Mubadala to invest Rs 6,247.5 crore in Reliance Retail for 1.4 per cent stake – रिलायंस रिटेल में 6,247.5 करोड़ रुपये निवेश करेगी मुबाडाला, 1.4 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदेगी

रिलायंस रिटेल में 6,247.5 करोड़ रुपये निवेश करेगी मुबाडाला, 1.4 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदेगी

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • रिलायंस रिटेल वेंचर लि. में दो दिन में यह तीसरा निवेश
  • कंपनी में निवेश करने वाला मुबाडाला तीसरा निवेशक
  • मुकेश अंबानी बोले, हम मुबाडाला के साथ साझेदारी का खास मानते हैं

नई दिल्‍ली:

अबू धाबी की सरकारी संपत्ति कोष मुबाडाला इनवेस्टमेंट कंपनी (Mubadala), दिग्गज उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 6,247.5 करोड़ रुपये निवेश कर 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लि. (RRVL) में दो दिन से भी कम समय में यह तीसरा निवेश है. मुबाडाला कंपनी में निवेश करने वाला चौथा निवेशक है.रिलायंस इंडिया लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मुबाडाला का 6,247.5 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस रिटेल के धन- पूर्व इक्विटी मूल्य 4.285 लाख करोड़ रुपये पर आधारित है.

यह भी पढ़ें

जनरल अटलांटिक ने इतने करोड़ में खरीदी रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी

बयान के अनुसार, ‘‘मुबाडाला का निवेश RRVL में 1.40 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर होगा.”इससे पहले, बुधवार को वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक ने कंपनी में 3,674 करोड़ रुपये निवेश कर 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी. साथ ही अमेरिका की निवेशक सिल्वर लेक ने 1,875 करोड़ रुपये का दूसरा निवेश किया. उसने अब तक रिलायंस रिटेल में 9,375 करोड़ रुपये निवेश कर 2.13 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त पर दावा किया है.केकेआर ने पूर्व में 5,550 करोड़ रुपये का निवेश का 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है.रिलायंस ने सितंबर से अपनी खुदरा इकाई में 5.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 24,847.5 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.

सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में 7,500 करोड़ रुपये में 1.75% हिस्सेदारी खरीदी

RRVL की अनुषंगी रिलायंस रिटेल लि. (Reliance Retail Ltd) भारत के सबसे बड़े और तेजी से विकसित होने वाले खुदरा कारोबार का परिचालन कर रही है. इसमें सुपरमार्केट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, थोक बाजार, ऑनलाइन किराना दुकान जियो मार्ट शामिल हैं.रिलायंस रिटेल लिमिटेड की देशभर मे फैली 12 हजार से ज्यादा दुकानें हैं. वित्त वर्ष 2019-20 में रिलायंस रिटेल की आय 1.63 लाख करोड़ रुपये थी.मुबाडाला का का रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी इकाइयों में दूसरा निवेश है. इससे पहले उसने जियो प्लेटफार्म्स (Jio Platforms)में 9,093.60 करोड़ रुपये निवेश कर 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है.रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा, ‘‘…हम मुबाडाला जैसे बेहतरीन संगठन के साथ साझेदारी को महत्व देते हैं. भारत के खुदरा क्षेत्र के लाखों छोटे खुदरा विक्रेताओं, व्यापारियों और दुकानदारों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से मजबूत बनाने के हमारे मिशन में उनके विश्वास को भी हम स्वीकार करते हैं. मुबाडाला का निवेश और मार्गदर्शन इसमें सहायक होगा. ”यह निवेश नियामकीय और अन्य जरूरी मंजूरी पर निर्भर है.

Jio Platforms में 7.7% हिस्सेदारी के लिए Google करेगा 33,737 करोड़ रुपए का निवेश

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hathras Case Live Updates Rahul Priyanka Gandhi Up Police Administration Yogi Adityanath probe - Hathras Rape Case Live Updates: राहुल और प्रियंका के खिलाफ केस दर्ज...पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे डीएम

Fri Oct 2 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 01 Oct 2020 11:47 PM IST राहुल और प्रियंका गांधी – फोटो : PTI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! खास बातें Hathras Rape Case Live […]