IBPS RRB Officer Scale-1 and Office Assistant Main Examination 2020 has postponed, the examination was to be held on 18 and 31 October | RRB ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा स्थगित, 18 और 31 अक्टूबर को आयोजित होनी थी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • IBPS RRB Officer Scale 1 And Office Assistant Main Examination 2020 Has Postponed, The Examination Was To Be Held On 18 And 31 October

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने अक्टूबर महीने में आयोजित की जाने वाली RRB ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिसर स्केल-1 मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली थी। जबकि, ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी।

तय शेड्यूल पर होगी ऑफिसर स्केल 2 और 3 की परीक्षा

नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑफिसर स्केल 2 और स्केल 3 पदों के लिए ऑनलाइन एकल परीक्षा, तय तारीख के मुताबिक 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी। रद्द हुई परीक्षाओं की नई तारीख के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इससे पहले IBPS ने 12 और 13 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाली IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2020 को भी स्थगित किया गया था। हालांकि, एक दिन बाद संस्थान ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना वापस लेते हुए परीक्षा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की गई।

सितंबर में हुआ था प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12, 13, 19, 20 और 26 सितंबर, 2020 को किया गया था। IBPS ने ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर्स स्केल 1, 2 और 3 पदों पर भर्ती के लिए 30 जून, 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 1 जुलाई से 21 जुलाई, 2020 तक जारी रहा था। ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। परीक्षा के जरिए देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कुल 9,638 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hard Labour: Supreme Court quashes Gujarat fiat on extra work hours

Fri Oct 2 , 2020
Justice Chandrachud said: “This court is cognizant that the state aimed to ameliorate the financial exigencies that were caused due to the pandemic and the subsequent lockdown. However, financial losses cannot be offset on the weary shoulders of the laboring worker, who provides the backbone of the economy.” The Supreme […]

You May Like