Virat Kohli Shreyas Iyer | Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals IPL 2020 Update | RCB Captain On Marcus Stoinis Catch Dropped By Yuzvendra Chahal | दिल्ली से हार के बाद कोहली बोले- आसान कैच छोड़ना भारी पड़ा, प्रोफेश्नल अप्रोच अपनानी होगी; श्रेयस अय्यर ने कहा- युवाओं ने शानदार खेल दिखाया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli Shreyas Iyer | Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals IPL 2020 Update | RCB Captain On Marcus Stoinis Catch Dropped By Yuzvendra Chahal

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार रात दुबई में टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली। यह मैच दिल्ली ने 59 रन से जीता।

  • युजवेंद्र चहल ने 30 रन पर मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ा, बाद में वे मैच निकाल ले गए
  • कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लोकेश राहुल के दो कैच छोड़े थे, बाद में राहुल ने शतक लगाया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली आईपीएल-13 में अपनी टीम की खराब फील्डिंग से नाखुश हैं। सोमवार रात दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 59 रन से बड़ी शिकस्त दी। कोहली ने मैच के बाद कहा- साथ तौर पर हमारी हार की वजह खराब फील्डिंग और खराब कैचिंग है। इस स्तर की क्रिकेट में आपको प्रोफेशनल अप्रोच रखने की जरूरत है। वहीं, जीत से खुश नजर आ रहे दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- युवाओं को जो काम दिया गया है, वे उसे बेहतर तरीके से कर रहे हैं।

स्टोइनिस की पारी भारी पड़ी
दिल्ली से हार के बाद विराट कोहली मायूस और खफा नजर आए। आईपीएल में 59 रन से हार बड़ी हार कही जा सकती है। विराट ने हार का ठीकरा खराब फील्डिंग और कैचिंग पर फोड़ा। मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली के लिए 26 गेंद पर 53 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। जब वे 30 रन पर थे, युजवेंद्र चहल ने उनका कैच गिराया। दिल्ली ने 196 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि, खुद कोहली भी अच्छी फील्डिंग नहीं कर पा रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने दो कैच गिराए थे। बाद में राहुल ने शतक लगाया था।

कोहली ने क्या कहा
मैच के बाद कोहली ने कहा- मैच में हमें कई मौके मिले। ये मैच का रुख बदल सकते थे। और ऐसा भी नहीं है कि हमने मुश्किल कैच छोड़े हों। कुछ बेहद आसान थे, सीधे हाथ में आए चांस थे। लेकिन, हमने ये कैच भी गिरा दिए। जाहिर है, इसके बाद जीतना मुश्किल होता है। हमने अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन, बाद में स्टोइनिस ने पासा पलट दिया। उन्हें एक जीवनदान मिला और इसके बाद वे मैच को हमसे बहुत दूर ले गए।

शॉ और धवन की बेहतरीन शुरुआत
दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने बेहतरीन शुरुआत की। 68 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। हालांकि, इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा। लेकिन, खराब कैचिंग ने खेल बिगाड़ दिया। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के प्रदर्शन को बेहतर बताया। कहा- हमने बेखौफ होकर खेलने का फैसला किया था। मेरी टीम में कई युवा और टैलेंटेड प्लेयर्स हैं। हमने अपने प्लान को सही तरीके से लागू किया। हम जीत का यह सिलसिला जारी रखेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Festive season spend may dip by 33% this year; property, auto to bear the brunt | इस त्योहारी सीजन उपभोक्ता खर्च में 33% गिरावट की संभावना, प्रॉपर्टी और ऑटो पर पड़ेगी सबसे ज्यादा मार

Tue Oct 6 , 2020
Hindi News Business Festive Season Spend May Dip By 33% This Year; Property, Auto To Bear The Brunt नई दिल्ली41 मिनट पहले कॉपी लिंक 2020 में त्योहारों पर 61% उपभोक्ताओं ने खर्च करने की बात कही 44% उपभोक्ता खरीदारी पर सिर्फ 1 से 10 हजार रुपए तक खर्च करेंगे कोविड-19 […]

You May Like