- Hindi News
- Business
- Khadi India Outlet At Connaught Place Delhi Earned Above Rs 1 Crores On The Occasion Of Gandhi Jayanti
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पिछले साल दो अक्टूबर को खादी के सीपी आउट की कुल बिक्री 1.27 करोड़ रुपए रही थी
- 2 अक्टूबर को 1,633 बिल जनरेट हुए
- हर बिल औसत 6,258 रुपए का रहा
गांधी जयंती के मौके पर आम लोगों के दिलों पर खादी के असर ने कोरोनावायरस के डर को बेअसर कर दिया। पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली के कनाट प्लेस (सीपी) में स्थित खादी इंडिया आउटलेट की बिक्री 1 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गई। शुक्रवार 2 अक्टूबर को इस आउटलेट की कुल बिक्री 1,02,19,496 रुपए रही।
माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान यह बिक्री काफी अच्छी है। पिछले साल दो अक्टूबर को खादी के सीपी आउट की कुल बिक्री 1.27 करोड़ रुपए रही थी। शुक्रवार को दिनभर में 1,633 बिल जनरेट हुए। हर बिल औसत 6,258 रुपए का रहा। दो अक्टूबर को सुबह ही खादी के सीपी आउटलेट के बाहर अलग-अलग उम्र के ग्राहकों की कतार लग गई थी।
खादी उत्पादों पर 20% की विशेष वार्षिक छूट शुरू
महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाने के लिए खादी एंड विल्लेज इंडस्ट्री कमिशन (केवीआईसी) ने हर साल की तरह इस साल भी हर उत्पाद पर 20 फीसदी की विशेष वार्षिक छूट लांच की है। केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निरंतर अपील के कारण भारी बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच और खासकर युवाओं के बीच खादी की लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी हो रही है।
लॉकडाउन में भी देशभर में चालू थीं खादी की गतिविधियां
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल की बिक्री पिछले साल से कम रही, फिर भी एक दिन में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री संतोषजनक है। लॉकडाउन में जब अधिकतर गतिविधियां बंद थीं, केवीआईसी की गतिविधियां देशभर में चालू थीं। इनमें फेस मास्क, हैंड वाशं और सैनीटाइजर्स जैसे पर्सनल हाइजीन उत्पाद, फैब्रिक्स के विशाल रेंज और कुटिर उद्योग उत्पाद शामिल हैं।