रवियों ने 10 किमी इलाके में पत्थर बिछा दिए हैं। […]

You May Like