MI vs SRH IPL Live Score Today Match | Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2020 Match 15th Live Cricket Score And Latest Updates | मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, डिकॉक के बाद ईशान किशन भी पवेलियन लौटे; संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • MI Vs SRH IPL Live Score Today Match | Mumbai Indians Vs Sunrisers Hyderabad IPL 2020 Match 15th Live Cricket Score And Latest Updates

शारजाह11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई के ईशान किशन शॉट लगाते हुए।

आईपीएल के 13वें सीजन का 17वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड क्रीज पर हैं। ईशान किशन (31) को संदीप शर्मा ने आउट किया। इससे पहले संदीप शर्मा ने रोहित शर्मा को आउट किया था। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

डिकॉक और किशन के बीच 78 रन की पार्टनरशिप
क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप की। डिकॉक ने 39 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। इसके बाद किशन ने 23 बॉल पर 31 रन बनाए। उन्हें संदीप शर्मा ने आउट किया।

शारजाह में पावरप्ले में सबसे कम रन बने
मुंबई की टीम पहले 6 ओवर में सिर्फ 48 रन ही बना सकी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (6) और सूर्यकुमार यादव (18) आउट भी हुए। यह इस सीजन में शारजाह में खेली गई 7 पारियों में पावरप्ले के दौरान बनाया गया सबसे कम स्कोर है। यह पहली बार है, जब कोई टीम यहां पावरप्ले में 50 रन नहीं बना पाई है।

रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी
राहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनका 193वां मैच है। इससे पहले सुरेश रैना भी लीग में 193 मैच खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी (194) के नाम है।

मुंबई की पारी के हाइलाइट्स

ओवर रन बने बैट्समैन बॉलर
0-5 38/1 सूर्यकुमार यादव : 18 रन संदीप शर्मा : 1 विकेट
6-10 52/1 क्विंटन डिकॉक : 32 रन सिद्धार्थ कौल : 1 विकेट
11-15 57/2 क्विंटन डिकॉक : 22 रन राशिद खान : 1 विकेट

वॉर्नर के नाम भी नया कीर्तिमान
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के तौर पर डेविड वॉर्नर का यह 50वां मैच है। वॉर्नर ने पिछले मैच चोटिल हुए हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया। वहीं, खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को मैच में खेलने का मौका दिया गया है।

मुंबई-हैदराबाद में विदेशी खिलाड़ी
मुंबई में क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन और ट्रेंट बोल्ट विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और राशिद खान विदेशी खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस :
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और टी नटराजन।

मुंबई-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट हैदराबाद से ज्यादा
मुंबई ने आईपीएल में अब तक 191 मैच खेले हैं। 111 में उसे जीत मिली है, जबकि 80 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में मुंबई का सक्सेस रेट 57.85% है। वहीं, हैदराबाद ने अब तक लीग में 112 मैच खेले हैं। 60 में उसे जीत मिली है, जबकि 52 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.57% है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Advanced 2020 results will be released on Monday morning at 10 am, candidates will be able to see score card on jeeadv.ac.in, follow these 5 steps to check the result | सोमवार सुबह 10 बजे जारी होगा परीक्षा का रिजल्ट, jeeadv.ac.in पर देख सकेंगे स्कोर कार्ड, इन 5 स्टेप्स के जरिए चेक करें रिजल्ट

Sun Oct 4 , 2020
Hindi News Career JEE Advanced 2020 Results Will Be Released On Monday Morning At 10 Am, Candidates Will Be Able To See Score Card On Jeeadv.ac.in, Follow These 5 Steps To Check The Result 2 घंटे पहले कॉपी लिंक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली सोमवार, 05 अक्टूबर को ज्वाइंट […]

You May Like