Gaighat grid will be closed from 7 am to 6 pm today for repairs | गायघाट ग्रिड मरम्मत के लिए आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद

पटना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पटना सिटी इलाके में रोटेशन पर मिलेगी बिजली

नया बस स्टैंड (पाटलीपुत्रा बस टर्मिनल) से बसों का परिचालन 5 अक्टूबर से होगा। इस दौरान बसों परिचालन में बाधक बनने वाले 132 केवी फतुहा-गायघाट-कटरा ट्रांसमिशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का अनुरोध बुडको ने बिजली कंपनी से किया है। इस पत्र के आलोक में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा मंगलवार की सुबह 7 से शाम 6 बजे तक 132 केवी फतुहा-गायघाट-कटरा ट्रांसमिशन लाइन बंद कर ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। इस दौरान गायघाट ग्रिड से पावर सप्लाई बंद रहेगी। पेसू जीएम दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि गायघाट ग्रिड से 5 पावर सब स्टेशन काे बिजली आपूर्ति की जाती है। इसमें गायघाट, सैदपुर, मीना बाजार, एनएमसीएच, मंगल तालाब पावर सब स्टेशन शामिल हैं। गायघाट ग्रिड के बंद रहने के दौरान गायघाट और एनएमसीएच पावर सब स्टेशन को 33 केवी पहाड़ी फीडर से बिजली आपूर्ति की जाएगी।

मंगल तलाब पावर सब स्टेशन को कटरा ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाएगी। सैयदपुर और मीना बाजार पावर सब स्टेशन को 33 केवी राजेंद्र नगर फीडर से बिजली आपूर्ति की जाएगी। लोड बढ़ने पर सैयदपुर और मीना बाजार पावर सब स्टेशन इलाके में रहने वाले लोगों को रोटेशन पर बिजली दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After Extraction, Chris Hemsworth Has Joined Another Netflix Blockbuster

Tue Sep 29 , 2020
Wherever Spiderhead falls on the production schedule, considering the body of talent involved, this clearly could end up being one of Netflix’s bigger cinematic offerings. Who knows, perhaps it could even catch more steam than Extraction did and become Netflix’s most new most-watched original movie yet. To accomplish that though, […]