Research will be done at low voting booths, special team of officials will investigate | कम मतदान वाले बूथों पर रिसर्च होगा, अधिकारियों की विशेष टीम खंगालेगी कारण

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Research Will Be Done At Low Voting Booths, Special Team Of Officials Will Investigate

पटनाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार में 500 से ज्यादा ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं जहां वोट का प्रतिशत चौकाने वाला होता है।

  • प्रदेश के सभी जिलों में बनाई गई है एक्सपर्ट की टीम
  • पटना में रविवार से कम मतदान वाले बूथों की शुरू हो गई पड़ताल

कम मतदान वाले बूथों को लेकर रिसर्च होगा। मतदान का प्रतिशत क्यों कम रहता है और मतदाताओं में जागरुकता क्यों नहीं आ रही है? इस दिशा में काम किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर इस पड़ताल के लिए एक विशेष टीम को लगाया जाएगा जो कारण खंगालने के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का काम करेगी।

पटना में रविवार को टीम का गठन कर दिया गया जो काम पर लग गई है। बिहार में 500 से ज्यादा ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं जहां वोट का प्रतिशत चौकाने वाला होता है। मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नहीं दिखता है। ऐसे बूथों को इस बार टारगेट करते हुए काम किया जा रहा है।

बूथ बन गए चुनौती
सामान्य दिनों के मतदान में भी कई ऐसे बूथ हैं जहां मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है। अब कोरोना काल में ऐसे बूथों पर क्या हाल होगा इसे लेकर प्रशासन चिंतित है। पटना से लेकर प्रदेश के कई ऐसे बूथ हैं जहां मतदान का प्रतिशत एक से भी काफी नीचे रहता है। ऐसे बूथ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती के रूप में हैं। प्रशासन का एक ही लक्ष्य है कि कोरोना काल में चुनाव में मतदान का प्रतिशत गिरने नहीं पाए और यही कारण है कि कम प्रतिशत वाले बूथों को लेकर कारण तलाशा जा रहा है।

ऐसे काम करेगी विशेष टीम

  • मतदान का प्रतिशत कम होने का कारण खंगालना।
  • किस तरह से मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है।
  • बूथों की पड़ताल कर मतदान कम होने का कारण जानना।
  • विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के साथ कारण की पूरी पड़ताल करना।
  • ऐसे टोले और मोहल्ले को चिह्नित करना और वहां की पूरी जानकारी इकट्‌ठा करना।
  • निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ टीम का क्षेत्र में भ्रमण कर न्यूनतम मतदान का कारण खंगालना।
  • क्षेत्रों में भ्रमण कर न्यूनतम मतदान करने वाले टोले, मोहल्ले के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना।
  • न्यूनतम मतदान के कारण का पता लगाने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर काम किया जाएगा।

पटना में इन बूथों पर हो रही पड़ताल

1. बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान वाले बूथ

  • बूथ संख्या 226, प्रतिशत 0.10, प्राथमिक विद्यालय बेलथान पूर्वी भाग
  • बूथ संख्या 227, प्रतिशत 0.20, प्राथमिक विद्यालय बेलथान पश्चिमी भाग
  • बूथ संख्या 146, प्रतिशत 27.98, सामुदायिक भवन बिंदटोली, हदसपुर दियारा
  • बूथ संख्या148, प्रतिशत 32, सामुदायिक भवन छब्बीस टोला डीहपर
  • बूथ संख्या 264. प्रतिशत 32.89, मध्य विद्यालय सिरसी, उत्तरी भाग

2. दानापुर विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान वाले बूथ

  • बूथ संख्या 271, प्रतिशत 23.28, रेलवे बालक मध्य विद्यालय नेउरा कॉलोनी खगोल मध्य भाग
  • बूथ संख्या 283, प्रतिशत 27.89, नगरपालिका कार्यालय खगोल मध्य भाग
  • बूथ संख्या 270, प्रतिशत 28.25, रेलवे बालक मध्य विद्यालय न्यूरा कॉलोनी खगौल पश्चिमी भाग
  • बूथ संख्या 256, प्रतिशत 30.37, प्राथमिक विद्यालय रुकनपुरा के प्रांगण में चलंत मतदान केंद्र दक्षिणी भाग
  • बूथ संख्या 294, प्रतिशत 30.60, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी भवन पूर्वी रेलवे दानापुर के प्रांगण

3. पालीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत न्यूनतम मतदान केंद्र

  • बूथ संख्या 137, प्रतिशत 21.52, मध्य विद्यालय नोनिया चक पश्चिमी भाग
  • बूथ संख्या 140, प्रतिशत 23.75, प्राथमिक विद्यालय पसौधा
  • बूथ संख्या 136, प्रतिशत 24.57, मध्य विद्यालय नोनिया चक पूर्वी भाग
  • बूथ संख्या 80, प्रतिशत 32.27, उच्च विद्यालय सीही उत्तरी भाग

4. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान केंद्र

  • बूथ संख्या 28, प्रतिशत 0.40, मध्य विद्यालय चिंतामणि चक उत्तरी भाग
  • बूथ संख्या 29, प्रतिशत 0.57, मध्य विद्यालय चिंतामणि चक दक्षिणी भाग
  • बूथ संख्या 55, प्रतिशत 28.76, मध्य विद्यालय खजुरार
  • बूथ संख्या 52, प्रतिशत 32.73, उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजीचक पूर्वी भाग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chris Hemsworth, Miles Teller, Jurnee Smollett to star in Netflix movie Spiderhead : Bollywood News

Mon Sep 28 , 2020
More Netflix Originals are on its way! After starring in the action-packed film Extraction, Chris Hemsworth is set to return to the streaming giant. This time, he will co-star alongside Miles Teller and Jurnee Smollett in the next Netflix movie, Spiderhead. According to Variety, “The film is an adaptation of a […]