- Hindi News
- Business
- Adani Enterprises Gave Above Rs 800 Return On Every Single Rupee Invested In Its First IPO Says Gautam Adani
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, अडानी समूह देश का सबसे बड़ा सीपोर्ट ऑपरेटर और सबसे बड़ा प्राइवेट एयरपोर्ट डेवलपर है, ग्रुप का कारोबार एनर्जी, माइनिंग, गैस, रिन्यूएबल्स, एयरोस्पेस, डिफेंस, लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और एग्रो-कमॉडिटीज जैसे सेक्टर्स में भी फैला हुआ है
- कंपनी के इन्क्यूबेशन मॉडल ने 6 लिस्टेड कंपनी खड़ी कर दी
- अडानी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं, उन्होंने कमॉडिटी ट्रेडिंग के साथ कारोबारी जीवन की शुरुआत की थी
अडानी एंटरप्राइजेज ने करीब ढाई दशक पहले निवेश किए गए हर एक रुपए पर 800 रुपए से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। यह बात अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने जेपी मोर्गन इंडिया के सम्मेलन फ्यूचर इन फोकस में कही। उन्होंने कहा कि सीपोर्ट्स से लेकर एयरपोर्ट्स और एनर्जी सेक्टर तक में कारोबार कर रही कंपनी के इन्क्यूबेशन मॉडल ने 6 लिस्टेड कंपनी खड़ी कर दी है। इनमें हजारों लोगों को नौकरी मिली है और शेयरधारकों के निवेश के वैल्यू में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि 1994 में आए अडानी एंटरप्राइजेज के पहले आईपीओ में निवेश किए गए हर एक रुपए ने 800 गुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 58 वर्षीय अडानी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। उन्होंने कमॉडिटी ट्रेडिंग के साथ कारोबारी जीवन की शुरुआत की थी।
पिछले 10 वर्षों में सालाना 35% की विकास दर
पिछले 10 वर्षों में अडानी ग्रुप का विकास सालाना 35 फीसदी की दर से हुआ है। आज अडानी समूह देश का सबसे बड़ा सीपोर्ट ऑपरेटर और सबसे बड़ा प्राइवेट एयरपोर्ट डेवलपर है। ग्रुप का कारोबार एनर्जी, माइनिंग, गैस, रिन्यूएबल्स, एयरोस्पेस, डिफेंस, लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और एग्रो-कमॉडिटीज जैसे सेक्टर्स में भी फैला हुआ है।

25 नवंबर 1994 को 360 रुपए पर लिस्ट हुआ था अडानी एंटरप्राइजेज
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज 25 नवंबर 1994 को बाजार में लिस्ट हुई थी। उस दिन कंपनी के शेयर बीएसई पर 360 रुपए पर ओपन और 375 रुपए पर बंद हुए थे। इसने 400 रुपए का हाई और 360 रुपए का लो बनाया था। सोमवार को बीएसई पर दिखाए जा रहे हिस्टोरिकल चार्ट में विभिन्न प्रकार के एडजस्टमेंट के साथ 25 अक्टूबर 2001 को कंपनी के शेयरों का प्राइस 76 पैसे दिख रहा है।
ढाई दशकों में 47 रुपए का निचला और 1,335 रुपए का ऊपरी स्तर छुआ
तब से आज तक कंपनी के शेयरों ने 2006 में 47 रुपए का निचला स्तर और 2008 में 1,335 रुपए का ऊपरी स्तर छुआ। 2007 के आखिर में यह 1,148.90 रुपए पर बंद हुआ था, जो किसी भी वर्ष के लिए इसका सबसे ऊपरी क्लोजिंग प्राइस है।
देश में क्रूड स्टील का उत्पादन अगस्त में 4% से ज्यादा घटकर 84.8 लाख टन पर आ गया : वर्ल्डस्टील