Insolvency and Bankruptcy Code IBC Successful resolution applicants cant be permitted to withdraw offer says NCLAT | जिनके रिजॉल्यूशन आवेदन को कर्जदाता स्वीकार कर लेते हैं, उन्हें ऑफर वापस लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती : एनक्लैट

  • Hindi News
  • Business
  • Insolvency And Bankruptcy Code IBC Successful Resolution Applicants Cant Be Permitted To Withdraw Offer Says NCLAT

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

​​​​​​​एनक्लैट ने दिल्ली की कंपनी कुंदन केयर प्रॉडक्ट्स की याचिका को खारिज करते हुए यह बातें कहीं, कुंदन केयर एस्टनफील्ड सोलर (गुजरात) प्राइवेट लिमिटेड के लिए सफल बिडर के रूप में उभरी थी

  • सफल बिडर यदि ऑफर को वापस लेते हैं, तो कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस की पूरी प्रक्रिया निरर्थक हो जाती है
  • इन्सॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी कोड में सफल रिजॉल्यूशन आवेदकों को यू-टर्न लेने की अनुमति देने का स्पष्ट प्रावधान भी नहीं है

नेशनल कंपनी लॉ एपीलेट ट्रिब्यूनल (एनक्लैट) ने कहा कि कर्ज में डूबी कंपनी के लिए आए किसी रिजॉल्यूशन प्लान को यदि कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) स्वीकार कर लेती है, तो सफल बिडर को अपना ऑफर वापस लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। एनक्लैट की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि रिजॉल्यूशन प्रक्रिया के महत्व को कायम रखना जरूरी है। सफल बिडर यदि अपने ऑफर को वापस लेते हैं, तो कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (सीआईआरपी) की पूरी प्रक्रिया निरर्थक हो जाती है।

दिल्ली की एक कंपनी की याचिका को खारिज करते हुए एनक्लैट के कार्यवाहक चेयरमैन न्यायमूर्ति बीएल भट्‌ट की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह भी कहा कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी कोड (आईबीसी) में सफल रिजॉल्यूशन आवेदकों को यू-टर्न लेने की अनुमति देने का स्पष्ट प्रावधान भी नहीं है। आईबीबीआई (इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस ऑफ कॉरपोरेट पर्संस) रेगुलेशन 2016 के संशोधित प्रावधानों के तहत रिजॉल्यूशन योजना पेश करते समय आवेदकों के लिए एक परफॉर्मेंस बैंक गारंटी जमा करने की व्यवस्था इसी उद्देश्य के लिए की गई है। हालांकि हो सकता है कि यह सफल रिजॉल्यूशन आवेदकों को यू-टर्न लेने से रोकने में पूरी तरह कारगर नहीं हो।

एनक्लैट ने कुंदर केयर प्रॉडक्ट्स की याचिका खारिज की

एनक्लैट ने दिल्ली की कंपनी कुंदन केयर प्रॉडक्ट्स की याचिका को खारिज करते हुए यह बातें कहीं। एस्टनफील्ड सोलर (गुजरात) प्राइवेट लिमिटेड के लिए सफल बिडर के रूप में उभरी कुंदन केयर प्रॉडक्ट्स ने अपनी याचिका में कहा था कि सीआईआरपी का फैसले में देरी होने से उसका ऑफर अब वाणिज्यिक तौर पर व्यावहारिक नहीं रह गया है। इसलिए उसे ऑफर वापस लेने से रोका नहीं जा सकता है।

एनसीएलटी से अनुमति नहीं मिलने के बाद कुंदन केयर ने एनक्लैट में याचिका दाखिल की थी

कुंदन केयर प्रॉडक्ट्स ने पहले एनसीएलटी की दिल्ली पीठ में अपनी याचिका दाखिल की थी। एनसीएलटी ने यह कहकर 3 जुलाई को यह कहकर आदेश देने से इंकार कर दिया कि यह मुद्दा अभी सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है। इसके बाद कंपनी ने एनक्लैट में याचिका दाखिल की थी।

कोरोना संकट से बाहर निकला देश का निर्यात:सितंबर में ट्रेड डिफिसिट घटकर तीन महीने के निचले स्तर 2.91 अरब डॉलर पर आया, 6 महीने की गिरावट के बाद निर्यात 5.27% बढ़ा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Donald Trump Joe Biden Debate: Here's Latest US Election 2020 Opinion From The New York Times | पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट की अनदेखी मत कीजिए, ट्रम्प का रवैया राष्ट्र के लिए शर्मनाक है

Sun Oct 4 , 2020
Hindi News International Donald Trump Joe Biden Debate: Here’s Latest US Election 2020 Opinion From The New York Times वॉशिंगटन11 घंटे पहले मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई यह बहस कुल 6 मुद्दों पर हुई, इस दौरान कई […]