Virat Kohli World Record in T20s Most Match play for a team MS Dhoni Suresh Raina News Updates | विराट कोहली ने इंग्लिश प्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ा, एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 197 टी-20 खेले; लिस्ट में धोनी चौथे और रैना 5वें नंबर पर

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी। -फाइल फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वे किसी लीग में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 197 टी-20 खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल सीजन-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उतरते ही हासिल कर ली।

कोहली ने इंग्लैंड के क्लब समरसेट के लिए 196 मैच खेलने वाले जेम्स हिल्ड्रेथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 189 मैच के साथ चौथे और सुरेश रैना 188 मैच के साथ 5वें नंबर पर काबिज हैं।

खिलाड़ी देश टीम मैच रन
विराट कोहली भारत आरसीबी 197 5926
जेम्स हिल्ड्रेथ इंग्लैंड समरसेट 196 3694
सुमित पटेल इंग्लैंड नॉटिंघमशायर 191 3602
महेंद्र सिंह धोनी भारत सीएसके 189 4398
सुरेश रैना भारत सीएसके 188 5369

आईपीएल में कोहली के सबसे ज्यादा रन
कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए 182 और चैम्पियंस लीग में 15 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5502 रन बनाए हैं। कोहली ने चैम्पियंस लीग के 15 मैच में 424 रन बनाए हैं।

चेन्नई के लिए धोनी ने सबसे ज्यादा 189 मैच खेले
धोनी ने आईपीएल में कुल 195 मैच खेले हैं। इसमें चेन्नई के लिए 165 और पुणे सुपरजॉइंट्स के लिए 30 मैच खेले हैं। धोनी ने चैम्पियंस लीग में चेन्नई के लिए 24 मुकाबले खेले हैं। इस लिहाज से उन्होंने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 189 मैच खेले हैं। वहीं रैना ने भी चेन्नई के लिए 188 मैच खेले हैं।

कोहली टी-20 फॉर्मेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
कोहली ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि भी दिल्ली के खिलाफ मैच में हासिल की। मैच में उन्होंने 43 रन बनाए। इसी के साथ कोहली ने इंटरनेशनल, घरेलू और आईपीएल समेत सभी 286 टी-20 मैच में 41.05 की औसत से 9033 रन बना लिए हैं। उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 333 टी-20 में 8818 रन बनाए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HDFC Bank’s advances rise 16%, deposits up 20% in second quarter

Tue Oct 6 , 2020
The CASA ratio stood at 40.1% as of June 30, 2020. Private lender HDFC Bank on Monday disclosed that its advances in September quarter grew 16% and deposits rose at 20% year-on-year. Similarly current account savings account (CASA) ratio of bank grew 270 basis points year-on-year to 42% during the […]

You May Like