Former Indian cricketer Ramji Srinivasan said; Dhoni can also challenge the world’s best athlete | टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर ने कहा- धोनी के रिफ्लेक्सेस किसी कार रेसर जैसे, वो दुनिया के किसी भी एथलीट को चुनौती दे सकते हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Former Indian Cricketer Ramji Srinivasan Said; Dhoni Can Also Challenge The World’s Best Athlete

दुबई24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में पृथ्वी शॉ को धोनी ने स्टंप आउट किया था। (फाइल -फोटो )

  • टॉप एथलीट की रिफ्लेक्स स्पीड 0.35 से 0.45 सेकेंड, धोनी की रिफ्लेक्स स्पीड 0.32 सेकेंड
  • धोनी ने कहा- मैच से पहले प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया, इसीलिए बल्लेबाजी करने नीचे आया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस को लेकर तारीफ की है। श्रीनिवासन ने लंबे समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ भी काम किया है। उन्होंने कहा कि धोनी की फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता, वे आज भी दुनिया के टॉप रेसिंग ड्राइवर्स को चुनौती दे सकते हैं।

धोनी ने कहा- प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पाया

श्रीनिवासन ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘क्या आपने पृथ्वी शॉ को स्टंप आउट करते हुए धोनी को देखा था? धोनी की रिफ्लेक्स स्पीड 0.32 सेकंड है, जो कि टॉप क्वालिटी है। अगर आप कैलकुलेट करें तो दुनिया में कुछ रेसरों की यही स्पीड है। टॉप एथलीट की रेंज 0.35 से 0.45 सेकेंड होती है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटर अपनी फुर्ती बढ़ा सकते हैं? श्रीनिवासन ने कहा , “बिल्कुल, हर खिलाड़ी के पास इसका विकल्प रहता है। ऐसी बहुत सी एक्सरसाइज हैं, जिसके जरिए खिलाड़ी अपनी फुर्ती को बढ़ा सकता है। क्रिकेट फुर्ती का खेल है, आपकी आंखें और हाथ दोनों की फुर्ती बहुत मायने रखती है। 4 चीजें होती हैं- ज्यादा सक्रियता, दुबारा सक्रिय होने की क्षमता, फुर्ती और मल्टीटास्किंग स्किल।”

धोनी एंड टीम को यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिला

धोनी ने खुद भी कहा है कि मैच में आपकी परफॉर्मेंस फिटनेस पर निर्भर करती है। कोरोना के कारण धोनी 6 महीने तक कोई एक्सरसाइज नहीं कर पाए थे। राजस्थान रॉयल्स से मैच खत्म होने के बाद धोनी ने बताया था कि यूएई में 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था।

यह पूछे जाने पर कि धोनी नीचे बल्लेबाजी करने क्यों का रहे हैं? धोनी ने कहा, “मैंने लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की और 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया, इस कारण बल्लेबाजी के लिए नीचे उतरा था।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meet 13 tear old Anamika of class 8th from kerela who becomes teacher to teach the children of her villagewho were unble to take online class during lockdown | लॉकडाउन में हॉस्टल से घर लौटी बच्ची की कहानी; गांव के बच्चे ऑनलाइन क्लास से महरूम थे तो आठवीं की अनामिका बन गई शिक्षक

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Career Meet 13 Tear Old Anamika Of Class 8th From Kerela Who Becomes Teacher To Teach The Children Of Her Villagewho Were Unble To Take Online Class During Lockdown एक घंटा पहले कॉपी लिंक कोरोना की वजह से स्कूल बंद है। दूरदराज इलाकों में बच्चे ऑनलाइन एजुकेशन से […]

You May Like