General Atlantic and TPG to invest Rs 7350 crore in Reliance Retail, many companies have already announced investment | जनरल अटलांटिक और टीपीजी रिलायंस रिटेल में करेंगी 7350 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट, इससे पहले भी कई कंपनियां कर चुकी हैं निवेश की घोषणा

  • Hindi News
  • Business
  • General Atlantic And TPG To Invest Rs 7350 Crore In Reliance Retail, Many Companies Have Already Announced Investment

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस रिटेल में GIC 5,512.5 करोड़ और TPG 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

  • रिलायंस रीटेल में निवेश 32 हजार करोड़ रुपए के पार हुआ
  • कंपनी ने अब तक करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी निवेशकों को बेची

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल वेंचर रिलायंस रिटेल को लगातार निवेश मिलता ही जा रहा है। अब जनरल अटलांटिक (GIC) और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म TPG ने रिलायंस रिटेल में पैसा लगाने का फैसला किया है। रिलायंस रिटेल में GIC 5,512.5 करोड़ और TPG 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसी के साथ रिलायंस रिटेल को अब तक विदेशी निवेशकों से 32,197.50 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट मिल चुका है।

GIC को 1.22 और TPG को 0.41 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी
GIC 5512.5 करोड़ रुपए निवेश करेगी और इसके बदले उसे आरआरवीएल में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। दूसरी ओर TPG 1838.5 करोड़ रुपए निवेश करेगी और इसके बदले में कंपनी को आरआरवीएल में 0.41 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रुपए आंका गया। इससे पहले केकेआर एंड कंपनी, जनरल अटलांटिक, अबु धाबी स्टेट फंड मुबाडला और सिल्वर लेक पार्टनर्स इसमें निवेश की घोषणा कर चुके हैं।

जियो में 1.52 लाख करोड़ रुपए का निवेश
रिलायंस जियो में कुल 1.52 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। जबकि रिटेल से भी मुकेश अंबानी इतना ही निवेश जुटाना चाहते हैं। रिलायंस ग्रुप पर 1.60 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था और जियो के पैसे से कंपनी नेट डेट फ्री हो गई है। ऐसे में रिटेल में आने वाले निवेश से मुकेश अंबानी आगे के विस्तार पर पैसे लगाएंगे। इसलिए आनेवाले समय में करीबन 10 कंपनियां रिलायंस रिटेल में हिस्सा खरीद सकती हैं।

TPG ने जियो प्लेटफॉर्म्स में किया था 4,546.8 करोड़ का निवेश
साल की शुरुआत में TPG ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 4,546.8 करोड़ रुपए का निवेश किया था। यह TPG का रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है।

जियो मार्ट के साथ बेच रही है रिलायंस रिटेल प्रोडक्ट
बता दें कि रिलायंस रिटेल इस समय जियो मार्ट के साथ अपना प्रोडक्ट ऑन लाइन बेच रही है। जियो मार्ट ई-कॉमर्स कंपनी है जो ग्रोसरी की सप्लाई करती है। रिलायंस रिटेल 12 हजार फिजिकल आउटलेट्स की योजना जियो मार्ट के साथ बना रही है। जियो मार्ट को फिलहाल अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pm Modi Will Inaugurate Strategic Importance 10040 Feet Height Atal Tunnel Rohtang, Will Address Rally In Sisu - प्रधानमंत्री आज करेंगे रोहतांग टनल का लोकार्पण, चीन-पाक सीमा तक आसानी से पहुंचेगी सेना

Sat Oct 3 , 2020
अमर उजाला नेटवर्क, केलांग/कुल्लू Updated Sat, 03 Oct 2020 09:32 AM IST पीएम मोदी अटल टनल का उद्घाटन करेंगे। – फोटो : अमर उजाला पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें […]