khaskhabar.com : शनिवार, 20 जून 2020 10:55 AM
पटना। केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद लॉकडाउन के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। प्रसाद पटना पहुंचने के बाद दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की। प्रसाद बॉलीवुड के अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के पटना में राजीवनगर स्थित आवास पर शुक्रवार की शाम पहुंचे तथा उनके पिताजी से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी।
प्रसाद ने राष्ट्रपति भवन में स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत से हुए मुलाकात को याद करते हुए उनके पिताजी को बताया की उन्हें उनके सुपुत्र पर बहुत गर्व था।
उन्होंने अपनी भावनाओं को कलमबंद करते हुए लिखा, “प्रिय सुशांत ! तुम क्यों चले गए इतनी सम्भावना, क्षमता और आसमान छूने का इरादा , मैंने तुम्हारे पिता जी और तुम्हारे दीदी को यही कहा की तुम में भविष्य का शाहरूख खान दिखता था। पूरा देश दुखित है तथा मेरी असीम संवेदना है।”
इस मुलाकात के दौरान प्रसाद के साथ पाटलिपुत्रा सांसद रामपाल यादव एवं दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Bihar: Ravi Shankar Prasad visits actor Sushant family